Republic Day, 26 Janaury 2024 Live Updates: आज देश 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस मौके पर मुख्य कार्यक्रम दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित हुआ. इस समारोह में मुख्य अतिथि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों रहे. कड़ाके की ठंड और कोहरे के बीच कर्तव्य पथ पर लोगों में गणतंत्र दिवस परेड को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया. इस बार गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम कई मायनों में खास रहा. पहली बार परेड की शुरुआत मिलिट्री बैंड की बजाय शंख नगाड़े की ध्वनि से हुई. 'विकसित भारत' और 'भारत-लोकतंत्र की मातृका'- दोनों विषयों पर आधारित इस वर्ष की परेड में लगभग 13,000 विशेष अतिथियों ने भाग ली. पूरा कार्यक्रम 90 मिनट से अधिक समय तक चला. गणतंत्र दिवस परेड की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कर्तव्य पथ और उसके आसपास 14,000 कर्मी तैनात रहे. यहां जानिए गणतंत्र दिवस समारोह के हर अपडेट-
राष्ट्रगान के साथ कर्तव्य पथ पर आयोजित मुख्य समारोह का समापन हो गया है. इससे पहले फ्लाई पास्ट की अंतिम फॉर्मेशन राफेल विमान के साथ विजय फॉर्मेशन के शो स्टॉपर करतब के साथ संपन्न हुआ.इसके बाद सशस्त्र सेनाओं के सुप्रीम कमांडर और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति भवन ले जाने के लिए अंगरक्षक पहुंच गए.
कर्तव्य पथ पर वायुसेना का फ्लाई पास्ट भी देखने को मिला है. जमीन में हजारों फीट की ऊंचाई पर स्वदेशी निर्मित तेजस के बाद राफेल ने उड़ान भरी. वायुसेना के बेड़े में 29 लड़ाकू विमान, सात परिवहन विमान, 9 हेलीकॉप्टर और एक हेरिटेज विमान शामिल हो रहे हैं. पहली बार स्वदेश निर्मित तेजस विमान ने चार विमानों के समूह में उड़ान भरी है. मिग 29, अपाचे, प्रचंड, डकोटा, राफेल, आईएल 38, सुखोई 30, तेजस, 6 जगुआर अमृत फार्मेशन, 3 सुखोई त्रिशूल व 1 राफेल वर्टिकल चार्ली फार्मेशन आसमान में करतब दिखा रहे हैं.
सीआरपीएफ, बीएसएफ और एसएसबी की महिला कर्मियों ने मोटरसाइकिल पर प्रदर्शन किया. इस दौरान साहसिक करतब दिखाकर देश की नारी शक्ति का प्रदर्शन किया. इसमें 260 से ज्यादा महिलाएं चंद्रयान, सर्वत्र सुरक्षा, अभिवादन और योग से सिद्धि समेत विभिन्न बनावटों के माध्यम से अपनी बहादुरी, वीरता और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन कर रही हैं.
लद्दाख की झांकी भी परेड का हिस्सा बनी है. यह 'विकसित भारत: लद्दाख की यात्रा में रोजगार के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाना' विषय पर आधारित है. भारतीय महिला आइस हॉकी टीम में विशेष रूप से लद्दाखी खिलाड़ी शामिल हैं जो सशक्तिकरण का प्रतीक है. झांकी में इस उपलब्धि को दर्शाया गया है और लड़कियों को बर्फ के बीच आइस हॉकी खेलते हुए दिखाया गया है.
परेड में गुजरात की झांकी ने भी हिस्सा लिया है. इस झांकी की थीम है- 'धोर्डो. ये गुजरात के पर्यटन विकास का वैश्विक प्रतीक' है.
कर्तव्य पथ पर परेड में झारखंड की झांकी शामिल हुई. ये झांकी दर्शकों को तसर रेशम की समृद्ध विरासत से रूबरू करा रही है. झांकी में तसर रेशम के उत्पादन में आदिवासी महिलाओं के काम को प्रदर्शित किया जा रहा है.
भारत के चुनाव आयोग की झांकी भी परेड का हिस्सा बनी है. इसमें वोट देने के लिए प्रोत्साहित करने का संदेश दिया गया है. केंद्रीय लोक निर्माण विभाग की झांकी में सेंट्रल विस्ट्रा की थीम देखने को मिली. इसमें संसद का पूरे हिस्से को प्रदर्शित किया गया था. संस्कृति मंत्रालय की झांकी में बौद्ध, जैन संतों के संवाद को थीम में शामिल किया गया है. देखिए राजस्थान की झांकी...
उत्तर प्रदेश की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही. यह झांकी भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या पर केंद्रित रही. झांकी के चारों ओर की झालर दीपोत्सव को चित्रित करती है जो कि भगवान राम के अयोध्या आगमन के उपल्क्ष्य में राज्य सरका द्वारा शुरू किया गया प्रकाश उत्सव है.
मार्चिंग दस्तों के बाद कर्तव्य पथ से विभिन्न राज्यों की झांकियां निकली. सबसे पहले अरुणाचल प्रदेश की झांकी निकली जो विकसित भारत पर केंद्रित है.इसके बाद हरियाणा और फिर मणिपुर की झांकी 'थंबल गी लांग्ला- लोटस थ्रैड्स' निकली. मणिपुर के बाद आत्मनिर्भर पर आधारित मध्य प्रदेश की झांकी निकली. इसके बाद ओडिशा, छत्तीगढ़ और राजस्थान की झांकियां दिखाई दीं.
कर्तव्य पथ पर प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेता गुजरे. इन बच्चों को बहादुरी, कला एवं संस्कृति, नवाचार, विज्ञान, समाज सेवा, खेलकूद के क्षेत्र में असाधारण क्षमताओं व उत्कृष्ठ उपलब्धि वाले बच्चों को सम्मान के रूप में प्रदान किया जाता है.
राष्ट्रीय कैडेड कोर (एनसीसी) छात्राओं की पहली मार्चिंग टुकटी में 148 युवा छात्राएं शामिल हुईं.इसके बैंड का प्रतिनिधित्व भी छात्राओं ने किया.इसके बाद राष्ट्रीय सेवा योजना का मार्चिंग दस्ता कर्तव्य पथ से गुजरा जिसमें 200 महिला स्वंयसेवी शामिल हैं.
सीमा सुरक्षा बल के ऊंटों के दस्ते की कमान डिप्टी कमांडेंट मनोहर सिंह खीची ने की. बीएएसएफ के शाही ऊंट राजस्थान और गुजरात सीमा पर कुख्यात तस्करों और चरमपंथियों का सफलतापूर्वक पता लगाने में सहायक रहे हैं. भारत में जी20 सम्मेलन के दौरान विदेशी प्रतिनिधियों द्वारा भी बीएसएफ ऊंट दल के प्रदर्शन की सराहना की गई थी.
सशस्त्र सीमा बल के मार्चिंग दस्ते की अगुवाई डिप्टी कमांडेंट नैंसी सिंगला ने किया जिसमें 03 सब इंस्पेक्टर और 144 अन्य सेनानी मौजूद रहे. इस बल का आदर्श वाक्य 'सेवा, सुरक्षा और भाईचारा' है. इसके बाद दिल्ली पुलिस का महिला बैंड का दस्ता कर्तव्य पथ से होकर गुजरा जिसका नेतृत्व सब इंस्पेक्टर रुयंगुनुओ केन्से ने किया.
भारतीय नौसेना की झांकी में दो अहम औऱ समसामयकि विषयों को दर्शाया गया है. बाद में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षाबल का महिला बैंड अमर सेनानी की जोशील धुन बजाते हुए नजर आया.
बॉम्ब सैपर्स, बॉम्बे इंजीनियर ग्रुप एंड सेंटर का टुकड़ी की अगुवाई 115 इंजीनियर रेजिमेंट की मेजर दिव्या त्यागी ने किया. पिछले दो दशकों में बॉम्बे सैपर्स ने भारतीय सेना के इतिहास में अपने लिए एक स्पेशल स्थान बनाया है. कुछ देर बाद ही नौसेना का ब्रास बैंड और नौसेना के मार्चिंग दस्ते ने कर्तव्य पथ पर दस्तक दी.
राजपूताना राइफल्स का नेतृत्व लेफ्टिनेंट संयम चौधरी ने किया. इस राइफल्स का आदर्श वाक्य 'वीर भोग्य वसुंधरा' है जबकि युद्ध घोष 'राजा रामचंद्र की जय है.' इसके बाद जम्मू-कश्मीर लाइ रेजिमेंटल सेंटर 01 सिग्नल ट्रेनिंग सेंटर और आर्टिलरी सेंटर, हैदराबाद का संयुक्त बैंड दस्ता कर्णप्रिय धुनें बजाते हुए नजर आए.
कर्तव्य पथ पर मद्रास रेजिमेंट के वीर थंबिज नजर आए. इस दस्ते का नेतृत्व कैप्टन यश डाडल ने किया.इसके बाद गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर, गोरखा ट्रेनिंग सेंटर और गोरखा ट्रेनिंग सेंटर का संयुक्त बैंड दस्ता कर्तव्य पथ से गुजरा.
मैकेनाइज्ड कॉलमों में 9 रैपिड इंजीनियर रेजिमेंट के कैप्टन सुमन सिंह के नेतृत्व में कोर ऑफ इंजीनियर्स के सर्वत्र मोबाइल ब्रिजिंग सिस्टम का दस्ता कर्तव्य पथ से गुजरा.इसके बाद अगली टुकड़ी मोबाइल ड्रोन जैमर सिस्टम और सिग्नल कोर के एडवांस रेडियो फ्रीक्वेंसी मानिटरिंग की रही. इसके बाद 3 इलेक्ट्रॉनिंक वारफेयर बटालियन का एडवांस रेडियो फ्रीक्वेंसी मॉनिटरिंग सिस्टम की टुकड़ी ने कर्तव्य पथ की शान बढ़ाई.
कर्तव्य पथ पर टी90 भीष्म टैंक उतरे. जो तीसरी पीढ़ी के मुख्य युद्धक टैंक हैं और 125 मिमी स्मूथ बोर गन से लैस हैं. यह टैक चार प्रकार के गोला बारूद दाग सकता है और 5 हजार मीटर की दूरी तक बंदूक से मिसाइल दागने की भी क्षमता रखता है.
शंख, ढोल और मृदंग के साथ कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस की परेड शुरू हो गई है. हेलिकॉप्टर द्वारा पुष्प वर्षा कर परेड का स्वागत किया गया. परेड कमांडर जनरल भवनीश कुमार हैं जबकि उप कमांडर मेजर जनरल सुमित मेहता हैं.
राष्ट्रपति मुर्मु चीफ गेस्ट मैक्रों के साथ समारोह स्थल पर पहुंची जहां पीएम मोदी ने उनका स्वागत किया. राष्ट्रपति की बग्गी के दाहिने और रेजीमेंट के कमांडेडंट कर्नल अमित बेरवाल अपने घोड़े ग्लोरियस पर थे. वहीं बाईं ओर अपने घोड़े सुल्तान पर रेजीमेंट के सेकेंड-इन-कमान लेफ्टिनेंट कर्नल रमाकांत यादव थे. राष्ट्रपति की बग्घी की अगुवाई अपने घोड़े अर्जुन पर रिसालदार सुंदर सिंह तंवर ने किया.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ विशेष बग्गी में सवार होकर गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति भवन से रवाना हो गई हैं. समारोह स्थल पर प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और मुख्य अतिथि का स्वागत करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंच गए जहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनकी अगवानी की. इस मौके पर पीएम ने वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'सभी देशवासियों को 75वें गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ. आइए हम सब मिलकर अपने संविधान की रक्षा की शपथ लें और अपने महान लोकतंत्र को और मज़बूत बनाएं.'
परेड में डीआरडीओ की विकसित कई महत्वपूर्ण प्रणालियों/प्रौद्योगिकियों का प्रदर्शन किया जाएगा।'आत्म-निर्भरता'के प्रवर्तक के रूप में, रक्षा अनुसंधान के मुख्य क्षेत्रों में डीआरडीओ की महिला वैज्ञानिकों का बहुमूल्य योगदान महत्वपूर्ण रहा है. डीआरडीओ की झांकी 'भूमि, वायु, समुद्र, साइबर और अंतरिक्ष जैसे सभी 5 आयामों में रक्षा कवच प्रदान करके राष्ट्र की रक्षा करने में महिला शक्ति'विषय पर आधारित है.
राजधानी दिल्ली में घना कोहरा छाया हुआ है और कड़ाके की ठंड पड़ रही है लेकिन इन सबके बावजूद भी लोगों का जोश कम नहीं है. सुबह-सुबह आकर कर्तव्य पथ पर पहुंच गए हैं और बड़ी संख्या में यहां लोगों की मौजूदगी देखी जा रही है. कुछ ही देर में प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम में पहुंचेंगे.
परेड का एक और मुख्य आकर्षण' राष्ट्र निर्माण: पहले भी, अब भी, आगे भी और हमेशा' थीम पर दिग्गजों की झांकी होगी. इसमें देश की सेवा में पूर्व सैनिकों की बहादुरी और बलिदान को प्रदर्शित किया जाएगा.
गणतंत्र दिवस के मौके पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर मे संघ मुख्यालय पर ध्वजारोहण किया. इस मौके पर संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'संविधान का पालन करना महत्वपूर्ण है. यह प्रजा का राज्य है. संविधान को सुरक्षित रखना सरकार और संसद का काम है... हम हर क्षेत्र मे हम आगे बढ रहे हैं. हमारे देश ने सारी विविधताओं को स्वीकार किया है. हम लोगों में समर्पण का भाव जरुरी है.'
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भाजपा मुख्यालय में तिरंगा फहराया. अपने संदेश में उन्होंने कहा, '75वें गणतंत्र दिवस' की समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. आज इस अवसर पर हमारे समस्त स्वतंत्रता सेनानियों, वीर जवानों व संविधान निर्माताओं को नमन करता हूँ जिन्होंने राष्ट्र की सम्प्रभुता, अखंडता व एकता के लिए सर्वस्व अर्पित कर दिए. आइए, हम सभी मिलकर आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी के सक्षम, आत्मनिर्भर और विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में अपना योगदान दें.'
75वें गणतंत्र दिवस समारोह के लिए पूरी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और शहर भर में 70,000 से अधिक कर्मी तैनात किये गये हैं. पुलिस ने यातायात व्यवस्था पर एक एडवाइजरी जारी की गई है. वाहनों की सुचारू आवाजाही के लिए विशेष रूप से मध्य दिल्ली में प्रतिबंध लगाए गए हैं. कर्तव्य पथ पर और उसके आसपास 14,000 कर्मियों को तैनात किया गया है, इस साल की परेड देखने के लिए कर्तव्य पथ पर लगभग 77,000 आमंत्रित लोगों की उम्मीद है.
भारतीय नौसेना दल में 144 पुरुष और महिला अग्निवीर शामिल होंगे, जिनका नेतृत्व दल कमांडर के रूप में लेफ्टिनेंट प्रज्वल एम और प्लाटून कमांडर के रूप में लेफ्टिनेंट मुदिता गोयल, लेफ्टिनेंट शरवानी सुप्रिया और लेफ्टिनेंट देविका एच करेंगी. इसके बाद नौसेना की झांकी होगी,जिसमें 'नारी शक्ति' और 'स्वदेशीकरण के माध्यम से महासागरों में समुद्री शक्ति' विषयों को दर्शाया जाएगा. झांकी के पहले भाग में भारतीय नौसेना की सभी भूमिकाओं और सभी रैंकों में महिलाओं को दर्शाया गया है, जबकि दूसरे भाग में पहले स्वदेशी कैरियर बैटल ग्रुप को दर्शाया गया है, जिसमें विमान वाहक विक्रांत, उसके अत्यधिक सक्षम एस्कॉर्ट जहाज दिल्ली, कोलकाता और हल्के लड़ाकू विमान शिवालिकऔर उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर, कलवरी श्रेणी पनडुब्बी और जीसैट-7, रुक्मणी उपग्रह शामिल हैं.
पीएम मोदी ने गणतंत्र दिवस के मौके पर देशवासियों को बधाई दी है. एक्स पर लिखे अपने संदेश में पीएम मोदी ने कहा, 'देश के अपने समस्त परिवारजनों को गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। जय हिंद!'
इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस ने एक्स के जरिए एक वीडियो शेयर कर देवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. इस वीडियो में आईटीबीपी के जवान भारी बर्फबारी के बीच तिरंगा हाथ में लेकर सलामी देते हुए नजर आ रहे हैं.
कर्तव्य पथ फ्रांसीसी सशस्त्र बलों के संयुक्त बैंड और मार्चिंग दल के मार्च पास्ट का गवाह बनेगा 30 सदस्यीय बैंड दल का नेतृत्व कैप्टन खुरदा करेंगे. इसके बाद 90 सदस्यीय मार्चिंग दल होगा, जिसका नेतृत्व कैप्टन नोएल करेंगे. एक मल्टी-रोल टैंकर परिवहन विमान और फ्रांसीसी वायु तथा अंतरिक्ष बल के दो राफेल लड़ाकू विमान सलामी मंच से आगे बढ़ते समय टुकड़ियों के ऊपर उड़ान भरेंगे.
परंपरा के अनुसार, कर्तव्य पथ पर आयोजित कार्यक्रम में सबसे पहले राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा. इसके बाद राष्ट्रगान गाया जाएगा और स्वदेशी बंदूक प्रणाली 105-एमएम इंडियन फील्ड गन के साथ 21 तोपों की सलामी दी जाएगी. फिर 105 हेलीकॉप्टर यूनिट के चार एमआई-17 IV हेलीकॉप्टर कर्तव्य पथ पर उपस्थित दर्शकों पर फूलों की वर्षा करेंगे. इसके बाद नारी शक्ति का प्रतीक 'आवाहन'बैंड का प्रदर्शन होगा, जिसमें 100 से अधिक महिला कलाकार विभिन्न प्रकार के ताल वाद्ययंत्र बजाते हुए शामिल होंगी.
गणतंत्र दिवस परेड सुबह 10.30 बजे शुरू होगी और लगभग 90 मिनट की अवधि तक चलेगी. यह गणतंत्र दिवस समारोह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पहुंचने के साथ शुरू होगा, जहां वह पुष्पांजलि अर्पित करके शहीद नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने में राष्ट्र का नेतृत्व करेंगे. इसके बाद, प्रधानमंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्ति परेड देखने के लिए कर्तव्य पथ पर सलामी मंच पर जाएंगे.
'विकसित भारत'और'भारत-लोकतंत्र की मातृका'- दोनों विषयों पर आधारित इस वर्ष की परेड में लगभग 13,000 विशेष अतिथि भाग लेंगे. यह एक ऐसी पहल है जिसमें समाज के सभी वर्ग के लोगों को इस राष्ट्रीय त्योहार में शामिल होकर उत्सव मनाने और जनभागीदारी को प्रोत्साहित करने का अवसर मिलेगा.
Google Doodle: भारत के 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर गूगल ने विशेष Doodle तैयार किया है. इस डूडल में तीन अलग-अलग स्क्रीन्स पर परेड को दिखाया गया है जिसमें एक काले और सफेद टेलीविजन सेट से लेकर एक रंगीन टीवी और एक मोबाइल फोन तक दिख रहा है. डूडल में गणतंत्र दिवस परेड का चित्रित किया गया है.