खास होगा 2024 का गणतंत्र दिवस, कर्तव्य पथ पर परेड से झांकी तक दिखेगी केवल नारी शक्ति

साल 2024 का गणतंत्र दिवस खास होने वाला है. रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, अगले साल 2024 में कर्तव्य पथ पर परेड के दौरान प्रतियोगियों (मार्चिंग और बैंड), झांकी और प्रदर्शन सहित सभी कार्यक्रमों में महिलाओं की भागीदारी होगी. नारी शक्ति' आगे बढ़कर हर क्षेत्र में नेतृत्व कर रही हैं. 2024 का गणतंत्र दिवस इसी दिशा में सार्थक पहल के तौर पर सामने आएगा.

Advertisement
गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होंगी केवल महिलाएं (फाइल फोटो) गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होंगी केवल महिलाएं (फाइल फोटो)

मंजीत नेगी

  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2023,
  • अपडेटेड 7:09 AM IST

सैन्य क्षेत्रों के साथ अन्य क्षेत्रों में भी महिलाओं की भागीदारी को और उच्च स्तर पर उठाने के लिए मोदी सरकार कई कदम उठा रही है. बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और नारी सशक्तीकरण को और उभारकर सामने लाने के लिए सरकार साल 2024 के गणतंत्र दिवस समारोह को महिलाओं के लिए खास बनाने वाली है. सरकार अगले साल गणतंत्र दिवस परेड का आयोजन करने जा रही है, जिसमें केवल महिलाएं ही कर्तव्य पथ पर सभी गतिविधियों में भाग लेती नजर आएंगी. ऐसा पहली बार होगा कि इस गणतंत्र दिवस की परेड, मार्च पास्ट, झांकी और प्रदर्शनों में केवल महिलाएं दिखेंगी. इस बाबत रक्षा सूत्रों ने इंडिया टुडे को जानकारी दी है.

Advertisement

रक्षा मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना
रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी एक अधिसूचना के मुताबिक, यह कहा गया है कि, बड़े स्तर पर विचार-विमर्श के बाद यह फैसला लिया गया है कि गणतंत्र दिवस 2024 में कर्तव्य पथ पर परेड के दौरान प्रतियोगियों (मार्चिंग और बैंड), झांकी और प्रदर्शन सहित सभी कार्यक्रमों में महिलाओं की भागीदारी होगी.". रक्षा मंत्रालय ने इस मामले पर गृह मंत्रालय, संस्कृति और शहरी विकास सहित अन्य मंत्रालयों को भी सूचित कर दिया है.

लड़ाकू भूमिकाओं में भी हुई महिलाओं की तैनाती
हाल के वर्षों में, रक्षा बलों और अर्धसैनिक टुकड़ियों की सभी संभावित भूमिकाओं में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप महिला आकस्मिक कमांडरों और डिप्टी कमांडरों को चुना गया है. इसी के साथ  लड़ाकू भूमिकाओं में भी महिलाओं की तैनाती पहली बार की गई है.

Advertisement

महिलाओं के खोली गई है आर्टिलरी रेजिमेंट
सरकार के इसी प्रयासों के कारण महिलाएं भारतीय वायु सेना में फाइटर पायलट भी बन पा रही हैं और जवानों के रूप में सेना में भी शामिल हुई हैं. हाल ही में सेना ने महिला अधिकारियों के लिए आर्टिलरी की रेजीमेंट भी खोली है. पीएम मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम "मन की बात" के 99वें संस्करण में संबोधित करते हुए,कहा था कि भारतीय महिलाएं और उनका सशक्तिकरण भारत के विकास को आगे बढ़ाने में बड़ी भूमिका निभा रहा है. उन्होंने कहा कि 'नारी शक्ति' आगे बढ़कर हर क्षेत्र में नेतृत्व कर रही हैं. 2024 का गणतंत्र दिवस इसी दिशा में सार्थक पहल के तौर पर सामने आएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement