बंटवारे के समय बरती जाती सावधानी तो भारत में होता करतारपुर साहिब: राजनाथ सिंह

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने शुक्रवार को एक कार्यक्रम में कहा कि करतारपुर साहिब पाकिस्तान में नहीं, बल्कि भारत में हो सकता था, यदि थोड़ी सी सावधानी बरती जाती. उन्होंने कहा कि विभाजन के समय सिखों को काफी नुकसान उठाना पड़ा.

Advertisement
राजनाथ सिंह राजनाथ सिंह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:53 PM IST
  • 'सिखों का आजादी के समय बहुत नुकसान हुआ'
  • किताब की लॉन्चिंग कार्यक्रम में बोले राजनाथ सिंह

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने शुक्रवार को एक कार्यक्रम में कहा कि करतारपुर साहिब पाकिस्तान में नहीं, बल्कि भारत में हो सकता था, यदि थोड़ी सी सावधानी बरती जाती. उन्होंने कहा कि विभाजन के समय सिखों को काफी नुकसान उठाना पड़ा.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, ''अगर बंटवारे के समय थोड़ी सी सावधानी बरती जाती तो करतारपुर साहिब पाकिस्तान में नहीं, भारत में होता. स्वतंत्रता संग्राम में सिख समुदाय का बड़ा योगदान था.'' उन्होंने आगे कहा कि जब हमें आजादी मिली और विभाजन की त्रासदी का सामना करना पड़ा, तो सिखों को बहुत नुकसान हुआ. राजनाथ सिंह शुक्रवार को 'शाइनिंग सिख यूथ ऑफ इंडिया' नामक किताब के लॉन्चिंग कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.

Advertisement

केंद्रीय रक्षा मंत्री ने कार्यक्रम में आगे कहा, ''भारतीय संस्कृति को अतीत में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा. अगर भारतीय संस्कृति आज कायम है तो वह सिख समुदाय की वजह से है. सिख समुदाय का इतिहास बहुत गौरवशाली रहा है, लेकिन विडंबना यह है कि उनमें से बहुत से लोग अपना इतिहास नहीं जानते.''

उन्होंने कहा, ''मैं कहूंगा कि अपने युवाओं को सिख समुदाय का इतिहास सिखाएं. यह देश सिख समुदाय के योगदान को कभी नहीं भूलेगा. कुछ लोग 'खालिस्तान' की मांग करते हैं. आप 'खालिस्तान' की बात क्यों करते हैं, पूरा 'हिंदुस्तान' आपका है.''

— ANI (@ANI) September 17, 2021

सिखों का धार्मिक स्थल है करतारपुर साहिब गुरुद्वारा

बता दें कि करतारपुर साहिब गुरुद्वारा सिखों का एक धार्मिक स्थल है, जोकि पाकिस्तान में स्थित है. इसी गुरुद्वारे को गुरु नानक देव ने अपनी जिंदगी के आखिरी साल बिताए थे. यहां पर उन्होंने तकरीबन 16 साल तक जीवन व्यतीत किया था. उनके शरीर को त्यागने के बाद इस गुरुद्वारे को बनवाया गया था.

Advertisement

यह गुरुद्वारा पाकिस्तान के नारवाल जिले में है और यह भारत की सीमा से सिर्फ तीन किलोमीटर की दूरी पर ही है. लाहौर से इसकी दूरी तकरीबन 120 किलोमीटर की है. पहले भारत के श्रद्धालु करतारपुर साहिब गुरुद्वारे का दर्शन दूरबीन से करते थे, जिसे भारत और पाकिस्तान की सरकार ने मिलकर कॉरिडोर बनावा दिया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement