पूनम शर्मा बनीं फिक्की लेडीज ऑर्गनाइजेशन की नई अध्यक्ष, बोलीं- महिलाओं की आवाज को ताकत देना उद्देश्य

एफएलओ, फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) का महिला प्रभाग है और इसकी स्थापना वर्ष 1983 में की गई थी. यह संगठन महिलाओं को उद्यमिता, नेतृत्व और सामाजिक-आर्थिक विकास में भागीदारी के लिए एक सशक्त मंच प्रदान करता है.

Advertisement
एफएलओ के 42वीं राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में पूनम शर्मा ने हाल ही में पदभार ग्रहण किया एफएलओ के 42वीं राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में पूनम शर्मा ने हाल ही में पदभार ग्रहण किया

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 1:01 AM IST

महिला उद्यमिता और नेतृत्व को बढ़ावा देने वाले देश के प्रमुख मंच फिक्की लेडीज ऑर्गनाइजेशन (एफएलओ) में नेतृत्व परिवर्तन हुआ है. एफएलओ के 42वीं राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में पूनम शर्मा ने हाल ही में पदभार ग्रहण किया. यह घोषणा संगठन के 41वें वार्षिक सत्र के अवसर पर की गई.

पूनम शर्मा स्वास्थ्य और कल्याण क्षेत्र से जुड़ी एक अनुभवी उद्यमी हैं. वे बैद्यनाथ समूह से संबद्ध हैं, जो आयुर्वेदिक उत्पादों का एक प्रतिष्ठित ब्रांड है. इसके साथ ही, वे सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय रही हैं और वीरांगना फाउंडेशन जैसे मंचों के माध्यम से महिलाओं के लिए कई कार्यक्रम संचालित कर चुकी हैं.

Advertisement

इस अवसर पर पूनम शर्मा ने कहा कि मेरे नेतृत्व में एफएलओ का उद्देश्य महिलाओं की आवाज़ को ताकत देना होगा. ऐसी आवाज जो न केवल समाज की सोच को बदल सके, बल्कि नीति-निर्माण और आर्थिक निर्णयों को भी प्रभावित कर सके. हम ऐसा वातावरण बनाएंगे जिसमें महिलाएं आत्मनिर्भर बने, नेतृत्व करे और उद्यमिता के क्षेत्र में क्रांति लाए.

एफएलओ, फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) का महिला प्रभाग है और इसकी स्थापना वर्ष 1983 में की गई थी. यह संगठन महिलाओं को उद्यमिता, नेतृत्व और सामाजिक-आर्थिक विकास में भागीदारी के लिए एक सशक्त मंच प्रदान करता है. वर्तमान में इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है और देशभर में इसके 20 सक्रिय अध्याय कार्यरत हैं. संगठन लगभग 13,000 से अधिक महिला उद्यमियों, पेशेवरों और कॉर्पोरेट लीडर्स का प्रतिनिधित्व करता है.

Advertisement

नवनियुक्त अध्यक्ष पूनम शर्मा का कार्यकाल 2025-26 तक रहेगा. इस अवधि में संगठन का ध्यान महिला सशक्तिकरण, कौशल विकास, स्टार्टअप्स को सहयोग, ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में भागीदारी बढ़ाने तथा महिला हितैषी नीतियों के समर्थन पर केंद्रित रहेगा. साथ ही, यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि महिलाएं निर्णय-निर्माण की प्रक्रियाओं में सक्रिय रूप से शामिल हों और नेतृत्व के नए अवसरों तक पहुंच बना सकें.

एफएलओ शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, वित्तीय साक्षरता, डिजिटल सशक्तिकरण और नेतृत्व विकास जैसे क्षेत्रों में काम करता है. आगामी कार्यकाल में संगठन इन सभी क्षेत्रों में मौजूदा पहलों को और व्यापक बनाने तथा नवाचारों को प्रोत्साहित करने की दिशा में कार्य करेगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement