'मैं आपके साथ हूं...', मणिपुर के हालात पर बोले PM मोदी, विस्थापित लोगों के लिए किया बड़ा ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मिजोरम दौरे के बाद मणिपुर में हैं. इसके बाद असम पहुंचेंगे. तीन दिवसीय यात्रा के दौरान वे विभिन्न राज्यों में हजारों करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. असम में वे भूपेन हजारिका की 100वीं जयंती समारोह में भी शामिल होंगे और बड़े स्तर पर क्षेत्रीय विकास की योजनाओं की शुरुआत करेंगे.

Advertisement
पीएम मोदी ने मणिपुर के चुराचांदपुर में लोगों को किया संबोधित. (Photo- X/BJP) पीएम मोदी ने मणिपुर के चुराचांदपुर में लोगों को किया संबोधित. (Photo- X/BJP)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 4:19 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 से 15 सितंबर तक मिजोरम, मणिपुर, असम, पश्चिम बंगाल और बिहार के दौरे पर हैं. इस दौरान वे 71,850 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. पीएम ने अपने दौरे की शुरुआत मिजोरम से की है, जहां उन्होंने बैराबी-सैरांग नई रेल लाइन का उद्घाटन किया. इनके अलावा पीएम ने मणिपुर में हजारों करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. गुवाहाटी में भूपेन हजारिका की 100वीं जयंती समारोह और कोलकाता में संयुक्त कमांडर सम्मेलन-2025 का उद्घाटन भी प्रधानमंत्री करेंगे.

Advertisement

पीएम मोदी के आज के कार्यक्रमों पर अपडेट्स के लिए पेज को रिफ्रेश करें:

- जब प्रधानमंत्री मोदी इंफाल एयरपोर्ट पर उतरे तो जोरदार बारिश हो रही थी. अधिकारियों ने बताया कि मौसम हेलीकॉप्टर यात्रा के लिए अनुकूल नहीं था, इसलिए चुराचांदपुर हवाई मार्ग से नहीं जा सकते थे.

रैली स्थल सड़क मार्ग से करीब डेढ़ घंटे की दूरी पर था. इसके बावजूद प्रधानमंत्री मोदी ने सड़क मार्ग से जाने का फैसला किया ताकि वे हर हाल में लोगों से मिल सकें. भारी बारिश में ही प्रधानमंत्री चुराचांदपुर पहुंचे और हजारों करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया.

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर की स्थिति पर कहा, "मैं आपसे वादा करता हूं, मैं आपके साथ हूं. भारत सरकार आपके साथ है." पीएम ने कहा कि मणिपुर में जिंदगी को फिर से पटरी पर लाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. उन्होंने बताया कि बेघर परिवारों के लिए 7 हजार नए घर बनाए जाएंगे. इसके अलावा 3,000 करोड़ रुपये का पैकेज स्वीकृत किया गया है और विस्थापितों की मदद के लिए 500 करोड़ रुपये का विशेष प्रावधान किया गया है.

Advertisement

- प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम के बीच इम्फाल में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी है. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल के पास, कांगला किले से थोड़ी दूरी पर कांग्रेस भवन के बाहर कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा बल मौके पर भेजे गए हैं. पुलिस ने कांग्रेस मुख्यालय के भीतर प्रदर्शनकारियों को रोक दिया है.

- पीएम मोदी ने यहां 7000 करोड़ रुपये की लागत की परियोजनाओं का शिलान्यास किया. मणिपुर बॉर्डर से सटा राज्य है. यहां कनेक्टिविटी हमेशा से चुनौती रही. अच्छी सड़कें न होने की वजह से आपकी परेशानी मैं समझता हूं. 2014 के बाद से मेरा बहुत जोड़ रहा कि मणिपुर की कनेक्टिविटी के लिए लगातार काम किया जाए. इसके लिए दो स्तर पर काम हुए. पहला - हमने मणिपुर में रेलवे लाइन कई गुना बढ़ाया. दूसरा - शहरों के साथ गांवों तक सड़कें पहुंचाने पर जोर लगाया.

- चुराचांदपुर में विकास परियोजनाओं के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मणिपुर की धरती हौसलों और हिम्मत की धरती है. उन्होंने कहा कि यह हिल लोगों की मेहनत का प्रतीक है. पीएम ने मणिपुर के जज्बे को सलाम किया और भारी बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में पहुंचने पर लोगों का आभार व्यक्त किया.

Advertisement

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर के समावेशी, सतत और समग्र विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के तहत चुराचांदपुर में 7,300 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी. इनमें 3,600 करोड़ रुपये से अधिक की मणिपुर शहरी सड़कें, जल निकासी और परिसंपत्ति प्रबंधन सुधार परियोजना, 2,500 करोड़ रुपये से अधिक की पाँच राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं, मणिपुर इन्फोटेक विकास (MIND) परियोजना और नौ स्थानों पर कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास शामिल हैं. इसके साथ ही प्रधानमंत्री इम्फाल में 1,200 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया. इनमें मंत्रीपुखरी स्थित सिविल सचिवालय, आईटी एसईजेड भवन, नया पुलिस मुख्यालय, दिल्ली और कोलकाता में मणिपुर भवन और चार जिलों में महिलाओं के लिए विशेष इमा मार्केट शामिल हैं.

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सड़क मार्ग से 65 किलोमीटर की यात्रा कर इंफाल से चुराचांदपुर पहुंचे हैं. यहां वह ग्राउंड पर पहुंचे हैं जहां उनके कार्यक्रम निर्धारित हैं.

- मणिपुर दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी को लेकर सीपीआई(एम) सांसद जॉन ब्रिटास ने कहा, "हम, विपक्षी दल हमेशा यह कहते रहे हैं कि प्रधानमंत्री सभी दलों का एक प्रतिनिधिमंडल मणिपुर लेकर जाएं, ताकि हम उस राज्य को शांति और स्थिरता की ओर वापस ला सकें. पिछले दो वर्षों से उन्होंने हमारी बात नहीं सुनी. यहां तक कि संसद में पूर्ण बहस की हमारी मांग को भी नजरअंदाज किया गया. यह (पीएम का दौरा) बहुत देर से हो रहा है. फिर भी, हम इस पहल का समर्थन करते हैं. हमें उम्मीद है कि वे सभी संगठनों और लोगों को साथ लेकर भरोसा और विश्वास कायम करेंगे."

Advertisement

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इम्फाल एयरपोर्ट पर उतर चुके हैं और वहां से सड़क मार्ग से चुराचंदपुर के लिए रवाना हुए हैं. खराब मौसम के कारण उनका कार्यक्रम बदला गया है. प्रधानमंत्री पहले चुराचंदपुर जाएंगे और फिर इम्फाल लौटकर निर्धारित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.

- प्रधानमंत्री मोदी अब खराब मौसम के कारण सीधे इम्फाल एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे. इसके बाद वे चुराचंदपुर तक रोड ट्रिप कर सकते हैं और फिर इम्फाल लौटकर कार्यक्रम में शामिल होंगे. पूरे कार्यक्रम में देरी होने की संभावना है.

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मणिपुर के इम्फाल में 1,200 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इन परियोजनाओं में मण्ट्रिपुखरी का सिविल सेक्रेटेरिएट, आईटी एसईजेड बिल्डिंग, नया पुलिस मुख्यालय, दिल्ली और कोलकाता में मणिपुर भवन और चार जिलों में महिलाओं के लिए अनोखा इमा मार्केट शामिल हैं. इस दौरान शहर में भारी बारिश हो रही है.

- कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मणिपुर दौरे पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यह अच्छा है कि प्रधानमंत्री ने मणिपुर जाने का फैसला किया, लेकिन उन्हें यह कदम पहले उठाना चाहिए था. प्रियंका गांधी ने कहा कि जो घटनाएं वहां लंबे समय से हो रही थीं, उन्हें रोकने में देरी हुई और कई लोगों की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि किसी भी पार्टी का प्रधानमंत्री हो, भारतीय परंपरा रही है कि जहां भी लोगों को कष्ट होता था, वह वहां जाते थे. अब प्रधानमंत्री इसे पूरा कर रहे हैं, लेकिन इसे पहले सोचना चाहिए था.

Advertisement

- प्रधानमंत्री मोदी ने मिजोरम में कहा कि राष्ट्र के लिए, खासकर मिजोरम की जनता के लिए, यह एक ऐतिहासिक दिन है. आज से आइजोल भारत के रेलवे मानचित्र पर जुड़ गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैं मिजोरम के लेंगपुई एयरपोर्ट पर हूं. दुर्भाग्य से खराब मौसम के कारण मैं आपके बीच आइजोल नहीं आ सका, लेकिन इस माध्यम से भी मैं आपका प्यार और स्नेह महसूस कर रहा हूं."

- मिजोरम में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वर्ष 2014 से पहले देश में आम लोगों को रोज़मर्रा की ज़रूरत की चीज़ों पर भी भारी टैक्स देना पड़ता था. उन्होंने बताया कि टूथपेस्ट, साबुन और तेल जैसे सामानों पर 27 फीसदी तक टैक्स वसूला जाता था. लेकिन आज इन पर सिर्फ 5 फीसदी जीएसटी लागू है.

- प्रधानमंत्री ने कांग्रेस शासन पर निशाना साधते हुए कहा कि उस दौर में दवाओं, टेस्ट किट और इंश्योरेंस पॉलिसी पर भी भारी टैक्स लगाया जाता था. यही वजह थी कि स्वास्थ्य सेवाएं महंगी थीं और आम परिवारों के लिए इंश्योरेंस लेना मुश्किल था. उन्होंने कहा कि आज की स्थिति बदल गई है और अब स्वास्थ्य सेवाएं तथा इंश्योरेंस आम लोगों की पहुंच में आ गए हैं.

- अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के कारण प्रधानमंत्री मोदी हेलिकॉप्टर से लेंगपुई एयरपोर्ट से आइजोल के लम्मुआल ग्राउंड तक नहीं पहुंच सके. इस वजह से उन्होंने एयरपोर्ट से ही रेलवे लाइन का उद्घाटन किया और तीन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

Advertisement

- मिजोरम के बाद प्रधानमंत्री मोदी मणिपुर दौरे पर जाएंगे. यहां वह 8,500 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement