राम भजन की धुन पर PM मोदी के सलाहकार संजीव सान्याल ने किया डांस, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि प्रधानमंत्री कार्यालय का कोई व्यक्ति सोशल मीडिया पर अपने डांस की वजह से छा जाए. लेकिन, अब इस नए भारत में सब कुछ नया होता है. PM मोदी के आर्थिक सलाहकार संजीव सान्याल राम भजन की धुन पर ऐसा नाचे की उनका वीडियो ऑनलाइन धूम मचा रहा है.

Advertisement
राम भजन पर झूमते दिखे पीएम मोदी के आर्थिक सलाहकार संजीव सान्याल (Photo: X@Prateek) राम भजन पर झूमते दिखे पीएम मोदी के आर्थिक सलाहकार संजीव सान्याल (Photo: X@Prateek)

पीयूष मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 1:45 PM IST

PM Modi adviser Sanjeev Sanyal dances to Ram bhajan: प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य और मशहूर इकोनॉमिस्ट संजीव सान्याल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वे राम भजन 'ये जो केसरी के लाल किसने गाया' पर डांस करते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो प्रतीक नाम के यूजर ने एक्स प्लेटफॉर्म पर शेयर किया, जिसने संजीव संजीव के हल्के-फुल्के पक्ष को लोगों के सामने रखा.

Advertisement

जिसने वीडियो शेयर किया उसने कैप्शन में लिखा, 'सोचिए कि वह व्यक्ति जो प्रधानमंत्री की आर्थिक नीतियों को आकार देता है, कभी 10वीं सदी का जहाज़ बनाने वाला बन जाता है, इतिहास की किताबें दोबारा लिखता है... और फिर राम भजनों पर ब्रेक डांस करता है. हां, यही हैं संजीव सान्याल.'

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद संजीव ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा, 'उन्हें उम्मीद नहीं था कि इस डांस वीडियो पर लोगों का इतना प्यार मिलेगा. स्वराज्य कॉन्क्लेव में मैं चाय लेने जाते हुए नाच रहे समूह से मिला और करीब 30 सेकंड के लिए उनमें शामिल हो गया. मुझे नहीं पता था कि यह वीडियो इतना वायरल होगा.'

यह खूबसूरत पल स्वराज्य कॉन्क्लेव 2025 के दौरान संगम टॉक्स द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कैद किया गया था. आर्थिक नीतियों के निर्माण और भारतीय इतिहास पर लिखे गए उनके कार्यों के लिए जाने वाले संजीव संयल की यह सहजता सोशल मीडिया पर खूब सराही जा रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 1.5KM रोड शो, 5477 करोड़ रुपये की देंगे सौगात... PM मोदी का 25-26 अगस्त को गुजरात दौरा

यूजर्स ने उन्हें उनकी सहजता और भगवान के प्रति भावना के लिए प्रशंसा की. एक यूजर ने लिखा, 'आप वाकई में एक खिलाड़ी हैं.' तो वहीं दूसरे ने कहा, 'आप जैसे लोग भारत को एक बेहतर भविष्य की ओर ले जाएंगे.'

वायरल वीडियो पर संजीव सान्याल ने क्या कहा?

मुझे खुशी है कि स्वराज कॉन्क्लेव में मेरे डांस करने का शॉर्ट वीडियो वायरल हो रहा है. मैं चाय लेने के लिए प्रतीक्षा कक्ष की ओर जा रहा था कि तभी मैंने गलियारे में डांस कर रहे एक ग्रुप को देखा. मैं उनके साथ शायद 30 सेकेंड के लिए शामिल हुआ, लेकिन मुझे बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि यह इतना लोकप्रिय हो जाएगा.

संजीव सन्याल 2022 से प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य हैं और भारत सरकार में सचिव स्तर का दर्जा रखते हैं. साथ ही, वे पुणे स्थित गोखले इंस्टीट्यूट ऑफ पॉलिटिक्स एंड इकोनॉमिक्स के कुलपति भी हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement