Advertisement

Putin India Visit Live: पुतिन दो दिन के दौरे के बाद मॉस्को रवाना, बोले- रूस और भारत 'साथ चलें, साथ बढ़ें'

aajtak.in | नई दिल्ली | 05 दिसंबर 2025, 10:10 PM IST

Russia President Putin India Visit Live Updates: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का दो दिवसीय भारत दौरा पूरा हो गया है. वह 23वें भारत-रूस समिट के लिए भारत आए थे. इस दौरान दोनों देशों के बीच 19 समझौते हुए. उनके सम्मान में राष्ट्रपति भवन में भव्य डिनर का आयोजन किया गया. इस डिनर में शिरकत करने के बाद वह सीधे रूस के लिए रवाना हो गए. 

पुतिन के सम्मान में राष्ट्रपति भवन में डिनर का आयोजन (Photo: ITG)

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का दो दिवसीय भारत दौरा पूरा हो गया है. वह 23वें भारत-रूस समिट के लिए भारत आए थे. इस दौरान दोनों देशों के बीच 19 समझौते हुए. उनके सम्मान में राष्ट्रपति भवन में भव्य डिनर का आयोजन किया गया. इस डिनर में शिरकत करने के बाद वह सीधे रूस के लिए रवाना हो गए. 

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी से दोस्ती, ट्रंप टैरिफ और यूक्रेन जंग... पुतिन का पूरा Super Exclusive इंटरव्यू यहां पढ़ें

इससे पहले पीएम मोदी और पुतिन के बीच हुई मीटिंग में ट्रेड, डिफेंस और एनर्जी से जुड़े कई समझौतों पर साइन हुए, जिसका ऐलान दोनों नेता जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया. 2022 में रूस-यूक्रेन जंग शुरू होने के बाद से यह पुतिन का पहला भारत दौरा था.

पुतिन की भारत यात्रा से जुड़े सभी लाइव अपडेट्स आप यहां देख सकते हैं:

10:04 PM (एक महीने पहले)

राष्ट्रपति पुतिन रूस के लिए रवाना

Posted by :- Ritu Tomar

रूस के राष्ट्रपति पुतिन का दो दिवसीय भारत दौरा पूरा हो गया है. वह राष्ट्रपति भवन में भव्य डिनर के बाद सीधे पालम एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से मॉस्को के लिए रवाना हुए. इस दौरान हवाईअड्डे पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर मौजूद रहे.

 

9:34 PM (एक महीने पहले)

पुतिन डिनर के बाद राष्ट्रपति भवन से रवाना

Posted by :- Vishnu Rawal

रूसी राष्ट्रपति पुतिन डिनर के बाद राष्ट्रपति भवन से रवाना हो गए हैं. कुछ देर बाद वे अपने देश रूस लौटेंगे.

8:52 PM (एक महीने पहले)

PM मोदी ने पुतिन को भेंट किए गिफ्ट

Posted by :- Ritu Tomar

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन को कई तोहफे दिए हैं. उन्हें असम की ब्लैक टी, सिल्वर का टी सेट, सिल्वर होर्स, मार्बल का चेस सेट, कश्मीरी केसर और श्रीमद्भगवदगीता की रूसी भाषा में एक प्रति भेंट की है.

 

8:45 PM (एक महीने पहले)

राष्ट्रपति भवन में भव्य डिनर में शामिल हुए पुतिन

Posted by :- Ritu Tomar

राष्ट्रपति भवन में रूसी राष्ट्रपति पुतिन के सम्मान में डिनर का आयोजन किया जा रहा है. पुतिन और उनका पूरा रूसी डेलिगेशन इस समय राष्ट्रपति भवन में हैं. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कैबिनेट मंत्रियों सहित विभिन्न क्षेत्रों के वीआईपी डिनर का लुत्फ उठा रहे हैं. 

 

Advertisement
8:01 PM (एक महीने पहले)

पुतिन डिनर के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचे

Posted by :- Ritu Tomar

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन डिनर के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंच गए हैं. यहां उनके सम्मान में डिनर का आयोजन किया जा रहा है. राष्ट्रपति मुर्मू ने पुतिन का यहां वेलकम किया. 

 

7:29 PM (एक महीने पहले)

डिनर के लिए ITC मौर्य होटल से रवाना हुए पुतिन

Posted by :- Ritu Tomar

 

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना हो गए हैं. वह राष्ट्रपति भवन में डिनर में शामिल होने के लिए आईटीसी मौर्या होटल से राष्ट्रपति भवन के लिए निकल चुके हैं. 

 

7:27 PM (एक महीने पहले)

डिनर में थरूर को न्योता, राहुल-खड़गे को नहीं

Posted by :- Ritu Tomar

सूत्रों के मुताबिक, रूसी राष्ट्रपति पुतिन के सम्मान में राष्ट्रपति भवन में डिनर का आयोजन हो रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को रूसी राष्ट्रपति पुतिन के सम्मान में आयोजित डिनर में आमंत्रित नहीं किया गया है जबकि कांग्रेस संसद शशि थरूर को इसके लिए न्योता भेजा गया है. 

पुतिन के सम्मान में राष्ट्रपति भवन में डिनर... राहुल-खड़गे को न्योता नहीं, शशि थरूर को बुलाया
 

7:19 PM (एक महीने पहले)

डिनर के लिए थोड़ी देर में राष्ट्रपति भवन पहुंचेंगे पुतिन

Posted by :- Ritu Tomar

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सम्मान में राष्ट्रपति भवन में डिनर का आयोजन किया जा रहा है. रूसी डेलिगेशन डिनर के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंच गया है. पुतिन थोड़ी देर में पहुंचने वाले हैं. इस दौरान भारतीय से लेकर रूसी व्यंजन परोसे जाएंगे. सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच डिनर का आयोजन किया जा रहा है.

 

5:16 PM (एक महीने पहले)

PM मोदी की दूरदर्शी नीतियों से भारत आत्मनिर्भर बनता जा रहा: पुतिन

Posted by :- Ritu Tomar

भारत मंडपम में बिजनेस फोरम को संबोधित करते हुए रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि मैं जोर देकर कहना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत एक स्वतंत्र और संप्रभु नीति का संचालन कर रहा है और साथ ही बहुत अच्छे परिणाम भी हासिल कर रहा है. आज भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है. प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शी आर्थिक नीतियों और 'मेक इन इंडिया' जैसे ऐतिहासिक पहल के कारण भारत तकनीकी रूप से आत्मनिर्भर बनता जा रहा है. भारत का आईटी और फार्मास्युटिकल क्षेत्र दुनिया में अग्रणी स्थान रखता है.

पुतिन ने कहा कि वास्तव में, रूस और भारत दशकों से विश्वसनीय व्यापारिक साझेदार रहे हैं. हमारा द्विपक्षीय व्यापार स्थाई गति से बढ़ रहा है. पिछले तीन वर्षों में तो इसमें रिकॉर्ड 80 फीसदी तक की वृद्धि देखी गई है. नतीजतन, पिछले साल रूस-भारत व्यापार का आंकड़ा 64 अरब डॉलर तक पहुंच गया. द्विपक्षीय व्यापार और निवेश को और बढ़ाने की अपार संभावनाएं मौजूद हैं. रूस और भारत दोनों के पास विशाल उपभोक्ता बाजार हैं. एक बार फिर मैं यह जोर देकर कहना चाहता हूं कि पीएम मोदी जी के नेतृत्व में भारत पूरी तरह स्वतंत्र और संप्रभु नीति का संचालन कर रहा है, और साथ ही आर्थिक क्षेत्र में बेहद शानदार परिणाम भी हासिल कर रहा है.

 

Advertisement
5:09 PM (एक महीने पहले)

हम सिर्फ तेल पर बात करने नहीं आए हैं: पुतिन

Posted by :- Ritu Tomar

रूस  के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इंडिया-रूस बिजनेस फोरम को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी टीम सिर्फ तेल और गैस पर बात करने या सौदे करने के लिए भारत नहीं आई है. उन्होंने कहा कि हम भारत के साथ हर क्षेत्र में रिश्ते और व्यापार बढ़ाना चाहते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई बार निजी बातचीत में कहा है कि भारत में कई सेक्टर में बड़ी संभावनाएं हैं, लेकिन दोनों देशों ने इनका पूरा फायदा अभी तक नहीं उठाया है. पुतिन ने कहा कि यही वजह है कि इस बिजनेस फोरम का आयोजन किया गया है, ताकि दोनों देश नए क्षेत्रों में साझेदारी बढ़ा सकें और मौकों का बेहतर इस्तेमाल कर सकें.

5:01 PM (एक महीने पहले)

सिविल न्यूक्लियर सेक्टर में भी नई संभावनाएं खुलेंगी: PM मोदी

Posted by :- Ritu Tomar

पीएम मोदी ने बिजनेस फोरम को संबोधित करते हुए कहा कि हमने डिफेंस और स्पेस को निजी क्षेत्र के लिए खोल दिया है. इस सेक्टर में नए अवसर बनेंगे. अब हम सिविल न्यूक्लियर सेक्टर में भी नई संभावनाओं के द्वार खोलने जा रहे हैं. ये केवल एडमिनिस्ट्रेशन रिफॉर्म नहीं बल्कि माइंडसेट रिफॉर्म हैं. इसके पीछे एक ही संकल्प है- विकसित भारत. 

4:59 PM (एक महीने पहले)

हम रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के सिद्धांत पर आगे बढ़ रहे: PM मोदी

Posted by :- Ritu Tomar

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत-रूस संबंधों की सबसे बड़ी शक्ति ताकत ये है कि ये हमारे साझा प्रयासों को दिशा और गति देती हैं. यही वो लॉन्चपैड है, जो हमें नए सपनों और नई आकांक्षाओं की उड़ान भरने के लिए प्रेरित करती है. पिछले साल पुतिन और मैंने 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को 100 अरब डॉलर करने कालक्ष्य रखा था लेकिन कल पुतिन से हमारी जो बातें हो रही हैं, जिससे संभावना नजर आ रही है कि हम उस लक्ष्य को समय से पहले पूरा करने के संकल्प से आगे बढ़ रहे हैं. हमारी ऊर्जा और इनोवेशन और महत्वाकांक्षाएं हमारे संयुक्त भविष्य को आकार दे रही हैं. बीते 11 वर्षो में भारत ने जिस तरह से बदलाव किए हैं, वो अभूतपूर्व है. रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के सिद्धांत पर चलते हुए भारत तेजी से विश्व की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने की ओर आगे बढ़ रहा है.हम ना थके हैं, ना रुके हैं, हमारे संकल्प पहले से ज्यादा मजबूत हैं. हम लक्ष्य की दिशा में बड़े आत्मविश्वास के साथ बहुत तेज गति से आगे बढ़ रहे हैं. हमने जीएसटी में रिफॉर्म किए हैं, जिससे ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा मिल सके. दोनों देशों के बीच टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा. रोजगार के नए अवसर खुलेंगे. 

4:47 PM (एक महीने पहले)

भारत-रूस के बीच फ्री-ट्रेड पर चर्चा हुई: PM मोदी

Posted by :- Ritu Tomar

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत मंडपम में बिजनेस फोरम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे संकल्प पहले से ज्यादा मजबूत हुए हैं. भारत और रूस के बीच फ्री ट्रेड पर चर्चा हुई है. पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति पुतिन और हमने पिछले साल दोनों देशों के द्विपक्षीय कारोबार को 100 अरब डॉलर करने का लक्ष्य रखा था. लेकिन हम इस संकल्प को समय से पहले पूरा करने की ओर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं.

3:20 PM (एक महीने पहले)

'बिना रुकावट जारी रहेगी भारत को ईंधन की सप्लाई', जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले पुतिन

Posted by :- Yogesh

जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा, 'मैं भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, भारत के प्रधानमंत्री और सभी भारतीय सहयोगियों का रूसी प्रतिनिधिमंडल को दिए गए गर्मजोशी भरे और आतिथ्यपूर्ण स्वागत के लिए धन्यवाद देता हूं. मैं प्रधानमंत्री मोदी का भी उनके निवास पर कल दिए गए डिनर के लिए आभार व्यक्त करता हूं.' उन्होंने आगे कहा कि रूस भारत की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था के लिए ईंधन की लगातार और बिना रुकावट आपूर्ति जारी रखने के लिए तैयार है. पुतिन ने यह भी बताया कि दोनों देश भुगतान निपटान में राष्ट्रीय मुद्राओं के उपयोग की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं और अब वाणिज्यिक लेन-देन में इसका हिस्सा 96 प्रतिशत तक पहुंच चुका है.

Advertisement
3:14 PM (एक महीने पहले)

'वैश्विक चुनौतियों का सामना करने की शक्ति देती है ये दोस्ती', बोले पीएम मोदी

Posted by :- Yogesh

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'इस साल अक्टूबर में काल्मिकिया में आयोजित इंटरनेशनल बौद्ध फोरम में लाखों श्रद्धालुओं ने भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेषों के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया. मुझे खुशी है कि हम जल्द ही रूसी नागरिकों के लिए 30 दिनों का फ्री ई-टूरिस्ट वीजा और 30 दिनों का ग्रुप टूरिस्ट वीजा शुरू करने जा रहे हैं.' पीएम मोदी ने कहा, 'मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले वर्षों में हमारी दोस्ती हमें वैश्विक चुनौतियों का सामना करने की शक्ति देगी और आपसी भरोसा हमारे साझा भविष्य को और समृद्ध करेगा.'

3:06 PM (एक महीने पहले)

'हम आतंकवाद के खिलाफ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं', बोले PM मोदी

Posted by :- Yogesh

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'भारत और रूस लंबे समय से आतंकवाद के खिलाफ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं. चाहे पहलगाम में हुआ आतंकी हमला हो या क्रोकस सिटी हॉल पर किया गया कायराना हमला- इन सभी घटनाओं की जड़ एक ही है. भारत का अटूट विश्वास है कि आतंकवाद मानवता के मूल्यों पर सीधा हमला है और इसके खिलाफ वैश्विक एकजुटता हमारी सबसे बड़ी ताकत है. भारत और रूस का संयुक्त राष्ट्र, G20, BRICS, SCO और अन्य मंचों पर घनिष्ठ सहयोग है. हम इन सभी मंचों पर संवाद और सहयोग को आगे भी जारी रखेंगे.'

3:05 PM (एक महीने पहले)

रूसी नागरिकों के लिए 30 दिन के फ्री ई-टूरिस्ट वीजा का ऐलान

Posted by :- Yogesh

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और रूस यूरेशियन इकोनॉमिक यूनियन के साथ एफटीए को जल्द से जल्द अंतिम रूप देने की दिशा में काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग बढ़ाना हमारी प्राथमिकता है और इसके लिए 2030 तक के आर्थिक सहयोग कार्यक्रम पर सहमति बनी है. पीएम मोदी ने यह भी घोषणा की कि भारत ने रूस के नागरिकों के लिए फ्री ई-टूरिस्ट वीजा शुरू करेगा जिसकी वैधता 30 दिनों के लिए होगी.

3:00 PM (एक महीने पहले)

'यूक्रेन मुद्दे पर भारत हमेशा से शांति का पक्षधर रहा है', बोले पीएम मोदी

Posted by :- Yogesh

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'यूक्रेन मुद्दे पर भारत शुरू से ही शांति का पक्षधर रहा है. हम इस मसले के शांतिपूर्ण और स्थायी समाधान के लिए की जा रही हर कोशिश का स्वागत करते हैं. भारत हमेशा अपना योगदान देने के लिए तैयार रहा है और आगे भी तैयार रहेगा.'

2:53 PM (एक महीने पहले)

'दुनिया ने कई उतार-चढ़ाव देखे लेकिन भारत-रूस की दोस्ती ध्रुव तारे की तरह बनी रही', बोले PM मोदी

Posted by :- Yogesh

23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'पिछले आठ दशकों में दुनिया ने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. इंसानियत को कई तरह की चुनौतियों और मुश्किल दौर से गुजरना पड़ा है. और इन सबके बीच, भारत-रूस की दोस्ती ध्रुव तारे की तरह हमेशा अडिग और मजबूत बनी रही है.'

Advertisement
2:51 PM (एक महीने पहले)

'शिपबिल्डिंग में हमारा सहयोग मेक इन इंडिया को और मजबूत करता है', बोले पीएम मोदी

Posted by :- Yogesh

पीएम मोदी ने कहा, 'ऊर्जा सुरक्षा भारत-रूस साझेदारी का एक मजबूत और महत्वपूर्ण स्तंभ रही है. सिविल न्यूक्लियर एनर्जी में हमारा दशकों पुराना सहयोग हमारी साझा स्वच्छ ऊर्जा प्राथमिकताओं को पूरा करने में बेहद अहम रहा है. हम इस विन-विन सहयोग को आगे भी जारी रखेंगे. महत्वपूर्ण खनिजों (क्रिटिकल मिनरल्स) में हमारा सहयोग दुनिया भर में सुरक्षित और विविधतापूर्ण सप्लाई चेन सुनिश्चित करने के लिए बेहद जरूरी है. यह स्वच्छ ऊर्जा, हाई-टेक मैन्युफैक्चरिंग और नई उभरती इंडस्ट्रीज में हमारी साझेदारी को मजबूत आधार देगा.' उन्होंने आगे कहा, 'शिपबिल्डिंग में हमारा गहरा सहयोग मेक इन इंडिया को और मजबूत करने की क्षमता रखता है. यह हमारे विन-विन सहयोग का एक और बेहतरीन उदाहरण है, जो रोजगार, कौशल और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ावा देगा.'

2:47 PM (एक महीने पहले)

'पुतिन के विजन ने भारत-रूस के रिश्ते को आगे बढ़ाया', जॉइंट पीसी में बोले पीएम मोदी

Posted by :- Yogesh

जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'पंद्रह साल पहले, 2010 में, हमारी साझेदारी को स्पेशल प्रिविलेज्ड स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप का दर्जा दिया गया था. पिछले ढाई दशकों में राष्ट्रपति पुतिन ने अपने नेतृत्व और विजन से इस रिश्ते को लगातार आगे बढ़ाया है. हर परिस्थिति में उनके नेतृत्व ने हमारे संबंधों को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. मैं राष्ट्रपति पुतिन, अपने मित्र, का भारत के प्रति उनकी गहरी मित्रता और अटूट प्रतिबद्धता के लिए दिल से आभार व्यक्त करता हूं.'

2:37 PM (एक महीने पहले)

Vladimir Putin India Visit: पीएम मोदी और पुतिन की जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस

Posted by :- Yogesh

दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत-रूस के बीच हुए कई समझौतों का आदान-प्रदान किया. ये समझौते दोनों देशों के आपसी सहयोग को और मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माने जा रहे हैं. भारत और रूस के बीच ये समझौते हुए:

-कोऑपरेशन और माइग्रेशन पर एग्रीमेंट

-अस्थायी श्रमिक गतिविधियों पर समझौता

-हेल्थकेयर और मेडिकल एजुकेशन पर समझौता

-फूड सेफ्टी और स्टैंडर्ड्स पर एग्रीमेंट

-पोलर शिप्स और मैरिटाइम कोऑपरेशन पर समझौता

-फर्टिलाइजर पर एग्रीमेंट

1:16 PM (एक महीने पहले)

Vladimir Putin India Visit: 'वैश्विक चुनौतियां जल्द ही पार कर ली जाएंगी', पुतिन से बातचीत में बोले पीेएम मोदी

Posted by :- Yogesh

पुतिन के साथ बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दुनिया ने कोविड-19 से लेकर आज तक कई संकटों का सामना किया है और उम्मीद जताई कि वैश्विक चुनौतियां जल्द ही पार कर ली जाएंगी. उन्होंने कहा, 'मुझे विश्वास है कि आज हम कई महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे. भारत और रूस के आर्थिक संबंधों को और मजबूत किया जाना चाहिए, और साथ मिलकर हमें नई ऊंचाइयों को छूने का लक्ष्य रखना चाहिए. इस तरह के आशावादी दृष्टिकोण के साथ हम अपनी बैठक को आगे बढ़ाएंगे. यह एक मजबूत विश्वास है.'

 

1:02 PM (एक महीने पहले)

Putin India Visit: 'मेरे और आपके संबंधों को 25 साल हो गए', पुतिन से बोले पीएम मोदी

Posted by :- Yogesh

भारत-रूस संबंधों पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा, '2001 में आपके पदभार संभालने और पहली बार भारत आने के बाद अब 25 वर्ष हो चुके हैं. उस पहली यात्रा में ही दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी की एक मजबूत नींव रखी गई थी. मेरे लिए खुशी की बात है कि आपके साथ मेरे संबंधों को भी 25 साल हो गए. मेरा मानना है कि आपने 2001 में जो भूमिका निभाई थी, वह इस बात का शानदार उदाहरण है कि एक दूरदर्शी नेता जहां से शुरू करता है, वह रिश्तों को कितनी ऊंचाइयों तक ले जा सकता है.'

 

Advertisement
12:41 PM (एक महीने पहले)

Vladimir Putin India Visit: 'जल्द विश्व चिंताओं से मुक्त होगा', पुतिन से बातचीत में बोले पीएम मोदी

Posted by :- Yogesh

हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी के साथ बातचीत में रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन में शांति स्थापित करने की भारत की पहल पर प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों की प्रशंसा की. पीएम मोदी ने कहा कि 'भारत तटस्थ नहीं है. भारत का पक्ष शांति का है'. उन्होंने कहा, 'पुतिन की ये यात्रा ऐतिहासिक है. यूक्रेन संकट पर लगातार आपसे बात हुई. हमें शांति के रास्ते तलाशने चाहिए. शांति के मार्ग से ही विश्व का कल्याण होगा. हम शांति के हर प्रयास के साथ हैं. जल्द विश्व चिंताओं से मुक्त होगा. दुनिया जल्द शांति की दिशा में लौटेगी. रूस भी शांति का पक्षधर है. हमें शांतिपूर्ण समाधान के लिए प्रयास करना चाहिए. हर क्षेत्र में संबंध आगे ले जाना चाहते हैं.'

12:29 PM (एक महीने पहले)

Putin India Visit: 'भारत तटस्थ नहीं है, भारत का पक्ष शांति का', पुतिन के साथ बातचीत में बोले पीएम मोदी

Posted by :- Yogesh

हैदराबाद हाउस में पुतिन और प्रधानमंत्री मोदी की द्विपक्षीय वार्ता शुरू हो गई है. बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से कहा कि उन्हें विश्वास है कि रूस और यूक्रेन जल्द ही शांति के रास्ते पर आगे बढ़ेंगे. पीएम मोदी ने स्पष्ट किया कि भारत तटस्थ नहीं है, बल्कि मजबूती से शांति के पक्ष में खड़ा है. पुतिन के भारत दौरे के दौरान दोनों नेताओं के बीच यह हाई-लेवल चर्चा हो रही है.

12:12 PM (एक महीने पहले)

Vladimir Putin India Visit: हैदराबाद हाउस पहुंचे पुतिन, पीएम मोदी ने किया स्वागत

Posted by :- Yogesh

राष्ट्रपति पुतिन हैदराबाद हाउस पहुंच चुके हैं, जहां पीएम मोदी ने उनका स्वागत किया. यहां दोनों नेता 23वें भारत-रूस शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे जिसमें दोनों के बीच ट्रेड और डिफेंस सहित कई मुद्दों पर बात होगी. इससे पहले पुतिन राजघाट पहुंचे जहां उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की. 

11:54 AM (एक महीने पहले)

Vladimir Putin India Visit: राष्ट्रपति पुतिन ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की

Posted by :- Yogesh

राजघाट पहुंचे राष्ट्रपति पुतिन ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की. यहां से वह हैदराबाद हाउस के लिए रवाना हो गए जहां वह पीएम मोदी के साथ 23वें भारत-रूस शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. इससे पहले राष्ट्रपति भवन में पुतिन का औपचारिक स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. 

 

11:46 AM (एक महीने पहले)

Vladimir Putin India Visit: राजघाट पहुंचे व्लादिमीर पुतिन

Posted by :- Yogesh

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन राजघाट पहुंच चुके हैं, जहां वह महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. उनके साथ भारतीय अधिकारियों की टीम भी मौजूद है. इससे पहले राष्ट्रपति भवन में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

 

Advertisement
11:43 AM (एक महीने पहले)

Vladimir Putin India Visit: राष्ट्रपति भवन से रवाना हुए पीएम मोदी

Posted by :- Yogesh

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी राष्ट्रपति भवन से निकल चुके हैं, जहां उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के औपचारिक स्वागत कार्यक्रम में हिस्सा लिया. गार्ड ऑफ ऑनर के बाद पुतिन भी राजघाट के लिए रवाना हो चुके हैं.

11:39 AM (एक महीने पहले)

Putin Visit to India: राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ ऑनर के बाद राजघाट के लिए रवाना हुए पुतिन

Posted by :- Yogesh

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ ऑनर प्राप्त करने के बाद राजघाट के लिए रवाना हो गए हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका स्वागत किया और उन्हें विदाई दी. पुतिन अब राजघाट की ओर जा रहे हैं, जहां वे महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.

 

11:36 AM (एक महीने पहले)

Putin India Visit: राष्ट्रपति मुर्मू और पुतिन ने दोनों देशों के गणमान्य व्यक्तियों से एक-दूसरे का परिचय कराया

Posted by :- Yogesh

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने राष्ट्रपति भवन में एक-दूसरे को दोनों देशों के गणमान्य व्यक्तियों से परिचित कराया.

 

11:28 AM (एक महीने पहले)

Putin Visit to India: देखें राष्ट्रपति भवन में पुतिन को किस तरह दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

Posted by :- Yogesh

राष्ट्रपति भवन में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

 

11:23 AM (एक महीने पहले)

Putin India Visit: 21 तोपों के साथ राष्ट्रपति भवन में हुआ पुतिन का स्वागत

Posted by :- Yogesh

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन राष्ट्रपति भवन पहुंच चुके हैं, जहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका स्वागत किया. राष्ट्रपति भवन पहुंचने पर पुतिन को 21 तोपों की सलामी दी गई. अब उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जा रहा है.

Advertisement
11:03 AM (एक महीने पहले)

Vladimir Putin India Visit: राष्ट्रपति भवन पहुंचे पीएम मोदी, कुछ ही देर में होगा पुतिन का स्वागत

Posted by :- Yogesh

पीएम मोदी राष्ट्रपति भवन पहुंच चुके हैं. कुछ ही देर में प्रेसिडेंट पुतिन भी राष्ट्रपति भवन पहुंचेंगे. यहां उनका औपचारिक स्वागत किया जाएगा और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा. मौके पर विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना, सीडीएस जनरल अनिल चौहान समेत कई गणमान्य लोग मौजूद हैं.

10:47 AM (एक महीने पहले)

Putin India Visit Live: देखें राष्ट्रपति भवन में पुतिन के औपचारिक स्वागत की तैयारियां

Posted by :- Yogesh

राष्ट्रपति भवन में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के औपचारिक स्वागत और गार्ड ऑफ ऑनर की तैयारियां जारी हैं. मौके पर विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना, सीडीएस जनरल अनिल चौहान समेत कई गणमान्य लोग मौजूद हैं.

 

10:41 AM (एक महीने पहले)

Putin India Visit: 'भारत अलग-अलग देशों के साथ स्वतंत्र रिश्ते बनाए रखने में सक्षम', पुतिन के दौरे पर बोले थरूर

Posted by :- Yogesh

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, 'यह बेहद अहम दौरा है. भारत और रूस का रिश्ता लंबे समय से मजबूत रहा है और आज की अशांत वैश्विक परिस्थितियों में, जब कई रिश्ते अनिश्चित होते जा रहे हैं, ऐसे में हमारे पुराने साझेदारियों को और मजबूत करना जरूरी है. किसी को यह गलतफहमी नहीं होनी चाहिए कि इससे हमारे अन्य देशों के साथ संबंध प्रभावित होंगे, क्योंकि भारत में अलग-अलग देशों के साथ स्वतंत्र रिश्ते बनाए रखने की क्षमता है. हम हमेशा से संप्रभु स्वायत्तता में विश्वास करने वाला राष्ट्र रहे हैं- दोस्ती, साझेदारी और राष्ट्रीय हितों पर अपने फैसले खुद लेने की क्षमता हमारे डीएनए में है.'

10:15 AM (एक महीने पहले)

Putin Visit to India: भारत-रूस शिखर सम्मेलन में इन चीजों पर रहेगा फोकस

Posted by :- Yogesh

23वें भारत-रूस शिखर सम्मेलन में रक्षा सहयोग को मजबूत करना, बाहरी दबावों से द्विपक्षीय व्यापार को सुरक्षित रखना और स्मॉल मॉड्यूलर रिएक्टर पर सहयोग के नए रास्ते तलाशना मुख्य एजेंडा रहेगा. बातचीत के दौरान भारत रूस से कच्चे तेल के भारी आयात के कारण बढ़ते व्यापार घाटे पर चिंता जताएगा. यह दौरा ऐसे समय हो रहा है जब अमेरिका ने रूस से भारत की तेल खरीद पर भारी टैरिफ लगाकर नई दिल्ली-वॉशिंगटन संबंधों में तनाव बढ़ा दिया है, और इसी प्रभाव पर भी चर्चा होगी. पुतिन यूक्रेन युद्ध को लेकर अमेरिका की हालिया पहलों की जानकारी प्रधानमंत्री मोदी के साथ साझा करेंगे. भारत लगातार वार्ता और कूटनीति को ही समाधान मानता आया है. ऊर्जा सहयोग भी केंद्र में रहेगा, क्योंकि ताजा अमेरिकी प्रतिबंधों के बाद भारत के तेल आयात घटने पर रूस ने कच्चे तेल पर अतिरिक्त छूट देने की पेशकश की है.

9:15 AM (एक महीने पहले)

Putin India Visit: अमरता से जुड़े सवाल पर आजतक से क्या बोले पुतिन?

Posted by :- Yogesh

दो दिवसीय भारत दौरे पर गुरुवार शाम दिल्ली पहुंचे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर गर्मजोशी से स्वागत किया. अपने भारत दौरे से पहले पुतिन ने आजतक की मैनेजिंग एडिटर अंजना ओम कश्यप और इंडिया टुडे की फॉरेन अफेयर्स एडिटर गीता मोहन के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत की जिसमें उन्होंने कई वैश्विक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी बात रखी. इंटरव्यू में पुतिन ने हेल्थकेयर, अमरता और दुनिया भर में Gen Z के विरोध प्रदर्शनों पर अपनी राय रखते हुए कहा कि विज्ञान की मदद से इंसानी उम्र बढ़ाई जा सकती है, और यह साबित भी हो रहा है, लेकिन अंततः हर चीज का एक अंत होता है- सिर्फ भगवान ही शाश्वत हैं. उन्होंने बताया कि 77 साल पहले भारत में औसत आयु 31 वर्ष थी, जो आज बढ़कर करीब 70 वर्ष हो गई है.

यह भी पढ़ें: World Exclusive: 'बस भगवान ही हमेशा रहने वाले हैं...', अमरता से जुड़े सवाल पर आजतक से बोले पुतिन

Advertisement
8:39 AM (एक महीने पहले)

Putin Visit to India: 'भारत खुशकिस्मत है कि वहां मोदी हैं', पीएम की तारीफ में बोले पुतिन

Posted by :- Yogesh

अपने भारत दौरे से पहले पुतिन ने आजतक की मैनेजिंग एडिटर अंजना ओम कश्यप और इंडिया टुडे की फॉरेन अफेयर्स एडिटर गीता मोहन के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत की जिसमें उन्होंने कई वैश्विक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी बात रखी. पुतिन से पूछा गया कि उनके कार्यकाल में भारत-रूस रिश्तों को मजबूत बनाने में किस भारतीय प्रधानमंत्री ने सबसे ज्यादा फर्क डाला है. जवाब में उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनके बेहद भरोसेमंद और दोस्ताना संबंध हैं और वे उन्हें एक ईमानदार व विश्वसनीय नेता मानते हैं. पुतिन ने कहा कि 'भारत खुशकिस्मत है कि पीएम मोदी हिंदुस्तान में रहते हैं. वो भारत में सांस लेते हैं.'

World Exclusive: 'भारत खुशकिस्मत है कि वहां मोदी हैं', पीएम की तारीफ में बोले पुतिन

8:29 AM (एक महीने पहले)

Vladimir Putin India Visit: पुतिन के इंटरव्यू के 10 बेस्ट पॉइंट्स

Posted by :- Yogesh

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे का आज दूसरा दिन है. आज वह पीएम मोदी के साथ 23वें भारत-रूस शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. अपने दौरे से पहले पुतिन ने क्रेमलिन में 'आजतक' की मैनेजिंग एडिटर अंजना ओम कश्यप और इंडिया टुडे की फॉरेन अफेयर्स एडिटर गीता मोहन को दिए 'वर्ल्ड एक्सक्लूसिव' इंटरव्यू में हर सवाल का बेबाकी से जवाब दिया. दुनिया के लिए सख्त संदेश और भारतीयों को दोस्ती का पैगाम देते पुतिन ने इस इंटरव्यू में ये 10 मैसेज दिए.

World Exclusive: भारत को दोस्ती का पैगाम और ट्रंप-यूरोप को बदलते पावर सेंटर का संदेश... पुतिन के इंटरव्यू के 10 बेस्ट पॉइंट्स

8:18 AM (एक महीने पहले)

Putin India Visit: पीएम मोदी से दोस्ती, ट्रंप टैरिफ और यूक्रेन जंग... पुतिन का Super Exclusive इंटरव्यू

Posted by :- Yogesh

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दो दिवसीय भारत दौरे पर हैं. अपने दौरे से पहले उन्होंने मॉस्को के क्रेमलिन में 'आजतक' की मैनेजिंग एडिटर अंजना ओम कश्यप और इंडिया टुडे की फॉरेन अफेयर्स एडिटर गीता मोहन से एक्सक्लूसिव बातचीत की. इस वर्ल्ड एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में पुतिन ने कई वैश्विक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी बात रखी.

पुतिन का पूरा Super Exclusive इंटरव्यू यहां पढ़ें

8:05 AM (एक महीने पहले)

Putin India Visit Live: पीएम मोदी और पुतिन के बीच आज इन मुद्दों पर होगी बात

Posted by :- Yogesh

पीएम मोदी और पुतिन की आज होने वाली बैठक कई मायनों में अहम है क्योंकि इसमें तेल सप्लाई बढ़ाने, न्यूक्लियर एनर्जी क्षेत्र में सहयोग के नए विकल्प खोजने और S-400 एयर डिफेंस सिस्टम व Su-57 फाइटर जेट जैसी डिफेंस डील्स पर चर्चा होने की उम्मीद है. बदलते भू-राजनीतिक माहौल में पुतिन का यह दौरा भारत-रूस की रणनीतिक साझेदारी की मजबूती और उसकी निरंतर अहमियत को दर्शाता है. आज रूस के रोसाटॉम के साथ छोटे मॉड्यूलर न्यूक्लियर रिएक्टर (SMR) की डील पर भी मुहर लग सकती है.

7:54 AM (एक महीने पहले)

Vladimir Putin India Visit: जानें पुतिन के दूसरे दिन का पूरा शेड्यूल

Posted by :- Yogesh

सुबह 11.00 बजे: पुतिन सेरेमोनियल वेलकम में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति भवन जाएंगे.
सुबह 11.30 बजे: वह पुष्पांजलि समारोह के लिए राजघाट जाएंगे.
सुबह 11.50 बजे: पीएम मोदी के साथ मीटिंग.
दोपहर 1.50 बजे: हैदराबाद हाउस में जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस.
शाम 7.00 बजे: पुतिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ मीटिंग के लिए राष्ट्रपति भवन जाएंगे.
रात 9.00 बजे: रूस के लिए रवाना होंगे और अपना दौरा खत्म करेंगे.

PM मोदी से मुलाकात, डिफेंस पर डील और साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस... दिल्ली में पुतिन का आज ये रहेगा शेड्यूल

Advertisement
7:52 AM (एक महीने पहले)

Putin India Visit: पुतिन के दौरे को लेकर दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

Posted by :- Yogesh

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के दौरे के कारण कई इलाकों में ट्रैफिक नियंत्रित रहेगा. सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक W पॉइंट, A पॉइंट, ITO चौक, बहादुर शाह जफर मार्ग, दिल्ली गेट, जेएलएन मार्ग, राजघाट और शांति वन क्रॉसिंग, हनुमान सेतु, नेताजी सुभाष मार्ग, निषाद राज मार्ग, सलीमगढ़ फ्लाईओवर, प्रगति मैदान टनल से हनुमान सेतु, कश्मीरी गेट, विकास मार्ग और IP मार्ग के आसपास रूट डायवर्जन रहेगा. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इस दौरान इन रास्तों से बचें और वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करें.