राजस्थान के अंता उपचुनाव में कांग्रेस की जीत, बीजेपी उम्मीदवार को बुरी तरह पछाड़ा

राजस्थान में 200 विधानसभा सीटें हैं. इनमें से बीजेपी के पास 118 सीटें, कांग्रेस की 66, भारत आदिवासी पार्टी की चार, बहुजन समाज पार्टी की दो और राष्ट्रीय लोकदल की एक सीट है.

Advertisement
अंता विधानसभा में कांग्रेस उम्मीदवार की प्रचंड जीत हुई है. (Photo: PTI) अंता विधानसभा में कांग्रेस उम्मीदवार की प्रचंड जीत हुई है. (Photo: PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 7:35 PM IST

देश के 7 राज्यों की 8 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे शुक्रवार को घोषित हुए. राजस्थान की अंता सीट पर कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया ने जीत दर्ज की है. 

कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद जैन ने राजस्थान की अंता विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में 69,571 वोट हासिल कर जीत हासिल की. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और बीजेपी उम्मीदवार मोरपाल सुमन को 15,612 वोटों से हराया. बीजेपी उम्मीदवार सुमन को 53,959 वोट मिले.

Advertisement

बता दें कि इस उपचुनाव में कुल 15 उम्मीदवार मैदान में थे. इस सीट पर यह उपचुनाव इसलिए कराया गया था क्योंकि बीजेपी विधायक कंवर लाल मीणा को एक आपराधिक मामले में दोषी करार देने के बाद अयोग्य घोषित कर दिया गया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement