दिल्ली-NCR में धूल भरी आंधी के साथ तेज बारिश, भीषण गर्मी से लोगों को मिली राहत

दिल्ली एनसीआर में तेज हवाओं के साथ बारिश के बाद मौसम ने फिर से करवट ली है. दक्षिणी दिल्ली वसंत कुंज इलाके में बारिश शुरू होने से भीषण गर्मी से राहत मिली है. तेज हवा और बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई है और मौसम सुहाना हो गया है.

Advertisement
दिल्ली-NCR में बारिश दिल्ली-NCR में बारिश

कुमार कुणाल / अनमोल नाथ / भूपेन्द्र चौधरी

  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2025,
  • अपडेटेड 5:32 PM IST

दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. पिछले कुछ दिनों से चल रही भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है. तेज हवाओं के साथ घने बादल आसमान में छा गए हैं, जिससे मौसम में बदलाव महसूस किया जा रहा है. धूल भरी आंधी के साथ ही हवा ने तापमान को कम कर दिया है, जिससे मौसम ठंडा हो गया, लेकिन कई इलाकों में धूल भरी आंधी से लोग परेशान भी हुए हैं.

Advertisement

मौसम विभाग ने बताया कि सफदरजंग में हवा की गति 67 किलोमीटर प्रति घंटा और पालम (IGI एयरपोर्ट) क्षेत्र में 65 किलोमीटर प्रति घंटा रही. वसंत कुंज और उसके आसपास के इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश शुरू होते ही तापमान में गिरावट आई, जिससे मौसम सुहावना हो गया. मौसम विभाग ने दिल्ली में अगले एक घंटे के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

खासतौर से दक्षिणी दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हुई, जो गर्मी से परेशान लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. तेज हवा और बादल छाने के कारण तापमान में गिरावट आई है और लोगों को राहत मिली है.

नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद जैसे एनसीआर के क्षेत्रों में भी धूल भरी आंधी चली और कई जगहों पर बूंदाबांदी देखने को मिली. आसमान में घने बादल छा गए और तेज हवाओं ने गर्मी के प्रभाव को काफी हद तक कम कर दिया. इन इलाकों में दिनभर झुलसाने वाली गर्मी झेलने के बाद लोगों को राहत की सांस मिली.

मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 से 48 घंटों में दिल्ली-एनसीआर में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है. इससे अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट आने का अनुमान है.
---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement