देशभर में 'राजभवन' अब कहलाएंगे 'लोकभवन'... चार मौके जब पीएम मोदी ने छोटे बदलाव से दिया बड़ा संदेश

देशभर में राजभवनों का नाम बदलकर लोक भवन किया गया है, जो शासन को ‘सत्ता’ से ‘सेवा’ की ओर ले जाने का प्रतीक बताया जा रहा है. इन सभी बदलावों का मकसद यह दिखाना है कि सरकार का काम शक्ति प्रदर्शन नहीं, बल्कि जनसेवा है.

Advertisement
लोक भवन, कर्तव्य पथ और सेवा तीर्थ जैसे प्रतीक शासन को अधिकार से जिम्मेदारी की ओर ले जाने का संकेत देते (Photo: PTI) लोक भवन, कर्तव्य पथ और सेवा तीर्थ जैसे प्रतीक शासन को अधिकार से जिम्मेदारी की ओर ले जाने का संकेत देते (Photo: PTI)

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 01 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:42 PM IST

देशभर के सभी राज्यों में राजभवन का नाम बदल दिया गया है. अब राजभवन को लोकभवन से जाना जाएगा. केंद्रीय गृहमंत्रालय के निर्देश के बाद आधारिक रूप से अब राजभवन को लोकभवन कहा जाएगा. 

केंद्र में मोदी सरकार को 11 साल से ज्यादा समय बीत चुका है. एक दशक में नाम बदलने के कई उदाहरण सामने आए हैं. जैसे - राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ कर दिया गया तो प्रधानमंत्री आवास अब लोक कल्याण मार्ग कहलाता है. 

Advertisement

मोदी सरकार की ओर से नाम बदलना साफ संदेश देता है कि सत्ता पद लाभ उठाने के लिए नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है. ये नाम बदलना बस दिखावे के लिए नहीं. बल्कि संदेश देती है कि सोच में बड़ा बदलाव है. जो सरकार को जनता की सेवा करने वाली है, न कि सिर्फ सत्ता चलाने वाली. 

बंगाल के गवर्नर सीवी आनंद बोस राजधानी कोलकाता में लोक भवन में (Photo: PTI)

1. राजपथ से कर्तव्य पथ

पहले इसे राजपथ कहा जाता था, यानी राजाओं का रास्ता या शक्ति का प्रतीक" अब इसका नाम कर्तव्य पथ रखा गया है - यानी “कर्तव्य का रास्ता”. यह संदेश देता है कि सत्ता कोई अधिकार नहीं, बल्कि जिम्मेदारी और सेवा का अवसर है.

पहले था राजपथ, अब बना ‘कर्तव्य पथ’ (Photo: PTI)

2. रेस कोर्स रोड से लोक कल्याण मार्ग

प्रधानमंत्री का आधिकारिक निवास पहले रेस कोर्स रोड कहलाता था, जिसे 2016 में लोक कल्याण मार्ग नाम दिया गया - मतलब “लोक कल्याण का रास्ता”. यह नाम जनता के भले के लिए काम करने का भाव दिखाता है, न कि विशेषाधिकार या प्रतिष्ठा का.

Advertisement

3. सेवा तीर्थ 

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) वाले नए परिसर को सेवा तीर्थ  नाम दिया गया है - यानी “सेवा का पवित्र स्थान”. नाम यह बताता है कि यह जगह सेवा और समर्पण की भावना का केंद्र है. ताकि वह स्थान केवल प्रशासनिक केंद्र न होकर सेवा-प्रधान कार्यों का प्रतीक बने. 

यह भी पढ़ें: संसद में होगी वंदे मातरम पर चर्चा, PM मोदी भी लेंगे हिस्सा... 10 घंटे का दिया गया समय

4. सेंट्रल सचिवालय से कर्तव्य भवन

जो बड़ा प्रशासनिक केंद्र पहले सेंट्रल सचिवालय कहलाता था, अब कर्तव्य भवन कहलाएगा. यह नाम इस बात पर जोर देता है कि सरकारी पद कोई सम्मान नहीं, बल्कि जनता की सेवा का कर्तव्य है.

6 अगस्त, 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में कर्तव्य भवन के उद्घाटन के दौरान (Photo: PTI)

सेवा और ज़िम्मेदारी की नई सोच

अब राजभवन को लोकभवन बुलाना दर्शाता है कि शासन की हर ईंट-पत्थर में "कर्तव्य" और "जनसेवा" का भाव जोड़ा जा रहा है. ये बदलाव ऐसे देखने में लोगों को प्रतीकात्मक लग सकते हैं, लेकिन असलियत में यह लोकतंत्र की दिशा बदलने वाली उस सोच को दर्शाता है. 

हर एक ऑफिस, बिल्डिंग और नाम इस बात का सबूत हैं कि सरकार का काम है जनता की सेवा करना. 

नाम बदलना मतलब सोच बदलना

Advertisement

सरकारी संस्थाएं अब ‘सेवा’, ‘कर्तव्य’ और ‘जनता सबसे पहले’ की भाषा बोल रही हैं. ये संकेत हमें बताते हैं कि भारतीय लोकतंत्र अब सेवा की प्राथमिकता दे रहा है, ताकत और आदर से ज्यादा. यह एक नई शुरुआत है जिसमें पॉवर को नहीं बल्कि जिम्मेदारी को महत्व मिलेगा. 

गुजरात-महाराष्ट्र के राज्यपाल ने शेयर की तस्वीर

गुजरात और महाराष्ट्र के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया कि गुजरात राजभवन का नाम अब ‘गुजरात लोकभवन’ होगा. 

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement