मच्‍छरों का प्रजनन रोकने में 'प्रदूषण' और 'कोहरे' का कोई रोल नहीं, मेडिकल एक्‍सपर्ट्स ने कही ये खास बात

भारत में एक आम धारणा है कि प्रदूषण और कोहरा मच्‍छरों के प्रजनन को रोकने में सहायक होता है. हालांकि मेडिकल एक्‍सपर्ट्स की राय इस पर थोड़ी अलग है. वे इसे मिथक मानते हैं, आखिर ऐसा क्‍यों हैं? पढ़ें ये पूरी खबर

Advertisement
नोएडा के एक अस्‍पताल में भर्ती डेंगू के मरीज (PTI) नोएडा के एक अस्‍पताल में भर्ती डेंगू के मरीज (PTI)

अभि‍षेक आनंद / अमित भारद्वाज

  • नई दिल्‍ली ,
  • 09 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:54 PM IST
  • मच्‍छरों के प्रजनन का प्रदूषण से कोई सीधा संबंध नहीं
  • दिल्‍ली में हर साल डेंगू के केस हर साल बढ़ रहे हैं
  • नोएडा में डेंगू के 500 केस सामने आए

भारत के शहरी और ग्रामीण इलाकों दोनों में ही ये विश्‍वास किया जाता है और यह एक आम धारणा है कि धुंध, कोहरा और वायु प्रदूषण के कारण मचछरों का प्रजनन कम हो जाता है. हालांकि मेडिकल एक्‍सपर्ट्स इस पर अपनी जुदा राय रखते हैं.

उन्‍होंने कहा कि मच्‍छरों के प्रजनन का प्रदूषण से कोई सीधा संबंध नहीं हैं. इस बात को इस तरह से भी समझा जा सकता है, दिल्‍ली में हर साल डेंगू के केस हर साल बढ़ रहे हैं और प्रदूषण भी बढ़ा है.  

इस साल अब तक 2700 से ज्‍यादा डेंगू के केस रिपोर्ट हो चुके हैं. वहीं नवम्‍बर के पहले सप्‍ताह में ही 1,100 से ज्‍यादा डेंगू के केस रिपोर्ट हो चुके हैं. वहीं नोएडा में भी डेंगू के 500 मामले सामने आ चुके हैं. यानि साफ है कि प्रदूषण बढ़ने से मच्‍छरों के प्रजनन क्षमता पर कोई सीधा असर नहीं पड़ रहा है. 

Advertisement

क्‍या बोले डॉक्‍टर 

अपोलो अस्‍पताल के डॉक्‍टर सुरनजीत चटर्जी ने बताया कि मच्‍छरों की प्रजनन क्षमता प्रदूषण के कारण कम होती है, ऐसा बिलकुल भी नहीं है. हां ये जरूर है कि गर्मी वाले मौसम में इन पर असर जरूर पड़ता है.

डेंगू मामलों के एक्‍सपर्ट नोएडा के फेलिक्‍स अस्‍पताल के डॉक्‍टर डीके गुप्‍ता ने कहा कि जब भी मौसम में परिवर्तन होता है, तब मच्‍छर और दूसरे कीड़ों के जीवन चक्र पर असर पड़ता है. कई स्‍टडी में ये भी सामने आया है कि मच्‍छरों ने ज्‍यादा तापमान में भी रहने के लायक खुद को ढाल लिया है. वहीं ये कई कीटनाशकों के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता वाले भी हो गए हैं.

डॉ डीके गुप्‍ता ने ये भी बताया कि जहरीला पानी और जिस पानी में रसायन की मात्रा अधिक होती है, उस जगह के ये अपना प्रजनन केंद्र बना लेते हैं. वहीं जहां प्रदूषण ज्‍यादा होता है, वहां मलेरिया फैलाने वाले मच्‍छर ज्‍यादा होते हैं. 

Advertisement

दिल्‍ली में किस साल कितने डेंगू के मामले 

2016 4,431
2017 4,726
2018 2,798
2019 2,036
2020 1,072

कैसे रखें डेंगू से खुद को सुरक्षित 

  • घर को साफ रखें, पानी को जमा न होने दें 
  • अपने शरीर को पूरा कवर रखें और मच्‍छर दानी का उपयोग करें
  • बच्‍चों को भी पूरी बांह के कपड़े पहनाएं, कोशिश करें उन्‍हें पैंट पहनाएं और मोजे भी. 
  • मच्‍छरों को मारने वाले कीटनाशक का उपयोग करें, नींबू और नीलगिरी के तेल का उपयोग करें
     

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement