जेपी नड्डा के सवालों पर बोले राहुल गांधी- वो हैं कौन, जो मैं उनको जवाब देता फिरूं

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा गया. राहुल ने कहा कि मोदी सरकार देश में खेती को बर्बाद करना चाहती है.

Advertisement
राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को घेरा राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को घेरा

मौसमी सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 2:34 PM IST
  • राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर वार
  • जेपी नड्डा के सवालों का नहीं दिया जवाब

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान राहुल गांधी ने कृषि कानूनों के मुद्दे पर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनसे कुछ सवाल किए थे, जब राहुल से इनपर जवाब मांगा गया तो राहुल गांधी ने कहा कि वो कौन हैं, क्या वो मेरे प्रोफेसर हैं जो मैं उन्हें जवाब दूं.

जेपी नड्डा को लेकर जब प्रश्न हुआ तो राहुल गांधी बोले, ‘क्या वो मेरे प्रोफेसर हैं, वो कौन हैं जो मैं उन्हें जवाब देता फिरूं. मैं देश के किसानों, देश की जनता को जवाब दूंगा. अपनी आवाज उठाता रहूंगा चाहे कितना भी विरोध हो जाए’.

Advertisement


राहुल गांधी की ओर से बीजेपी पर निशाना साधा गया कि जब यूपीए की सरकार थी, तब किसानों का लाखों-करोड़ों रुपये का कर्जा माफ किया गया. भट्टा परसौल का मसला भी उन्होंने तब उठाया था, जब केंद्र में यूपीए की सरकार थी. 

देखें: आजतक LIVE TV


कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों से बात नहीं करना चाहते हैं, ये उनका अंदाज ही नहीं है. राहुल गांधी ने साफ किया कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से किसानों के आंदोलन का समर्थन करती है और केंद्र सरकार से मांग करती है कि तीनों कृषि कानूनों को तुरंत वापस लिया जाए.

क्या कहा था जेपी नड्डा ने?
आपको बता दें कि मंगलवार को ही बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्विटर के जरिए राहुल गांधी और कांग्रेस पर निशाना साधा था. साथ ही दर्जनों सवाल पूछे थे, नड्डा ने वार किया कि राहुल गांधी, कांग्रेस चीन के मसले पर झूठ बोलना कब बंद करेगी.

बीजेपी अध्यक्ष ने लिखा था कि कांग्रेस किसानों को उकसाना और बहकाने का काम कब बंद करेगी? यूपीए सरकार द्वारा स्वामीनाथन रिपोर्ट को क्यों रोका गया और एमएसपी को लागू क्यों नहीं किया गया था. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement