PM मोदी ने प्रगति मैदान में किया 'भारत मंडपम' का उद्घाटन, देशवासियों को दी इस बात की गारंटी

Pragati Maidan IECC Complex: पीएम मोदी ने प्रगति मैदान में कन्वेंशन सेंटर (IECC Complex) का उद्घाटन कर दिया है. इस कन्वेंशन सेंटर का नाम 'भारत मंडपम' रखा गया है. इसका उद्घाटन करते वक्त पीएम मोदी ने विपक्षी पार्टियों पर भी जमकर निशाना साधा.

Advertisement
पीएम मोदी ने किया प्रगति मैदान कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन पीएम मोदी ने किया प्रगति मैदान कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 11:41 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार शाम प्रगति मैदान में कन्वेंशन सेंटर (IECC Complex) का उद्घाटन किया. प्रगति मैदान के इस कन्वेंशन सेंटर का नाम 'भारत मंडपम' रखा गया है. इसके उद्घाटन के दौरान पीएम ने देशवासियों को गारंटी दी कि मोदी सरकार के तीसरे टर्म (2024 लोकसभा चुनाव) में वह भारत को विश्व की तीसरी टॉप अर्थव्यवस्था बनाकर रहेंगे. इस गारंटी के साथ मोदी ने 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत का दावा भी ठोक दिया.

Advertisement

'भारत मंडपम' का उद्घाटन करते हुए पीएम ने कहा कि कोई भी समाज या देश टुकड़ों में काम करके आगे नहीं बढ़ सकता. वह बोले, 'हमारी सरकार बहुत दूर की सोच कर काम कर रही है.'

'भारत का बढ़ता कद भारत मंडपम से पूरी दुनिया देखेगी'

मोदी ने कहा कि आज दुनिया यह स्वीकार कर रही है कि भारत 'लोकतंत्र की जननी' है. आज जब हम आजादी के 75 वर्ष होने पर 'अमृत महोत्सव' मना रहे हैं, यह 'भारत मंडपम' हम भारतीयों द्वारा अपने लोकतंत्र को दिया एक खूबसूरत उपहार है. कुछ हफ्तों बाद यहां G20 से जुड़े आयोजन होंगे. भारत के बढ़ते कदम और भारत का बढ़ता कद इस 'भारत मंडपम' से पूरी दुनिया देखेगी.

कन्वेंशन सेंटर में क्या खास है?
देश की राजधानी में विश्व स्तरीय कार्यक्रमों के लिए इस कन्वेंशन सेंटर को तैयार किया गया है. इसे प्रगति मैदान रिडेलवपमेंट प्लान के तहत बनाया गया है.

Advertisement

एग्जीबिशन और कन्वेंशन सेंटर पूरा 123 एकड़ में फैला है. इसकी गिनती शंघाई (चीन) और फ्रैंकफर्ट (जर्मनी) की तरह विश्व के टॉप 10 कन्वेंशन सेंटर्स में होगी. इसमें 54 हजार वर्ग मीटर का एयर कंडीशंड कन्वेंशन सेंटर, तीन ओपन एम्पीथियेटर, इसके अलावा सात नए एग्जीबिशन हॉल भी इसमे हैं.

इसके लेवल तीन बने हॉल में 7 हजार से ज्यादा लोग बैठ सकते हैं. ये क्षमता सिडनी के ओपरा हॉल से भी ज्यादा है. जी-20 के राष्ट्रअध्यक्षों की बैठक भी इसके समिट रूम में होगी. एग्जीबिशन और कन्वेंशन सेंटर सभी आधूनिक सुविधाओं से लैस हैं.

'नकारात्मक सोच वालों ने खूब तूफान मचाया'

कन्वेंशन सेंटर 'भारत मंडपम' का उद्घाटन करते हुए पीएम मोदी ने विपक्ष पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, 'इस निर्माण को रोकने के लिए नकारात्मक सोच वालों ने क्या कुछ कोशिश नहीं की. खूब तूफान मचाया. अदालतों के चक्कर काटे, लेकिन जहां सत्य होता है वहां ईश्वर भी होता है. अब ये सुंदर परिसर आपकी आंखों के सामने मौजूद है.'

पीएम ने आगे कहा कि 'कर्तव्यपथ' को लेकर भी ऐसी आवाजें उठी थीं. लेकिन जब कर्तव्य पथ बन गया तो वे लोग भी कहने लगे कि अच्छा हुआ, ये देश की शोभा बढ़ाने वाला है. मोदी ने कहा कि 'भारत मंडपम' के लिए भी वो 'टोली' खुलकर बोले ना बोले लेकिन भीतर से ऐसा ही स्वीकार करेगी.

Advertisement

मोदी ने आगे कहा कि कौन सा भारतीय होगा जिसका सिर भारत की नई संसद देखकर ऊंचा नहीं होगा? वह बोले कि जल्द ही दिल्ली में दुनिया का सबसे बड़ा म्यूजियम 'युगे युगीन भारत' बनेगा.

देशवासियों को दी 'गारंटी'

अपने संबोधन में पीएम ने कहा, 'पहले टर्म (मोदी सरकार का पहला कार्यकाल) की शुरुआत से पहले भारत की अर्थव्यस्था 10वें नंबर पर थी. दूसरे टर्म (साल 2019) में भारत विश्व की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. तीसरे टर्म (2024) में टॉप 3 में एक नाम भारत का होगा. तीसरे टर्म में भारत टॉप 3 में पहुंचकर रहेगा. ये मोदी की गारंटी है.'

बता दें कि किस देश की अर्थव्यवस्था कैसी है इसको जीडीपी (Gross Domestic Product) से नापा जाता है. जीडीपी से पता चलता है कि एक देश की आर्थिक संप्रभुता, विकास की दर, विभिन्न क्षेत्रों में उत्पादन का स्तर, और लोगों के आर्थिक दशा कैसी है.

अर्थव्यवस्था की बात करें तो फिलहाल टॉप पर अमेरिका, दूसरे नंबर पर चीन, तीसरे पर जापान और चौथे पर जर्मनी है. इसके बाद पांचवे नंबर पर भारत आता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement