सिख डेलीगेशन से मिले पीएम मोदी, कहा- आप विदेशों में भी हमारी शान हैं

पीएम मोदी ने अपने आवास पर सिखों के एक डेलीगेशन से मुलाकात की है. पीएम ने इस दौरान पगड़ी भी पहनी हुई थी.

Advertisement
पीएम मोदी डेलीगेशन से बात करते हुए पीएम मोदी डेलीगेशन से बात करते हुए

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 6:04 PM IST
  • पीएम मोदी ने सिखों के एक डेलीगेशन से की मुलाकात
  • पगड़ी बांधे हुए नजर आए पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार की शाम अपने आवास पर सिखों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की. पीएम ने इस दौरान डेलीगेशन को संबोधित भी किया. उन्होंने सिख परंपरा वास्तव में एक भारत श्रेष्ट भारत की जीवंत परंपरा बताया. इस दौरान पीएम मोदी सिर पर पगड़ी बांधे हुए नजर आए.

पीएम मोदी ने सिख डेलीगेशन को संबोधित करते हुए कहा कि आज भारत वैक्सीन का सबसे बड़ा कवच तैयार करने वाला देश बनकर उभरा है. गर्व की बात यह है कि 99 फीसदी वैक्सीन मेड इन इंडिया है. भारत की बढ़ती साख हमारे डायस्पोरा की है. जब देश का सम्मान बढ़ता है तो लाखों करोड़ों लोगों का सम्मान बढ़ता है, दुनिया के लोग उनकी ओर सम्मान की ओर से देखते हैं. भारत की प्रगति  देखकर आपका सीना भी गर्व होता है. डायस्पोरा देश के राष्ट्रदूत हैं. मां भारती की बुलंद पहचान हैं. विदेश में रहते हुए भारती की सफलता को आगे बढ़ाने में आपकी बड़ी भूमिका है. इंडिया फर्स्ट, राष्ट्र प्रथम हमारी पहली आस्था होनी चाहिए.

Advertisement


हमारे गुरुओं ने राष्ट्र को ऊपर रखकर भारत को एकसूत्र में पिरोया था. गुरु नानक देव ने अंधेरे से देश को निकाला था. उनकी निशानियां देशभर में हैं. सिख परंपरा वास्तव में एक भारत श्रेष्ट भारत की जीवंत परंपरा है. आजादी की लड़ाई में और बाद में भी सिखों का योगदान पूरा कृतज्ञ है. उनके बिना देश का इतिहास अधूरा है. अर्थव्यवस्था में सिख समाज की बड़ी भागीदारी है.

पीएम मोदी ने इसकी जानकारी पहले ही ट्वीट कर दी थी. उन्होंने लिखा था कि आज शाम मैं सिखों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करूंगा. इसमें अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़े हुए लोग होंगे. बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी बीते कुछ समय से थोड़े अंतराल पर लगातार सिख समुदाय के लोगों से मिल रहे हैं. हाल ही में उन्होंने दिल्ली के लाल किले से नवें सिख गुरु तेग बहादुर की याद में हुए एक समागम को संबोधित किया था. साथ ही पंजाब में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मोदी ने अपने आवास पर सिख प्रतिनिधमंडल से मुलाकात की थी और उन्हें भोजन भी कराया था. उसके बाद पीएम मोदी ने शुक्रवार को फिर से सिखों के एक डेलीगेशन से मुलाकात की है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement