मेहंदीपुर बालाजी के आश्रम में मिले एक ही परिवार के 4 शव, देहरादून से आई थी फैमिली

राजस्थान के करौली जिले के मशहूर मेहंदीपुर बालाजी में एक बार फिर सनसनी मचाने वाली खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक, आश्रम के अंदर एक ही परिवार के चार के शव पाए गए हैं.

Advertisement
आश्रम में मृत अवस्था में मिले कई शव आश्रम में मृत अवस्था में मिले कई शव

शरत कुमार / गोपाल लाल माली

  • करौली,
  • 15 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:48 AM IST

राजस्थान (Rajasthan) के करौली जिले के मेहंदीपुर बालाजी में एक बार फिर सनसनी मचाने वाली खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक, आश्रम के अंदर एक ही परिवार के चार लोगों के शव पाए गए हैं. 12 जनवरी को मेहंदीपुर बालाजी के रामा कृष्णा आश्रम में देहरादून से आकर एक परिवार रुका था, जिसमें परिवार में माता-पिता और बहन-भाई शामिल थे.

Advertisement

मामले की खबर टोडाभीम पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद उपखंड अधिकारी मुरारी लाल मीणा थाना अधिकारी देवेंद्र शर्मा के साथ में पुलिस मौके पर पहुंची. 

'आधार कार्ड के जरिए हुई पहचान...'

एक साथ चार लोगों के शव मिलने की खबर से आश्रम में हड़कंप मच गया. पुलिस को जानकारी मिलने के बाद मौके पर टोडाभीम और करौली से जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय मौके पर पहुंचे. घटना की जांच करने के बाद आधार कार्ड मिला और इसी के जरिए चारों शवों की पहचान की गई.  मृतकों की पहचान रामपुर देहरादून उत्तराखंड निवासी सुरेंद्र कुमार उपाध्याय (60), कमलेश (55), नितिन (32) और नीलम (25) के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें: जयपुर में थार सवार युवकों की गुंडागर्दी, पुलिस ने फिल्मी अंदाज में सिखाया सबक, वीडियो वायरल

जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह परिवार 12 जनवरी को मेहंदीपुर बालाजी आए थे. चारों में से दो बेड पर लेटे हुए थे और दो नीचे लेटे हुए थे. इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया.

Advertisement

घटना प्रमुख आस्थाधाम मेहंदीपुर बालाजी में समाधि वाली गली में राधा कृष्णा आश्रम के रूम नंबर 119 की है. करौली जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि देहरादून में परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement