सावन की शुरुआत के साथ ही बारिश की झड़ी लगी हुई है. इससे जहां एक तरफ गर्मी से राहत मिली है तो वहीं लगातार हो रही बरसात के कारण जन-जीवन भी ठहरने लगा है. उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड से लेकर देश हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश हो रही है. राजस्थान के भी कुछ इलाके भीग रहे है. मौसम विभाग ने अलग-अलग रीजन के लिए बारिश की संभावनाओं के साथ रेड, यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. अगर आप घर दिल्ली-एनसीआर या किसी और भी इलाके में हैं तो घर से निकलने से पहले बारिश को लेकर क्या अपडेट है. यह जरूर जान लें.
राजधानी दिल्ली में हो रही है भारी बारिश
देश का राजधानी दिल्ली में भारी बारिश हो रही है. शनिवार को लगातार हुई मूसलाधार बारिश के बाद रविवार को भी पूरे दिन बारिश होती रही. आईएमडी के मुताबिक, रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक दिल्ली में बीते 24 घंटे में 153 मिलीमीटर बारिश हो चुकी थी, जो कि 1982 के बाद से जुलाई के महीने में एक दिन में दर्ज की गई सबसे अधिक बारिश है. पश्चिमी विक्षोभ और मानसूनी हवाओं के लगातार टकराने के कारण दिल्ली समेत उत्तर-पश्चिम भारत में भारी बारिश हो रही है. विभाग ने सोमवार को भी बारिश का अलर्ट जारी किया है. दिल्ली में सोमवार को स्कूल बंद रहेंगे.
उत्तराखंड में सभी जिलों में ऑरेंज अलर्ट
उत्तराखंड के सभी 13 जिलों में 13 जुलाई तक बहुत भारी बारिश की संभावना है. सभी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट के साथ-साथ रेड अलर्ट भी जारी किया गया है. अलग-अलग इलाकों में बिजली गिरने, मकान गिरने से कई हादसे हुए हैं और अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है व 14 लोग घायल हुए हैं.
हिमाचल में 13 जुलाई तक बारिश का अनुमान
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अनुमान जताया है. अनुमान के मुताबिक राज्य में अगले 13 जुलाई तक ऐसी ही बारिश का दौर जारी रह सकता है. सोमवार को भी जोरदार बारिश की बात कही जा रही है.
आईएमडी के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर, सोलन, शिमला, सिरमौर, ऊना, हमीरपुर, मंडी और कुल्लू जिलों में अधिकांश स्थानों पर गरज के साथ मध्यम से भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है और अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. शेष जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.
नोएडा-गाजियाबाद में भी बारिश का अनुमान
भारी बारिश को ध्यान में रखते हुए 10 जुलाई को नोएडा के सभी बोर्डों के कक्षा एक से कक्षा 12 तक के स्कूल बंद रहेंगे. गाजियाबाद जिले में भी भारी बारिश को देखते हुए 10 और 11 जुलाई को सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है. यहां कांवड़ यात्रा के चलते पहले से ही 12 से 16 जुलाई तक छुट्टी है.
aajtak.in