अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर भारत सरकार के सामने चुनौतियां कम नहीं हो रही हैं. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के आंकड़ों का सहारा लेते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा है. IMF ने अपने एक अनुमान में कहा है कि बांग्लादेश जल्द ही प्रति व्यक्ति जीडीपी की रेस में भारत को पछाड़ देगा. अब इसी पर राहुल ने तंज कसा है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि बीजेपी के नफरत भरे सांस्कृति राष्ट्रवाद के छह साल की ये शानदार उपलब्धि है. अब बांग्लादेश भी भारत से आगे निकलने वाला है.
देखें: आजतक LIVE TV
दरअसल, IMF ने कोरोना संकट के बीच प्रति व्यक्ति जीडीपी के आंकड़े साझा किए हैं. इसमें दर्शाया गया है कि भारत में प्रति व्यक्ति जीडीपी में गिरावट जारी रह सकती है. और 2020 में ये 1880 डॉलर तक रह सकती है. जबकि बांग्लादेश में ये आंकड़ा बढ़ेगा और अभी 1876 डॉलर तक पहुंचेगा.
गौरतलब है कि अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में लगातार निगेटिव खबरें ही सामने आ रही हैं. पिछली तिमाही में जीडीपी रिकॉर्ड अंकों के साथ गिरी थी, जबकि अभी भी दस फीसदी तक जीडीपी गिरे रहने की संभावना है. एजेंसियों ने अनुमान लगाया है कि भारत की जीडीपी साल 2021 में ही रफ्तार पकड़ पाएगी. और 2021 में रफ्तार पकड़ते वक्त भारत एक बार फिर जीडीपी की रेस में चीन को पछाड़ सकता है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से शुरुआत से ही अर्थव्यवस्था के मसले पर सरकार को घेरा जा रहा है. राहुल ने इसको लेकर कई वीडियो संदेश भी जारी किए, साथ ही काफी एक्सपर्ट्स से बात की. राहुल ने अब चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो आगे चलकर रोजगार देने में काफी मुश्किल होगी.
aajtak.in