तमिलनाडु के नमक्कल जिले में शुक्रवार को पुलिस की छापेमारी में स्पा और मसाज पार्लर की आड़ में चल रहे देह व्यापार रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. इस कार्रवाई में कुल 18 महिलाओं को वेश्यावृत्ति के दलदल से मुक्त कराया गया है. पुलिस का कहना है कि कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस के मुताबिक, यह छापेमारी नमक्कल टाउन में की गई. यहां एक साथ कई टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर स्पा और मसाज सेंटरों पर रेड डाली. इस दौरान चार ऐसे प्रतिष्ठानों की पहचान हुई जहां मसाज की आड़ में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था. इन चारों संस्थानों के मैनेजरों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें: Jhansi: स्पा सेंटर में महिलाओं-पुरुषों के बीच मारपीट, अर्धनग्न युवक का वीडियो वायरल, दो गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि यह अभियान एक समन्वित प्रयास का हिस्सा था, जिसका उद्देश्य उन स्थानों पर नकेल कसना है जहां वेलनेस और मसाज सेवाओं के नाम पर अवैध वेश्यावृत्ति का संचालन किया जा रहा है. पुलिस ने इस कार्रवाई को 'सुनियोजित और गुप्त सूचना पर आधारित ऑपरेशन' बताया है.
रेस्क्यू की गई महिलाओं को अब स्थानीय सरकारी विभागों की सहायता से सुरक्षित पुनर्वास केंद्रों में भेजा जा रहा है. यहां उन्हें काउंसलिंग और सहायता प्रदान की जाएगी. पुलिस का कहना है कि इन संस्थानों के पीछे के मुख्य संचालकों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि वे ऐसे किसी भी संदेहास्पद गतिविधि की जानकारी तुरंत स्थानीय पुलिस को दें, ताकि समय रहते ऐसी आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके.
aajtak.in