तत्काल टिकट बुकिंग में अब नहीं होगी धांधली, रेलवे ने उठाया ये कदम

भारतीय रेलवे टिकटों की बुकिंग में धांधली को रोकने के लिए कई बड़े कदम उठा रही है. इसी क्रम में रेलवे फेक आईडी को बंद कर रहा है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

पीयूष मिश्रा

  • दिल्ली,
  • 04 जून 2025,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST

भारतीय रेलवे टिकटों की बुकिंग में धांधली को रोकने के लिए कई बड़े कदम उठा रहा है. इसी को लेकर रेलवे बोर्ड में ईडीप (Executive Director Project) दिलीप कुमार ने आजतक से बात की. उन्होंने कहा कि हमें बीच-बीच में शिकायत प्राप्त होती रहती थी कि कुछ लोगों ने वेबसाइट पर अपनी फेक आईडी बनाई है और उसका इस्तेमाल गलत तरीके से कर रहे हैं. हमने ऐसे लोगों की पहचान की. हमने बोट डिटेक्शन टूल्स लगाए हैं, इसके माध्यम से उन सारे अकाउंट को आईडेंटिफाई करके उनको क्लोज कर रहे हैं. अब तक कई अकाउंट्स को क्लोज किया जा चुका है.

Advertisement

भारतीय रेलवे ने एक मिनट में टिकट बुकिंग की बढ़ाई क्षमता

 भारतीय रेलवे ने टिकट बुकिंग को आधार से भी वेरीफाई करने की कोशिश की है. एक मिनट में टिकट बुकिंग की क्षमता को भी बढ़ाया गया है. बीच-बीच में हमारे पास शिकायत आती रही है कि कुछ लोग खास करके, जो एजेंट हैं और हमारे ऑथराइज्ड एजेंट नहीं हैं, वह भी रेलवे की टिकट बुकिंग को लेकर दूसरे सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर रहे थे.

यह भी पढ़ें: Tejas Special Train: रेलवे चलाएगा सुपरफास्‍ट तेजस स्‍पेशल ट्रेन, जानिए टाइमिंग, रूट और पूरा शेड्यूल

हालांकि, जब ये मामला हमारे संज्ञान में आया तो हमने कुछ टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके इन सब खातों को वेरीफाई करवाना चालू किया. जिसके बाद से यह पकड़ में आया है. अब हम ऐसी स्थिति में हैं कि अधिक से अधिक यात्रियों को तत्काल कंफर्म टिकट प्रोवाइड कर सकते हैं.

Advertisement

प्रतिदिन 13 लाख यात्री बुक कर रहे हैं कन्फर्म टिकट

हम प्रतिदिन 16 लाख टिकट यात्रियों को कंफर्म टिकट प्रोवाइड कर सकते हैं. ई-टिकटिंग के माध्यम से प्रतिदिन करीब-करीब 13 लाख यात्रियों ने टिकट बुकिंग करनी शुरू कर दी है. हमारी कोशिश यह है कि जो टिकट जारी किए जाएं, वह जेनुइन पैसेंजर को जारी किया जाए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement