रामजीलाल सुमन पर हमले के विरोध में सपा का प्रदेशव्यापी आंदोलन, 1 मई को हर जिले में होगा प्रदर्शन

समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन पर हुए हमले को लेकर समाजवादी पार्टी पूरे प्रदेश में जिला मुख्यालय पर 1 मई को प्रदर्शन करेगी, और राष्ट्रपति के नाम से ज्ञापन सौंपेगी. बीते दिनों सपा सांसद बुलंदशहर जा रहे थे, जब करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने उनके काफिले पर हाईवे पर हमला किया था.

Advertisement
एमपी रामजीलाल सुमन के काफिले को बनाया गया था निशाना एमपी रामजीलाल सुमन के काफिले को बनाया गया था निशाना

समर्थ श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 29 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST

समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर शनिवार को कथित तौर पर करणी सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा हमला किया गया था. घटना के दौरान सांसद का काफिला अलीगढ़ से गुजर रहा था, जब प्रदर्शनकारियों ने उन पर टायर और पत्थर फेंका था. अब समाजवादी पार्टी ने राज्यभर में जिला मुख्यालयों पर विरोध-प्रदर्शन का ऐलान किया है. सपा कार्यकर्ता 1 मई को सड़क पर उतरेंगे और हमले का विरोध करेंगे.

Advertisement

हालिया हमला, सांसद रामजीलाल सुमन के संसद में दिए गए बयानों की वजह से किया गया था, जिसमें उन्होंने 16वीं सदी के राजपूत राजा राणा सांगा के बारे में टिप्पणी करते हुए उन्हें "गद्दार" बताया था. उनका यह बयान तब आया जब उन्होंने राणा सांगा पर बाबर की मदद से इब्राहीम लोधी को हराने के लिए सहयोग मांगने का आरोप लगाया.

यह भी पढ़ें: करणी सेना ने दिखाए काले झंडे, गाड़ी पर फेंके टायर... अलीगढ़ में SP सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर हमला

राजपूत समुदाय, बीजेपी नेताओं और हिंदू संगठनों ने उनके इस बयान की आलोचना की. करणी सेना ने इसे राजपूत स्वाभिमान और हिंदू भावनाओं का अनादर बताते हुए कड़ी नाराजगी जताई है.

सांसद के काफिले पर टायर, पत्थर फेंके गए थे

सांसद पर अलीगढ़ में हाईवे पर हुए हमले का वीडियो भी सामने आया था, जिसमें देखा गया था कि कि प्रदर्शनकारी काले रूमाल लहरा रहे थे और टायर और पत्थर फेंकते हुए "मुर्दाबाद", "वंदे मातरम", "जय भवानी" और "जय राजपूताना" जैसे नारे लगा रहे थे. इस वजह से बताया गया कि काफिले की कई गाड़ियां टकरा गईं, जिससे कई गाड़ियों को भारी नुकसान हुआ था.

Advertisement

सांसद सुमन ने बाद में स्पष्ट किया कि उनके बयान ऐतिहासिक संदर्भों पर आधारित थे और किसी की भावना आहत करने का इरादा नहीं था.

यह भी पढ़ें: पहले अवधेश प्रसाद, अब रामजीलाल सुमन और इंद्रजीत सरोज... मायावती के दलित वोटबैंक में सेंध के लिए अखिलेश के तीन प्रयोग!

सपा प्रमुख ने दी थी कड़ी चेतावनी

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस घटना की निंदा की थी और इसे 'घातक' और 'अपराधपूर्ण हरकत' करार दिया था. उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट में इसे "खुफिया तंत्र की भारी चूक या जानबूझकर की गई लापरवाही" बताया था और आरोप लगाया था कि सरकार बढ़ते अपराधों पर जानबूझकर आंखें मूंद रही है. उन्होंने चेतावनी दी कि "अराजकता किसी को नहीं बख्शती," और कहा कि बीजेपी और उसके सहयोगियों को भी जल्द इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement