Agnipath Protest: अग्निपथ विरोध का रेलवे पर बड़ा असर, हिंसक प्रदर्शन ने सैकड़ों ट्रेनों पर लगाया ब्रेक

Indian Railways Trains Cancelled: अग्निपथ योजना के विरोध में चल रहे प्रदर्शन के बीच विभिन्न राज्यों में अलग-अलग रूट्स पर रेल सेवा बाधित है. एक तरफ जहां बिहार के हाजीपुर जोन की ट्रेनें प्रभावित हैं, तो वहीं कोलकाता और हावड़ा रूट पर भी रेल सेवाएं बाधित हैं.

Advertisement
Trains Burnt, Stations Vandalised In Agnipath Protests (Photo- PTI) Trains Burnt, Stations Vandalised In Agnipath Protests (Photo- PTI)

उदय गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2022,
  • अपडेटेड 11:50 AM IST
  • अग्निपथ स्कीम के विरोध में प्रदर्शनों के कारण ट्रेनें रद्द
  • एहतियातन रेलवे ने कई ट्रेनों के रूट में किया बदलाव

Protest Against Agnipath scheme, Trains Cancel: सेना भर्ती की नई स्कीम 'अग्निपथ योजना' पर संग्राम जारी है. भारतीय सेना में सैनिकों की चार साल की भर्ती वाली योजना को सरकार अच्छा बता रही है तो वहीं देश भर में इसका विरोध हो रहा है. युवा अपने भविष्य के खतरे की आग से बचने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं. ट्रेनों में आग लग रही है. कई जगहों पर बसों को जलाया गया है. सड़कों पर अग्निसंग्राम को चार दिन बीत चुके हैं. यूपी, बिहार समेत देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन जारी हैं.

Advertisement

अग्निपथ योजना के विरोध में चल रहे प्रदर्शन के बीच विभिन्न राज्यों में अलग-अलग रूट्स पर रेल सेवा बाधित है. एक तरफ जहां बिहार के हाजीपुर जोन की ट्रेनें प्रभावित हैं, तो वहीं कोलकाता और हावड़ा रूट पर भी रेल सेवाएं बाधित हैं. पूर्व-मध्य रेलवे (East Central Railway) के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, आज यानी 19 जून को 384 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वहीं, कुछ ट्रेनों के खुलने के समय में परिवर्तन किया गया है. पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी एकलव्य चक्रवर्ती ने ट्रेनों से जुड़ी जानकारी देते हुए कहा कि यात्रियों को हो रही असुविधा के लिए रेल प्रशासन दुखी है.

Trains Cancellation Today (19 June 2022): ये ट्रेनें आज रद्द
> ट्रेन संख्या 13545 आसनसोल-गया एक्सप्रेस
> ट्रेन संख्या 12317 कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस
> ट्रेन संख्या 13031 हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस
> ट्रेन संख्या 13401 भागलपुर - दानापुर एक्सप्रेस
> ट्रेन संख्या 13419 भागलपुर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस
> ट्रेन संख्या 15553 भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस
> ट्रेन संख्या 13404 भागलपुर-रांची वनांचल एक्सप्रेस
> ट्रेन संख्या 13415 मालदा टाउन - पटना एक्सप्रेस

Advertisement

Reschede Trains List (19.06.2022)
- ट्रेन नंबर 13151 कोलकाता-जम्मू तवी एक्सप्रेस निर्धारित समय 11.45 की बजाय कोलकाता से 15:00 बजे चलेगी. 
- ट्रेन संख्या 12381 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस निर्धारित समय 8.15 की बजाय हावड़ा से 16:50 बजे प्रस्थान करेगी.
- ट्रेन नंबर 12305 हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 14:05 की बजाय हावड़ा से 15:15 बजे प्रस्थान करेगी.
- गाड़ी संख्या 12335 भागलपुर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस निर्धारित समय 9 बजे की बजाय 17:00 बजे भागलपुर से चलेगी.
- ट्रेन नंबर 12367 भागलपुर-आनंद विहार (ट) विक्रमशिला एक्सप्रेस निर्धारित 11.50 की बजाय 18:00 बजे भागलपुर से प्रस्थान करेगी.

रेलवे ने शनिवार को 369 ट्रेन रद्द कर दी थीं. जिसमें 210 मेल एक्सप्रेस तथा 159 पैसेंजर ट्रेन शामिल हैं. रेलवे ने दो मेल एक्सप्रेस को भी आंशिक रूप से रद्द किया. बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से घोषित अग्निपथ योजना में चार साल के लिए सैनिकों की भर्ती करने और उनमें से 75 प्रतिशत को पेंशन और अन्य सामाजिक सुरक्षा लाभों के बगैर सेवानिवृत्त करने का प्रस्ताव है. इस योजना का देश भर के विभिन्न हिस्सों में युवाओं ने हिंसक विरोध किया. प्रदर्शनकारियों ने सड़कों और रेलवे की पटरियों को बाधित करने के साथ ही कई जगह ट्रेनों के डिब्बों में आग भी लगाई.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement