राज्यों को पीएम मोदी की नसीहत-श्रमिकों में भरोसा जगाए रखें, ताकि न हो पलायन

कोरोना के बढ़ते संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मंगलवार को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में भरोसा दिलाया कि कोरोना पर जो कदम उठाए गए हैं उससे हालात सुधरेंगे.

Advertisement
PM नरेंद्र मोदी (फाइल-पीटीआई) PM नरेंद्र मोदी (फाइल-पीटीआई)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 9:15 PM IST
  • 'कोल्ड चेन व्यवस्था के अनुकूल वैक्सीन हमारे पास'
  • 'पूरी कोशिश है कि हर जरूरतमंद को ऑक्सीजन मिले'
  • जो पीड़ा आपने सही, उसका मुझे ऐहसासः PM मोदी

देश आज कोरोना महामारी की दूसरी लहर में बुरी तरह से चपेट में है और रोजाना लगातार 2 लाख से ज्यादा नए केस सामने आ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मंगलवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में भरोसा दिलाया कि कोरोना पर जो कदम उठाए गए हैं उससे हालात सुधरेंगे. 

लॉकडाउन के आहट के बीच पीएम मोदी ने कहा कि मेरा राज्य प्रशासन से आग्रह है कि वो श्रमिकों का भरोसा जगाए रखें, उनसे आग्रह करें कि वो जहां हैं, वहीं रहें. राज्यों द्वारा दिया गया ये भरोसा उनकी बहुत मदद करेगा कि वो जिस शहर में हैं वहीं पर अगले कुछ दिनों में वैक्सीन भी लगेगी और उनका काम भी बंद नहीं होगा.

Advertisement

कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौर में राष्ट्र के नाम संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि हमारे वैज्ञानिकों ने दिन-रात एक करके बहुत कम समय में देशवासियों के लिए वैक्सीन्स विकसित की हैं. आज दुनिया की सबसे सस्ती वैक्सीन भारत में है. भारत की कोल्ड चेन व्यवस्था के अनुकूल वैक्सीन हमारे पास है. उन्होंने कहा कि कोरोना पर जो कदम उठाए गए हैं उससे हालात सुधरेंगे.

हर जरूरतमंद को ऑक्सीजन मिलेः PM मोदी

महामारी के दौर में ऑक्सीजन की बढ़ी मांग को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि इस बार कोरोना संकट में देश के अनेक हिस्से में ऑक्सीजन की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ी है. इस विषय पर तेजी से और पूरी संवेदनशीलता के साथ काम किया जा रहा है. केंद्र सरकार, राज्य सरकारें, प्राइवेट सेक्टर, सभी की पूरी कोशिश है कि हर जरूरतमंद को ऑक्सीजन मिले.

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि ऑक्सीजन प्रॉडक्शन और सप्लाई को बढ़ाने के लिए भी कई स्तरों पर उपाय किए जा रहे हैं. राज्यों में नए ऑक्सीजन प्लांट्स हों, एक लाख नए सिलेंडर पहुंचाने हों, औद्योगिक इकाइयों में इस्तेमाल हो रही ऑक्सीजन का मेडिकल इस्तेमाल हो, ऑक्सीजन रेल हो, हर प्रयास किया जा रहा है.

जो पीड़ा आप सह रहे उसका मुझे ऐहसासः PM मोदी
राष्ट्र के नाम संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना के खिलाफ देश आज फिर बहुत बड़ी लड़ाई लड़ रहा है. कुछ सप्ताह पहले तक स्थितियां संभली हुई थीं और फिर ये कोरोना की दूसरी वेव तूफान बनकर आ गई. जो पीड़ा आपने सही है, जो पीड़ा आप सह रहे हैं, उसका मुझे ऐहसास है.

उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने बीते दिनों में अपनो को खोया है, मैं सभी देशवासियों की तरफ से उनके प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. परिवार के एक सदस्य के रूप में, मैं आपके दुःख में शामिल हूं. चुनौती बड़ी है, लेकिन हमें मिलकर अपने संकल्प, हौंसले और तैयारी के साथ इसको पार करना है.

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शाम को कोरोना वैक्सीन निर्माताओं के साथ लंबी बैठक की. पीएम मोदी ने बैठक के दौरान वैक्सीन निर्माण को और वैक्सीन की उपलब्धता को लेकर भी जानकारी हासिल की.

Advertisement

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल सोमवार को कोरोना से जुड़ी 2 अहम बैठकें की थीं. पीएम मोदी ने कल सुबह 11.30 बजे वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कोरोना संकट को लेकर बैठक की. फिर उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश के बड़े डॉक्टरों के साथ संवाद किया था.

कल सोमवार को 2 अहम बैठक के बाद कोरोना महामारी पर काबू पाने के लिए मोदी सरकार ने अहम फैसला लेते हुए एक मई से 18 साल से ऊपर की उम्र वाले सभी लोगों को वैक्सीन की डोज दिए जाने की अनुमति दे दी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement