रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत के दौरे पर हैं. गुरुवार को वह दिल्ली पहुंचे, जहां पीएम मोदी ने खुद एयरपोर्ट पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. आज रूसी राष्ट्रपति के दौरे का दूसरा दिन है. आज पुतिन और पीएम मोदी 23वें भारत-रूस शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी से दोस्ती, ट्रंप टैरिफ और यूक्रेन जंग... पुतिन का पूरा Super Exclusive इंटरव्यू यहां पढ़ें
आज की मीटिंग में सारा फोकस ट्रेड, डिफेंस और एनर्जी से जुड़े कई समझौतों पर होगा जिसका ऐलान दोनों नेता जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में करेंगे. शाम को 7 बजे पुतिन भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ मीटिंग के लिए राष्ट्रपति भवन जाएंगे. 2022 में रूस-यूक्रेन जंग शुरू होने के बाद से यह पुतिन का पहला भारत दौरा है.
पुतिन की भारत यात्रा से जुड़े सभी लाइव अपडेट्स आप यहां देख सकते हैं:
दो दिवसीय भारत दौरे पर गुरुवार शाम दिल्ली पहुंचे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर गर्मजोशी से स्वागत किया. अपने भारत दौरे से पहले पुतिन ने आजतक की मैनेजिंग एडिटर अंजना ओम कश्यप और इंडिया टुडे की फॉरेन अफेयर्स एडिटर गीता मोहन के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत की जिसमें उन्होंने कई वैश्विक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी बात रखी. इंटरव्यू में पुतिन ने हेल्थकेयर, अमरता और दुनिया भर में Gen Z के विरोध प्रदर्शनों पर अपनी राय रखते हुए कहा कि विज्ञान की मदद से इंसानी उम्र बढ़ाई जा सकती है, और यह साबित भी हो रहा है, लेकिन अंततः हर चीज का एक अंत होता है- सिर्फ भगवान ही शाश्वत हैं. उन्होंने बताया कि 77 साल पहले भारत में औसत आयु 31 वर्ष थी, जो आज बढ़कर करीब 70 वर्ष हो गई है.
यह भी पढ़ें: World Exclusive: 'बस भगवान ही हमेशा रहने वाले हैं...', अमरता से जुड़े सवाल पर आजतक से बोले पुतिन
अपने भारत दौरे से पहले पुतिन ने आजतक की मैनेजिंग एडिटर अंजना ओम कश्यप और इंडिया टुडे की फॉरेन अफेयर्स एडिटर गीता मोहन के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत की जिसमें उन्होंने कई वैश्विक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी बात रखी. पुतिन से पूछा गया कि उनके कार्यकाल में भारत-रूस रिश्तों को मजबूत बनाने में किस भारतीय प्रधानमंत्री ने सबसे ज्यादा फर्क डाला है. जवाब में उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनके बेहद भरोसेमंद और दोस्ताना संबंध हैं और वे उन्हें एक ईमानदार व विश्वसनीय नेता मानते हैं. पुतिन ने कहा कि 'भारत खुशकिस्मत है कि पीएम मोदी हिंदुस्तान में रहते हैं. वो भारत में सांस लेते हैं.'
World Exclusive: 'भारत खुशकिस्मत है कि वहां मोदी हैं', पीएम की तारीफ में बोले पुतिन
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे का आज दूसरा दिन है. आज वह पीएम मोदी के साथ 23वें भारत-रूस शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. अपने दौरे से पहले पुतिन ने क्रेमलिन में 'आजतक' की मैनेजिंग एडिटर अंजना ओम कश्यप और इंडिया टुडे की फॉरेन अफेयर्स एडिटर गीता मोहन को दिए 'वर्ल्ड एक्सक्लूसिव' इंटरव्यू में हर सवाल का बेबाकी से जवाब दिया. दुनिया के लिए सख्त संदेश और भारतीयों को दोस्ती का पैगाम देते पुतिन ने इस इंटरव्यू में ये 10 मैसेज दिए.
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दो दिवसीय भारत दौरे पर हैं. अपने दौरे से पहले उन्होंने मॉस्को के क्रेमलिन में 'आजतक' की मैनेजिंग एडिटर अंजना ओम कश्यप और इंडिया टुडे की फॉरेन अफेयर्स एडिटर गीता मोहन से एक्सक्लूसिव बातचीत की. इस वर्ल्ड एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में पुतिन ने कई वैश्विक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी बात रखी.
पीएम मोदी और पुतिन की आज होने वाली बैठक कई मायनों में अहम है क्योंकि इसमें तेल सप्लाई बढ़ाने, न्यूक्लियर एनर्जी क्षेत्र में सहयोग के नए विकल्प खोजने और S-400 एयर डिफेंस सिस्टम व Su-57 फाइटर जेट जैसी डिफेंस डील्स पर चर्चा होने की उम्मीद है. बदलते भू-राजनीतिक माहौल में पुतिन का यह दौरा भारत-रूस की रणनीतिक साझेदारी की मजबूती और उसकी निरंतर अहमियत को दर्शाता है. आज रूस के रोसाटॉम के साथ छोटे मॉड्यूलर न्यूक्लियर रिएक्टर (SMR) की डील पर भी मुहर लग सकती है.
सुबह 11.00 बजे: पुतिन सेरेमोनियल वेलकम में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति भवन जाएंगे.
सुबह 11.30 बजे: वह पुष्पांजलि समारोह के लिए राजघाट जाएंगे.
सुबह 11.50 बजे: पीएम मोदी के साथ मीटिंग.
दोपहर 1.50 बजे: हैदराबाद हाउस में जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस.
शाम 7.00 बजे: पुतिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ मीटिंग के लिए राष्ट्रपति भवन जाएंगे.
रात 9.00 बजे: रूस के लिए रवाना होंगे और अपना दौरा खत्म करेंगे.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के दौरे के कारण कई इलाकों में ट्रैफिक नियंत्रित रहेगा. सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक W पॉइंट, A पॉइंट, ITO चौक, बहादुर शाह जफर मार्ग, दिल्ली गेट, जेएलएन मार्ग, राजघाट और शांति वन क्रॉसिंग, हनुमान सेतु, नेताजी सुभाष मार्ग, निषाद राज मार्ग, सलीमगढ़ फ्लाईओवर, प्रगति मैदान टनल से हनुमान सेतु, कश्मीरी गेट, विकास मार्ग और IP मार्ग के आसपास रूट डायवर्जन रहेगा. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इस दौरान इन रास्तों से बचें और वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करें.