राहुल गांधी ने वायनाड लोकसभा सीट से दिया इस्तीफा, स्पीकर ने किया मंजूर

लोकसभा बुलेटिन में कहा गया कि राहुल गांधी केरल के वायनाड और उत्तर प्रदेश के रायबरेली संसदीय क्षेत्रों से लोकसभा के निर्वाचित सदस्य हैं. उन्होंने वायनाड संसदीय क्षेत्र से लोकसभा की अपनी सीट से इस्तीफा दे दिया और उनका इस्तीफा 18 जून से प्रभावी रूप से स्पीकर ने स्वीकार कर लिया.

Advertisement
Congress MP Rahul Gandhi (PTI) Congress MP Rahul Gandhi (PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2024,
  • अपडेटेड 6:12 AM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केरल की वायनाड लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दिया है और उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट को बरकरार रखा है. स्पीकर ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. इस मुद्दे पर अटकलों को खत्म करते हुए कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को दिल्ली में अपने आवास पर पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ विचार-विमर्श के बाद दोनों सीटों पर निर्णय की घोषणा की. राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी वाड्रा वायनाड से उपचुनाव लड़ेंगी.

Advertisement

राहुल गांधी की ओर से जीती गई दो सीटों में से एक से इस्तीफा देने के बाद, निचले सदन में कांग्रेस की सीटों की संख्या अब 98 हो गई है. वायनाड सीट 18वीं लोकसभा में उपचुनाव के लिए जाने वाली पहली सीट होगी.

लोकसभा बुलेटिन में कहा गया कि राहुल गांधी केरल के वायनाड और उत्तर प्रदेश के रायबरेली संसदीय क्षेत्रों से लोकसभा के निर्वाचित सदस्य हैं. उन्होंने वायनाड संसदीय क्षेत्र से लोकसभा की अपनी सीट से इस्तीफा दे दिया और उनका इस्तीफा 18 जून से प्रभावी रूप से स्पीकर ने स्वीकार कर लिया.

बिहार के 4 विधायकों का इस्तीफा मंजूर
लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने वाले बिहार के 4 विधायकों का इस्तीफा स्पीकर ने मंजूर कर लिया. जीतन राम मांझी, सुदामा प्रसाद, सुरेंद्र यादव और सुधाकर सिंह ने जीत के बाद बिहार विधानसभा से इस्तीफा दिया था, जिसे स्पीकर ने स्वीकार कर लिया.

Advertisement

स्पीकर नंदकिशोर यादव की तरफ से इस्तीफा मंजूर किए जाने के बाद बिहार विधानसभा ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी. इसमें आरजेडी के 2, माले के 1 और हम के 1 विधायक शामिल हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement