दिल्ली के रोहिणी इलाके में कुछ दिनों पहले हुए एक ब्लास्ट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. कहा जा रहा है कि यह ब्लास्ट जलती हुई सिगेरट से हुआ था जो किसी ज्वलनशील पदार्थ के संपर्क में आ गई थी. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है.
कुत्ते के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकला था शख्स
पुलिस के सूत्रों के मुताबिक रोहिणी का रहने वाला एक शख्स ब्लास्ट वाले दिन अपने कुत्ते के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकला था. उस दौरान वो CRPF स्कूल की दीवार के पास सिगरेट पी रहा था. जैसे ही उसकी सिगरेट खत्म हुई वो उसे दीवार के पास फेंक कर निकल गया.
सीसीटीवी में वो शख्स सिगरेट बुझाता हुआ नजर नहीं आया है. उसके जाने के थोड़ी देर बाद धमाका हो गया. दरअसल सूत्रों की माने तो वहां एक बोरे में कुछ व्हाइट पाउडर/केमिकल पड़ा था और ऐसी आशंका जताई जा रही है कि सिगरेट के कारण उसमें आग लगी, जिससे धमाका हो गया.
फॉरेंसिक रिपोर्ट से होगी पुष्टि
हालांकि पुख्ता तौर पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता. अभी FSL की रिपोर्ट आना बाकी है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक फॉरेंसिक रिपोर्ट में जब डिटेल मिलेगी तब सारी चीजें साफ होंगी कि धमाका कैसे हुआ और वह पदार्थ क्या था.
अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि आखिरकार वो पाउडर किसने वहां रखा था और वो क्या केमिकल था. उसकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है. पुलिस की एक टीम इसी ब्लास्ट की जांच के लिए जम्मू-कश्मीर में मौजूद है.
पिछले महीने हुआ था ब्लास्ट
बता दें कि पिछले महीने अक्टूबर में सुबह साढ़े सात बजे के करीब दिल्ली के रोहिणी स्थित प्रशांत विहार में ब्लास्ट की आवाज सुनाई दी थी. इससे इलाके में दहशत फैल गई थी. इसके लगभग 20 मिनट बाद ही जैसे-जैसे एरिया में बड़ी-बड़ी जांच एजेंसियों का पहुंचना शुरू हुआ तो फिर इस मामले ने और भी चिंता बढ़ा दी. हालांकि अभी तक ये सामने नहीं आया है कि ब्लास्ट कैसे हुआ? क्यों हुआ? किसने किया? मकसद क्या था?
2 किमी दूर तक सुनाई दी ब्लास्ट की आवाज
धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज दो किलोमीटर दूर तक सुनाई दी थी, लेकिन इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. घटनास्थल से 'व्हाइट पाउडर' बरामद किया गया है, और जांच के लिए पहुंची जांच एजेंसियों ने इस धमाके को 'मिस्टीरियस ब्लास्ट' यानी 'रहस्यमयी धमाका' करार दिया है. जांच एजेंसियों ने धमाके को इसलिए 'मिस्टीरियस ब्लास्ट' कहा है, क्योंकि मौके से किसी तरह का टाइमर, डेटोनेटर या कोई मेटल या फिर कोई इनेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं मिला है. अब सवाल ये है कि फिर विस्फोटक में ऐसा क्या ट्रिगर हुआ कि जोरदार धमाका हुआ? इसकी जांच की जा रही है.
हिमांशु मिश्रा