एंट्री कराने के नाम पर जमा की लोगों की पासबुक, खातों से 50 लाख लेकर फरार हुआ पोस्टमास्टर

ओडिशा के जाजपुर में कुआनालो डाकघर के पोस्टमास्टर कोडानाधारा बोइताई ने कथित तौर पर 50 से अधिक जमाकर्ताओं के बचत खाते से लगभग 50 लाख रुपये निकाल लिए और 23 अक्टूबर से फरार हैं.  

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर (AI Images) सांकेतिक तस्वीर (AI Images)

aajtak.in

  • जाजपुर,
  • 12 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:18 PM IST

ओडिशा के जाजपुर जिले में एक पोस्टमास्टर कथित तौर पर जमाकर्ताओं के लगभग 50 लाख रुपये का दुरुपयोग करने के बाद से फरार है. एक अधिकारी ने ये जानकारी दी है. यहां कुआनालो डाकघर के पोस्टमास्टर कोडानाधारा बोइताई ने कथित तौर पर 50 से अधिक जमाकर्ताओं के बचत खाते से लगभग 50 लाख रुपये निकाल लिए और 23 अक्टूबर से फरार हैं.  

Advertisement

सोमवार को जमाकर्ताओं ने अपने पैसे वापस मांगने के लिए जाजपुर शहर में सहायक डाकघर अधीक्षक का घेराव किया. इस पूरी जालसाजी का खुलासा तब हुआ जब एक महिला जमाकर्ता सबितरानी दास  कुआनालो डाकघर में अपने खाते से पैसे निकालने आई.

सबितरानी दास ने कहा- 'पोस्टमास्टर ने सितंबर में पासबुक में क्वार्टरली एंट्री की दलील पर मेरे साथ कई जमाकर्ताओं की पासबुक अपने पास रख ली थीं. तब से पासबुक उनके पास हैं. जब मैं अपने खाते से पैसे निकालने गई तो उन्होंने मुझे बाद में आने के लिए कहा. उन्होंने कहा  कि सभी पासबुक इंटरेस्ट कैलकुलेशन के लिए जाजपुर मुख्य डाकघर को भेज दी गई हैं.'

जाजपुर डाक मंडल के सहायक अधीक्षक हरिशंकर सुबुद्धि ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में जमा किए गए पैसे को पोस्टमास्टर ने निकाल लिया है. हमें पिछले महीने घटना के बारे में पता चला. घटना की विभागीय जांच शुरू कर दी गई है. दोषी अधिकारियों के खिलाफ कानून के मुताबिक कड़ी कार्रवाई की जाएगी.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement