PM Modi Security Breach: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले पर सियासत लगातार जारी है. एक तरफ मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है, वहीं बीजेपी नेता और कार्यकर्ता पीएम मोदी की लंबी उम्र के लिए जाप-पूजा कर रहे हैं. इसके साथ-साथ जांच कौन करेगा? इसको लेकर भी पंजाब और केंद्र सरकार आमने सामने है.
पीएम की सुरक्षा में चूक का मामला अब सुप्रीम कोर्ट में है. इस पर शुक्रवार को सुनवाई भी हुई. अब सोमवार को भी इस पर होनी है. PM Security Breach मामले में अबतक क्या बड़े अपडेट्स हुए हैं यहां जानिए
1. सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले पर आज शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई, इसमें सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि सभी रिकॉर्ड पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल के पास सुरक्षित रखें जाएंगे. जांच में NIA भी शामिल होगी. अब मामले की अगली सुनवाई सोमवार को होगी.
2. जांच कमेटी पर रार, अधिकारों की बात
पंजाब और केंद्र सरकार जांच कमेटी को लेकर आमने सामने है. सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के वक्त भी यह सामने आया. केंद्र की तरफ से SG तुषार मेहता ने भी कहा कि पीएम की सुरक्षा में चूक जिसमें राज्य शासन और पुलिस प्रशासन दोनों पर जिम्मेदारी थी उसकी जांच राज्य सरकार नहीं कर सकती. कहा गया कि जांच में NIA का होना भी जरूरी है. यह भी कहा गया कि पंजाब के गृह सचिव खुद जांच और शक के दायरे में हैं तो वो कैसे जांच टीम का हिस्सा हो सकते हैं?
वहीं कोर्ट में पंजाब की तरफ से पेश एडवोकेट जनरल ने कहा कि उसी दिन घटना के कुछ घंटों के अंदर ही जांच कमेटी का गठन कर दिया गया था. पंजाब सरकार की ओर से कहा गया कि जब केंद्र हमारी बनाई जांच समिति पर सवाल उठा रही है तो हमें भी केंद्र की समिति पर आपत्ति है.
3. पंजाब पुलिस ने दर्ज की FIR
पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले पर पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को FIR दर्ज कर ली है. इसके बारे में सुप्रीम कोर्ट में भी बताया गया.
4. केंद्र की जांच कमेटी फिरोजपुर पहुंची
गृह मंत्रालय द्वारा बनाई गई तीन सदस्यों की कमेटी शुक्रवार सुबह फिरोजपुर पहुंच गई. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सोमवार को सुनवाई पूरी होने और अगले आदेश तक कोई भी सरकार अपनी जांच के आधार पर किसी भी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं करेगी. बता दें कि केंद्र की कमेटी में कैबिनेट सेक्रेटिएट में सुरक्षा सचिव सुधीर कुमार को प्रमुख बनाया गया है. कमेटी में आईबी के जॉइंट डायरेक्टर बलबीर सिंह और एसपीजी के आईजी एस सुरेश शामिल हैं.
5. पंजाब सरकार ने केंद्र को भेजी रिपोर्ट
पंजाब सरकार ने गुरुवार को देर रात अपना जवाब केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेज दिया है. बताया जा रहा है कि पंजाब के मुख्य सचिव ने पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक के कारणों का तथ्यों के साथ जवाब भेजा है. फिरोजपुर में पीएम सुरक्षा में जुटे सीनियर अफसरों से बात कर यह रिपोर्ट तैयार की गई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि पूरे पंजाब में पीएम के दौरे का विरोध हो रहा था. विरोध और प्रदर्शनों को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त सुरक्षाबलों को तैयार किया गया था. कहा गया है कि प्रदर्शन अचानक हुआ था.
6. सीएम गहलोत ने खेला दलित कार्ड
पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दलित कार्ड खेला है. गहलोत ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का बचाव करते हुए कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री दलित हैं और BJP दलितों को देखना नहीं चाहती है इसके लिए एक दलित मुख्यमंत्री को बदनाम करने के लिए प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक को मुद्दा बना रही है.
7. चन्नी से बोलीं सोनिया- पीएम पूरे देश के हैं, जिम्मेदार पर करें कार्रवाई
PM मोदी की सुरक्षा में चूक को विपक्षी नेताओं ने गंभीर मसला माना है. मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी इसपर गंभीरता दिखाते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से दोषियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई करने को कहा है. सोनिया गांधी ने कहा है कि नरेंद्र मोदी पूरे देश के प्रधानमंत्री हैं और उनकी सुरक्षा के मामले में पूरा ध्यान रखना चाहिए. पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक को शिवसेना से लेकर बीएसपी और जेडीयू से लेकर कांग्रेस नेता तक गलत ठहरा रहे हैं और दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
8. राष्ट्रपति कोविंद से मिले PM मोदी
पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के मसले पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी चिंता जताई. इसके बाद गुरुवार को पीएम मोदी राष्ट्रपति कोविंद से मिलने राष्ट्रपति भवन पहुंचे. इससे पहले उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडु ने पीएम मोदी से बात की. इसके बारे में राष्ट्रपति के ट्विटर हैंडल से जानकारी दी गई. लिखा गया कि पीएम मोदी आज राष्ट्रपति कोविंद से मिलने पहुंचे. आगे बताया गया कि पीएम ने उन्हें पंजाब में हुई घटना की पूरी जानकारी दी. फिर राष्ट्रपति ने पीएम की सुरक्षा में हुई गंभीर चूक पर चिंता जाहिर की.
9. इंटरनल सिक्योरिटी मेमो पर फिरी चन्नी सरकार
पंजाब की चन्नी सरकार अपने इंटरनल सिक्योरिटी मेमो पर भी घिरी है. इसमें पंजाब के ADGP लॉ एंड ऑर्डर ने चन्नी सरकार को तीन बार किसानों के धरने से रोड हुए ब्लॉक के बार में चेताया था. इसमें डायवर्जन प्लान बनाने को कहा गया था. ये मेमो 1, 3 और 4 जनवरी को भेजे गए थे.
10. बीजेपी ने किया महामृत्युंजय जाप
सुरक्षा में चूक का मामला सामने आने के बाद बीजेपी ने देशॉ के अलग-अलग राज्यों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लंबी उम्र के लिए महामृत्युंजय जाप किया. इसमें मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने भी पूजा अर्जना की. दिल्ली में कैंडल मार्च निकालने की बात भी कही गई थी.
क्या था मामला
पीएम मोदी बुधवार को पंजाब दौरे पर गए थे. यहां सड़क के रास्ते हुसैनीवाला जाते वक्त कुछ प्रदर्शनकारियों ने उनका रास्ता रोक लिया था. इसके बाद पीएम मोदी का काफिला यहां 15-20 मिनट रुका रहा. इसे पीएम मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक बताई जा रही है. बीजेपी ने आरोप लगाया कि पंजाब पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को पीएम के रास्ते की जानकारी दी. जबकि कांग्रेस का कहना था कि पीएम मोदी की रैली में भीड़ नहीं थी, ऐसे में उन्होंने जानबूझकर अपना दौरा रद्द किया.
aajtak.in