कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने की PM मोदी से बात, भारत ने वैक्सीन दिलाने में मदद का दिया आश्वासन

पीएम मोदी ने ट्रूडो को हरसंभव मदद दिलाने को लेकर आश्वस्त किया. पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने जैसे अन्य देशों को वैक्सीन मुहैया कराने में मदद की है वैसे ही कनाडा के लिए भी मदद की जाएगी.  

Advertisement
पीएम नरेंद्र मोदी के साथ कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो.(फाइल फोटो-Twitter) पीएम नरेंद्र मोदी के साथ कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो.(फाइल फोटो-Twitter)

पॉलोमी साहा

  • नई दिल्ली,
  • 10 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:48 PM IST
  • ट्रुडो ने की पीएम मोदी और भारत की तारीफ
  • कनाडा को वैक्सीन दिलाने में मदद करेगा भारत
  • कनाडा के PM ट्रुडो ने किया पीएम मोदी को फोन

बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी से कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने फोन पर बातचीत की. यह फोन कॉल खुद कनाडा के पीएम ट्रूडो ने की थी. फोन पर पीएम ट्रूडो ने पीएम नरेंद्र मोदी को कनाडा में कोरोना से व्याप्त हालात के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कनाडा के लिए कोरोना वैक्सीन की जरूरत से भी पीएम मोदी को अवगत कराया.

पीएम मोदी ने ट्रूडो को हरसंभव मदद दिलाने को लेकर आश्वस्त किया. पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने जैसे अन्य देशों को वैक्सीन मुहैया कराने में मदद की है वैसे ही कनाडा के लिए भी मदद की जाएगी.  

Advertisement

अन्य देशों में भारत की तरफ से दी गई कोरोना वैक्सीन को लेकर पीएम मोदी की तारीफ करते हुए ट्रूडो ने कहा कि अगर विश्वभर के देश कोरोना से जंग जीत जाते हैं तो इसमें भारत की मेडिकल क्षमता और पीएम मोदी के नेतृत्व की अहम भूमिका होगी. पीएम मोदी ने ट्रूडो के इन शब्दों के लिए उनका अभिवादन किया.

दोनों नेताओं ने दोनों राष्ट्र के संबंधों से जुड़े कई अहम मुद्दों पर भी बातचीत की. दोनों देशों के बीच जलवायु परिवर्तन, कोरोना महामारी संकट के चलते सामने आईं आर्थिक दिक्कतों का मिलकर मुकाबला करने पर भी सहमति जताई.

ट्रूडो और पीएम मोदी भविष्य में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान मिलने को लेकर उत्साह जताया. भविष्य में भी दोनों नेता मिलकर दोनों देशों की समान हित वालों मुद्दों को लेकर भी चर्चा करते रहेंगे. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement