तीन ताल में सुन‍िए IPL की अटपटी नीलामी, लॉस्ट इन ट्रांसलेशन के क़िस्से और मारवाड़ी-गुजरातियों के कारोबारी हुनर की समीक्षा

तीन ताल को आप आज तक रेडियो की वेबसाइट के अलावा ऐपल पॉडकास्ट, गूगल पॉडकास्ट, स्पॉटिफ़ाई और जियो सावन जैसे ऑडियो प्लेटफॉर्म्स पर भी सुन सकते हैं.

Advertisement
aaj tak radio aaj tak radio

aajtak.in

  • नई द‍ि‍ल्ली ,
  • 22 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 6:08 PM IST

बातों के रस का आनंद लेना हो तो आप सही जगह आए हैं.

कमलेश किशोर सिंह 'ताऊ', पाणिनि आनंद 'बाबा' और कुलदीप मिश्र 'सरदार'- ये तीन तिलंगे हर हफ्ते करते हैं लंबी बतकही, हफ़्ते के सबसे मज़ेदार विषयों पर.

तीन ताल को आप आज तक रेडियो की वेबसाइट के अलावा ऐपल पॉडकास्ट, गूगल पॉडकास्ट, स्पॉटिफ़ाई और जियो सावन जैसे ऑडियो प्लेटफॉर्म्स पर भी सुन सकते हैं.

Advertisement

इस एपिसोड में सुनिए-

- IPL नीलामियों की ख़ामियां क्या हैं?

लोग टूट जाते हैं एक खोखा कमाने में

क्रिकेट वाले वक़्त नहीं गंवाते रुपया लुटाने में

- बिग बॉस जैसे रियलिटी टीवी  शोज़ कितने रियल हैं और उनमें कितनी 'शोबाज़ी' है? ये भी कि क्या अब इस तरह के शो पिटने लगे हैं?

- राहुल गांधी के सामने नारायणसामी की चतुराई के बहाने अनुवाद की समस्याओं पर बात. हमारे यहां ट्रांसलेशन में क्या क्या 'लॉस्ट' हो जाता है? कौन हैं वो लोग जो स्टील प्लांट को 'इस्पात का पौधा' लिख रहे हैं?

- न्योता वाले श्रोता में, एक सुनने वाली की चिट्ठी और सवाल. क्यों मारवाड़ी, गुजराती और सिंधी व्यापार में आगे होते हैं? ख़ून में धंधा होने के जुमले के पीछे के साइंस और सोशियोलॉजी पर बात.

- और बिज़ार स्टोरीज़ में फिर एक अजीबोग़रीब ख़बर. बच्चों के नाम कॉपी करने को लेकर दो बहनों में ठनी. नामकरण के आचार-विचार और अटपटे नामों का ट्रेंड.

Advertisement

ये एपिसोड सुनने के लिए प्ले बटन को क्लिक करें-
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement