आतंकी पन्नू ने फिर दी Air India फ्लाइट्स के बायकॉट की धमकी, भारत के खिलाफ उगला जहर

केंद्र सरकार ने बीते दिनों 'सिख फॉर जस्टिस' पर लगी पाबंदी को अगले 5 साल के लिए बढ़ा दिया. यह कार्रवाई UAPA के तहत की गई. बता दें कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने ‘सिख फॉर जस्टिस’ और अमेरिकी नागरिक गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज कर रखे हैं.

Advertisement
खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 7:55 PM IST

खालिस्तान समर्थक कट्टरपंथी समूह 'सिख फॉर जस्टिस' (SFJ) ने एअर इंडिया के फ्लाइट के बहिष्कार की अपील की है. 'सिख फॉर जस्टिस' ने किस रूट पर एयर इंडिया के फ्लाइट का बहिष्कार करना है इसको लेकर लिस्ट जारी किया है. गुरपतवंत सिंह पन्नू का वीडियो मैसेज शेयर किया गया है, जिसमें कहा गया है कि 'भारत सिखों को मारता है', सिख भारत को आर्थिक रूप से मार डालेंगे.

Advertisement

एयर इंडिया के बहिष्कार के आह्वान को आगे बढ़ाते हुए SFJ ने 1 नवंबर से 19 नवंबर तक 'रूट और एयर इंडिया फ्लाइट्स' की एक लिस्ट जारी की है. SFJ के एयर इंडिया के बहिष्कार के लक्ष्य में दिल्ली से कनाडा, अमेरिका, यूके, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, के साथ दिल्ली से टोरंटो AI 187 और AI 189, दिल्ली से वैंकूवर,  AI 185, दिल्ली से लंदन,  AI 111 और AI 161, बॉम्बे से लंदन, AI 129 और AI 131, दिल्ली से सिडनी, AI 302, दिल्ली से मेलबर्न, AI 308, दिल्ली से फ्रैंकफर्ट AI 121 की फ्लाइट्स हैं. एक वीडियो मैसेज में गुरपतवंत सिंह पन्नू ने सबसे पहले सिख पंथ से बेअंत सिंह को सलाम करने को कहा.

सिख फॉर जस्टिस पर शिकंजा
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने बीते दिनों 'सिख फॉर जस्टिस' पर लगी पाबंदी को अगले 5 साल के लिए बढ़ा दिया. यह कार्रवाई UAPA के तहत की गई. बता दें कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने ‘सिख फॉर जस्टिस’ और अमेरिकी नागरिक गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज कर रखे हैं. पिछले साल एजेंसी ने पंजाब और चंडीगढ़ में उनकी संपत्तियों को भी अपने कब्जे में ले लिया था. इससे पहले भारत सरकार ने जुलाई 2019 में सिख फॉर जस्टिस पर प्रतिबंध लगाया था, जिसके बाद इस साल यह प्रतिबंध की अवधि बढ़ाई जा रही है.

Advertisement

साल 2007 में खालिस्तानी चरमपंथी गुरवंत सिंह पन्नू ने सिख फॉर जस्टिस संगठन बनाया, जिसका मकसद सिखों के लिए अलग देश की मांग है. ये लगातार कई अलगाववादी अभियान चलाता रहा, जो पंजाब को भारत से आजाद कराने की बात करता है, संगठन सिर्फ भारत के पंजाब को अलग करने की मांग करता है, पाकिस्तान पर उसने कभी बात नहीं की.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement