जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद असम में पाकिस्तान समर्थक बयान देने पर छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें एक विपक्षी विधायक भी शामिल है. मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस ने इन व्यक्तियों को सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के पक्ष में बयान देने और आतंकी हमले को लेकर समर्थन जताने के आरोप में पकड़ा है.
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा, असम ऐसे किसी भी व्यक्ति को बर्दाश्त नहीं करेगा, जो प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से पाकिस्तान का समर्थन करता हो. गिरफ्तार किए गए छह लोगों में से दो को गुरुवार और चार को शुक्रवार को पकड़ा गया. इनमें AIUDF के विधायक अमीनुल इस्लाम और असम यूनिवर्सिटी का एक छात्र भी शामिल है. वहीं, AIUDF विधायक पर देशद्रोह के आरोप में केस दर्ज किया गया है.
वह कथित रूप से पाकिस्तान के पक्ष में बयान देकर उसकी भूमिका का बचाव कर रहे थे. दूसरी ओर, असम यूनिवर्सिटी के छात्र को ABVP की शिकायत के बाद गिरफ्तार किया गया. उस पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और भड़काऊ पोस्ट करने का आरोप है, जिसमें ABVP के सदस्यों को भी निशाना बनाया गया था. हालांकि बाद में उस छात्र ने पोस्ट हटाकर माफी मांगी और अपनी मंशा को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया बताया.
वहीं, मुख्यमंत्री सरमा ने चेतावनी दी कि सोशल मीडिया या किसी भी माध्यम से पाकिस्तान के समर्थन में की गई कोई भी गतिविधि को सख्ती से दबाया जाएगा और पुलिस को इस संबंध में कड़े निर्देश दिए गए हैं. गिरफ्तार व्यक्तियों में दो सिलचर (कछार) और एक-एक हाइलाकांडी, मोरीगांव, नागांव और शिवसागर जिले से हैं.
मुख्यमंत्री ने एक और पोस्ट में कहा, आतंकी वही होता है जिसकी नजर में मजहब बंदूक बन जाए और नफरत उसका रास्ता बन जाए. गौरतलब है कि पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में कम से कम 26 लोग मारे गए, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे.
aajtak.in