क्या आंदोलन खत्म होने के बाद भी BJP के खिलाफ प्रचार करेंगे राकेश टिकैत? दिया ये जवाब

आजतक से बातचीत में भारतीय किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, अगर सरकार किसानों की मांगों को पूरा नहीं करती, तो हम वापस आंदोलन करेंगे. आगामी उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर टिकैत ने कहा, मैं जल्द ही अपने फैसले के बारे में समर्थकों को बताऊंगा. मैं यूपी के अलग-अलग हिस्सों में जाऊंगा. मुझे कोई नहीं रोक सकता.

Advertisement
राकेश टिकैत (फाइल फोटो) राकेश टिकैत (फाइल फोटो)

ऐश्वर्या पालीवाल / सुशांत मेहरा

  • नई दिल्ली,
  • 11 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST
  • टिकैत बोले- वादे पूरे नहीं हुए, तो फिर करेंगे आंदोलन
  • टिकैत ने बताया- 15 दिसंबर तक घर पहुंच जाएंगे किसान

कृषि कानूनों की वापसी और अन्य मांगों पर केंद्र से मिली सहमति के बाद से किसान की घर वापसी शुरू हो गई है. दिल्ली के अलग- अलग बॉर्डर पर 380 दिनों से डेरा डाले किसान अपने घरों का रुख करने लगे हैं. ऐसे में यही सवाल उठ रहा है कि अब संयुक्त मोर्चा की आगे की क्या रणनीति होगी? क्या राकेश टिकैत अभी भी अलग-अलग राज्यों में जाकर भाजपा सरकार का विरोध करेंगे. इन सबका जवाब खुद किसान नेता राकेश टिकैत ने दिया.

Advertisement

आजतक से बातचीत में भारतीय किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, अगर सरकार किसानों की मांगों को पूरा नहीं करती, तो हम वापस आंदोलन करेंगे. आगामी उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर टिकैत ने कहा, मैं जल्द ही अपने फैसले के बारे में समर्थकों को बताऊंगा. मैं यूपी के अलग-अलग हिस्सों में जाऊंगा. मुझे कोई नहीं रोक सकता.

टिकैत ने कहा- 15 दिसंबर तक खाली हो जाएंगे बॉर्डर
टिकैत ने बताया कि किसानों ने रवाना होना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा, आज से किसानों का जाना शुरू हो गया है. लोग अपने-अपने घर जाने लगे हैं. लोग घर जा रहे हैं, समाधान हो गया है, तो एक खुशी है. यही अपने आप में विजय यात्रा है. 

कल तक हट जाएगा मंच, खुल जाएगा रास्ता
टिकैत ने कहा, 15 दिसंबर तक सामान हटाया जाएगा. हटाने में 3-4 दिन लगेंगे. मंच रविवार तक हट जाएगा. गाजीपुर में एक साइड की सड़क को 12 दिसंबर को खोल दिया जाएगा. उन्होंने कहा, अभी सरकार से समझौता हुआ है. सरकार के साथ कोई मनमुटाव नहीं है. लेकिन आगे वे क्या करेंगे, इस बारे में आगे वाला समय ही बताएगा. 

Advertisement

राकेश टिकैत ने किसान से अपील की है कि वे शांति पूर्ण तरीके से रहें. अपने खेत पर ध्यान दें. एसकेएम समझौते पर ध्यान देगा. अगली बैठक अगले महीने की 15 तारीख को होगी. वे इस दौरान हरियाणा समेत कुछ राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मिलेंगे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement