चीन को लेकर राहुल के बयान पर रविशंकर का जबाव, बोले- अपने नाना के समय की हार को समझ लें

भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि चीन के मामले में राहुल गांधी अपने नाना के समय की हार को समझ लें. प्रसाद ने राहुल की विदेश नीति की समझ पर भी सवाल उठाए। साथ ही उन्होंने राहुल गांधी के सेना पर बार- बार सवाल उठाने पर भी कड़ी प्रतिक्रिया दी.

Advertisement
रविशंकर प्रसाद रविशंकर प्रसाद

सुजीत झा

  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:52 PM IST

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के चीन से जोड़कर दिए उसपर बवाल मचा हुआ है. भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि चीन के मामले में राहुल गांधी अपने नाना के समय की हार को समझ लें. प्रसाद ने राहुल की विदेश नीति की समझ पर भी सवाल उठाए। साथ ही उन्होंने राहुल गांधी के सेना पर बार- बार सवाल उठाने पर भी कड़ी प्रतिक्रिया दी.

Advertisement

क्या कहा था राहुल ने? 

दरअसल, कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे होने पर राहुल ने जयपुर में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि केंद्र सरकार चीन मुद्दे को नजरअंदाज कर रहा है. यहां तवांग मुद्दे को छिपाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने आगे आरोप लगाया कि भारत सरकार सोई हुई है और चीन ने युद्ध की तैयारी कर ली है.

राहुल ने कहा हिंदुस्तान की सरकार रणनीतिक रूप से काम नहीं करती है, इवेंट बेस काम करती है. जहां जिओ पॉलिटिक्स की बात आती है, वहां इवेंट काम नहीं आते, वहां ताकत काम आती है. राहुल गांधी ने आगे कहा कि चीन ने 2 हजार स्क्वायर किलोमीटर जमीन पर कब्जा कर लिया है लेकिन चीन पर कोई सवाल नहीं पूछ रहा है. हिंदुस्तान के 20 जवानों को शहीद किया. वे हमारे जवानों को अरुणाचल प्रदेश में पीट रहे हैं. 

Advertisement

गौरतलब है कि अरुणाचल प्रदेश में चीन की सेना ने पिछले दिनों घुसपैठ की कोशिश की थी जिसे भारतीय जवानों ने विफल कर दिया था. इस दौरान दोनों देशों के सैनिकों के बीच झड़प भी हुई थी. इस घटना को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है. विपक्षी दल संसद में चर्चा की मांग कर रहे हैं तो वहीं सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता विपक्षी दलों के खिलाफ आक्रामक रुख अपना लिया है.

वहीं रविशंकर प्रसाद ने जहरीली शराब कांड में नीतीश कुमार की अभद्र भाषा पर टिप्पणी करते हुए कहा कि ये 17 वर्षों से जो व्यक्ति मुख्यमंत्री हो उसकी भाषा हो सकती है? उन्होंने मुआवजे की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि एक्सीडेंट में मुआवजा मिलता ही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement