तमिलनाडु के तिरुवोत्तियुर में सन्नथी स्ट्रीट पर मंगलवार की रात एक 50 साल की महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई. वहीं इस हमले में उसके पति के हाथ पर गंभीर चोटें आई हैं.
महिला की मौत, पति घायल
दरअसल, 50 साल की गौरी और उनके पति मारी सड़क किनारे सब्जी बेचते हैं. मंगलवार रात जब वे सब्जियां बेच रहे थे तभी एक आदमी उनके पास आया और गौरी को चाकू से बेरहमी से मारना शुरू कर दिया. जैसे ही उसके पति ने उसे बचाने का प्रयास किया, उस व्यक्ति ने मारी पर भी हमला कर दिया जिससे उसके दोनों हाथों पर चोटें आईं.
जैसे ही अपराधी ने भागने की कोशिश की, आसपास मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया. आनन फानन में एम्बुलेंस को बुलाया गया लेकिन खून से लथपथ गौरी की मौके पर ही मौत हो गई थी. उसके पति मारी को स्टेनली सरकारी अस्पताल ले जाया गया.
महिला ने चप्पर से मारा था
अपराधी की पहचान 52 साल के सेकर के रूप में हुई जो रिक्शा चलाता है. प्रारंभिक जांच में दावा किया गया है कि सेकर को कथित तौर पर उस जोड़े पर उस जगह पर पेशाब करने का संदेह था जहां पर वह सोता है और 10 दिन पहले इस बात पर उसका उनके साथ झगड़ा भी हुआ था. तब गौरी ने कथित तौर पर अपनी चप्पल से उसके गाल पर मारा था, जिसके कारण सेकर ने चिढ़ा हुआ था. मामले में आगे की जांच जारी है.
मामूली बात पर बेटे ने ले ली मां की जान
मामूली बात पर किसी की हत्या का ये कोई पहला मामला नहीं है. पहले भी ऐसे मामले सामने आते रहे हैं. हाल में यूपी के सोनभद्र में एक कलयुगी बेटे ने मामूली बात पर अपनी ही मां को जिंदा जला दिया. दरअसल, हत्या का आरोपी बेटा मां के द्वारा बकरियों को बेच देने से नाराज था. पहले उसने मां से झगड़ा किया और किसी औजार से उस पर हमला कर दिया. जब महिला बेहोश हो गई तो उसे कपड़ों के बीच रखकर उसने जिंदा जला दिया.
aajtak.in