राजस्थानः कुमार विश्वास की पत्नी बनीं लोक सेवा आयोग की सदस्य

मंजू शर्मा के राजस्थान लोक सेवा आयोग में नियुक्ति को लोग राजनीतिक नजरिए से भी देख रहे हैं. कई जगह यह चर्चा भी आम है कि क्या कुमार विश्वास और कांग्रेस की नजदीकियां बढ़ रही हैं. पिछले साल राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार के कला संस्कृति विभाग के कार्यक्रम में भी कुमार विश्वास को बुलाया गया था.

Advertisement
कवि कुमार विश्वास की पत्नी मंजू शर्मा बनीं लोक सेवा आयोग की सदस्य (फाइल) कवि कुमार विश्वास की पत्नी मंजू शर्मा बनीं लोक सेवा आयोग की सदस्य (फाइल)

शरत कुमार

  • अजमेर,
  • 14 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 4:18 PM IST
  • विश्वास की पत्नी अजमेर की रहने वाली हैं
  • राजस्थान में हिंदी की प्रोफेसर रह चुकी हैं
  • पूर्व डीजीपी भूपेंद्र बने RPSC के अध्यक्ष

राजस्थान में राजनीतिक नियुक्तियों का पिटारा खुल गया है. सबसे चौंकाने वाला नाम आया है कवि कुमार विश्वास की पत्नी मंजू शर्मा का. मंजू शर्मा को राज्य सरकार ने राजस्थान लोक सेवा आयोग का सदस्य बनाने का फैसला लिया है.

बता दें कि कवि कुमार विश्वास की पत्नी मंजू शर्मा अजमेर की रहने वाली हैं. अजमेर के सिविल लाइंस में भौंपो का बड़ा की रहने वाली मंजू शर्मा 1994-95 में हिंदी की प्राध्यापक नियुक्त हुई थीं. राजस्थान में प्रोफेसर की नौकरी करने के दौरान उनकी मुलाकात कवि कुमार विश्वास से हुई और दोनों ने शादी कर ली थी.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

मंजू शर्मा के राजस्थान लोक सेवा आयोग में नियुक्ति को लोग राजनीतिक नजरिए से भी देख रहे हैं. कई जगह यह चर्चा भी आम है कि क्या कुमार विश्वास और कांग्रेस की नजदीकियां बढ़ रही हैं. पिछले साल राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार के कला संस्कृति विभाग के कार्यक्रम में भी कुमार विश्वास को बुलाया गया था.

डॉक्टर भूपेंद्र सिंह बने अध्यक्ष

राजस्थान लोक सेवा आयोग में नियुक्तियां राजनीतिक होती हैं इसीलिए इस तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. कुमार विश्वास के अलावा राजस्थान के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) डॉक्टर भूपेंद्र सिंह ने VRS लेने के बाद आज ही राजस्थान लोकसभा आयोग के अध्यक्ष का पद संभाला है.

डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव करीब 8 महीने पहले ही सेवानिवृत्त हो गए थे. भूपेंद्र ने वीआरएस के लिए आवेदन किया था. राज्य सरकार ने अब उनकी अर्जी को स्वीकार कर लिया और इसके साथ ही एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंप दी. 

Advertisement

मुख्यमंत्री गहलोत ने पिछले साल अगस्त में ही भूपेंद्र को डीजीपी के पद पर 2 साल के लिए नियुक्त किया था. उनका कार्यकाल 30 जून 2021 तक है, मगर उससे पहले ही उन्होंने पद छोड़ने की इच्छा जताई थी. इसको सरकार ने मंजूर कर लिया है.

भूपेंद्र सिंह के अलावा पत्रकार जसवंत राठी को भी राजस्थान लोक सेवा आयोग का सदस्य बनाया गया है. गहलोत सरकार के वित्त विभाग के मुखिया आईएएस निरंजन आर्य की पत्नी संगीता आर्य को भी राजस्थान लोक सेवा आयोग का सदस्य बनाया गया है. संगीता आर्य 2013 में कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुकी हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement