PM Narendra Modi बोले - कोरोना 100 साल की सबसे बड़ी महामारी, देश में लगे 150 करोड़ टीके

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कोलकाता में चित्तरंजन राष्ट्रीय कैंसर संस्थान के दूसरे परिसर का उद्घाटन किया. इस मौके पर पीएम ने कोरोना पर भी बात की. पीएम मोदी ने बताया कि देश में अबतक कोरोना की 150 करोड़ वैक्सीन खुराक लगाई जा चुकी है.

Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना टीकाकरण पर बात की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना टीकाकरण पर बात की

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:01 PM IST
  • PM मोदी ने कोलकाता में चित्तरंजन राष्ट्रीय कैंसर संस्थान के दूसरे परिसर का उद्घाटन किया.
  • कार्यक्रम में सीएम ममता बनर्जी भी शामिल हुईं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को कोलकाता में चित्तरंजन राष्ट्रीय कैंसर संस्थान के दूसरे परिसर का उद्घाटन किया. इस मौके पर पीएम ने कोरोना पर भी बात की. पीएम मोदी ने बताया कि देश में अबतक कोरोना की 150 करोड़ वैक्सीन खुराक लगाई जा चुकी है. वह बोले कि कोरोना पिछले 100 साल की सबसे बड़ी महामारी है.

Advertisement

पीएम ने आगे कहा कि साल की शुरुआत देश ने 15 से 18 साल की उम्र के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन से की है. इसके साथ साल के पहले महीने के पहले हफ्ते में ही 1.5 बिलियन वैक्सीन डोजेज़ का इतिहास रच दिया है. मोदी ने इसके लिए वैज्ञानिकों, वैक्सीन मैन्यूफैक्चरर्स हेल्थ सेक्टर से जुड़े लोगों का शुक्रिया किया.

आज भारत की वयस्क जनसंख्या में से 90 प्रतिशत से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की एक डोज लग चुकी है. सिर्फ 5 दिन के भीतर ही डेढ़ करोड़ से ज्यादा बच्चों को भी वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है. ये उपलब्धि पूरे देश की है, हर सरकार की है.

कोरोना टीकाकरण पर बोले पीएम मोदी


कोरोना काल में केंद्र सरकार ने बंगाल के लिए क्या किया है इसका भी जिक्र पीएम ने किया. वह बोले कि सरकार द्वारा अब तक पश्चिम बंगाल को भी कोरोना वैक्सीन की करीब-करीब 11 करोड़ डोज मुफ्त मुहैया कराई जा चुकी है. बंगाल को डेढ़ हजार से अधिक वेंटिलेटर, 9 हजार से ज्यादा नए ऑक्सीजन सिलेंडर भी दिए गए हैं. 49 PSA नए ऑक्सीजन प्लांट्स ने भी काम करना शुरू कर दिया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement