राहुल का वार- देपसांग की जमीन भी गई, सरकार की कायरता से आएंगे दुखद परिणाम

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट के साथ इंडिया टुडे की एक खबर साझा की है. खबर के अनुसार, सैटेलाइट इमेज से खुलासा हुआ है कि चीन ने जिस सेना को गलवान घाटी, पैंगोंग इलाके से पीछे हटाया है.

Advertisement
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (PTI) कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 03 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 11:13 AM IST
  • राहुल गांधी का केेंद्र सरकार पर वार
  • देपसांग इलाके में भारत की जमीन गई: राहुल

भारत और चीन के बीच विवाद के मसले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से लगातार मोदी सरकार को घेरा जा रहा है. बुधवार को राहुल गांधी ने इस मसले पर ट्वीट किया और आरोप लगाया कि भारत को डराने के लिए चीन अपनी सेना और साइबर फोर्स का इस्तेमाल कर रहा है. जिसके बात भारत सरकार चकरा गई है.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा कि आप मेरे शब्दों को नोट कर लीजिए, देपसांग में भारत की ज़मीन चली गई है और दौलत बेग ओल्डी में संकट है. राहुल ने लिखा कि भारत सरकार की कायरता के भविष्य में दुखद परिणाम होंगे.

Advertisement


बता दें कि राहुल गांधी ने अपने ट्वीट के साथ इंडिया टुडे की एक खबर साझा की है. खबर के अनुसार, सैटेलाइट इमेज से खुलासा हुआ है कि चीन ने जिस सेना को गलवान घाटी, पैंगोंग इलाके से पीछे हटाया. उसे आगे जाकर देपसांग में जाकर जमा कर लिया है. 

रिपोर्ट के मुताबिक, ये चीनी बिल्डअप लद्दाख़ के दौलत बेग ओल्डी हवाईपट्टी से 24 किलोमीटर उल्टी दिशा में बनाए गए हैं. चीन के तियानवेंडियन में, जो अक्साई चीन के हिस्से में आता है.

आपको बता दें कि भारत और चीन के बीच बीते दिनों ही लद्दाख सीमा पर जारी तनाव को लेकर समझौता हुआ था. अप्रैल 2020 से ही भारत और चीन की सेनाओं ने लद्दाख के पास डेरा जमाया हुआ था, लेकिन अब समझौते के तहत सेनाएं पीछे हट रही हैं.

पैंगोंग लेक पर भारत की सेना फिंगर 3, चीन की सेना फिंगर 8 पर अपने सैनिकों को ले जाएगी. दोनों ही देशों की ओर से लगातार सैनिकों के पीछे हटने की प्रक्रिया पर नज़र रखी जा रही है. गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से लगातार चीन मसले पर सरकार पर निशाना साधा जा रहा है और भारतीय जमीन को चीन को सौंपने का आरोप लगाया जा रहा है.  

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement