PM मोदी ने सऊदी के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को लगाया फोन, जानें दोनों नेताओं में क्या बात हुई?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सऊद से फोन पर बात की. PMO ने एक बयान में कहा कि टेलीफोन पर बातचीत के दौरान, नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग के कई मुद्दों की समीक्षा की और आपसी हित के विभिन्न बहुपक्षीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया.

Advertisement
PM मोदी और सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान PM मोदी और सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2023,
  • अपडेटेड 6:46 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान के साथ टेलीफोन पर बातचीत की. इस दौरान दोनों नेताओं ने कई द्विपक्षीय, बहुपक्षीय और वैश्विक मुद्दों की समीक्षा की. 

इस दौरान पीएम मोदी ने सूडान से जेद्दा के रास्ते भारतीय नागरिकों को निकालने के दौरान सऊदी अरब के समर्थन के लिए मोहम्मद बिन सलमान को धन्यवाद दिया. साथ ही कहा कि वह अपनी भारत यात्रा के लिए उत्सुक हैं. वहीं पीएम मोदी ने क्राउन प्रिंस को उनकी आगामी हज यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं.

Advertisement

PMO ने एक बयान में कहा कि टेलीफोन पर बातचीत के दौरान, दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग के कई मुद्दों की समीक्षा की और आपसी हित के विभिन्न बहुपक्षीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया.

बयान में कहा गया है कि पीएम मोदी ने अप्रैल 2023 में जेद्दा के रास्ते सूडान से भारतीय नागरिकों को निकालने के दौरान सऊदी अरब के समर्थन के लिए सऊदी अरब के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान को धन्यवाद दिया.

पीएमओ ने बयान में कहा है कि क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने भारत की ओर से की जा रही जी20  की अध्यक्षता को लेकर अपना पूर्ण समर्थन व्यक्त किया और कहा कि वह अपनी भारत यात्रा के लिए उत्सुक हैं.

दरअसल, भारत ने संकटग्रस्त सूडान से भारतीयों को निकालने के लिए अप्रैल में जेद्दा में ट्रांजिट सुविधा स्थापित की थी. इस रेस्क्यू  मिशन 'ऑपरेशन कावेरी' के तहत भारत सूडान से निकाले गए लोगों को जेद्दा ले गया जहां से वे घर लौट आए थे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement