जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सऊदी अरब दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी यात्रा बीच में ही छोड़कर भारत लौट गए हैं. जब पीएम मोदी भारत वापस लौट रहे थे, तब उनका विमान उस रूट से वापस नहीं आया, जिस रूट से सऊदी गया था.
दरअसल, जब पीएम मोदी सऊदी गए थे, उस वक्त उन्होंने पाकिस्तान के एयरस्पेस का सहारा लिया था और पाकिस्तान के ऊपर से सऊदी से गए थे. हालांकि, जेद्दा से नई दिल्ली लौटते वक्त पीएम मोदी के विमान ने पाकिस्तान के एयर स्पेस में उड़ान नहीं भरी.
आप नीचे दी गई तस्वीर से समझ सकते हैं कि जब पीएम मोदी सऊदी गए थे तो उनका विमान पाकिस्तान के एयर स्पेस से होते हुए सऊदी गया था. लेकिन, वापसी के वक्त पाकिस्तानी एयर स्पेस में विमान नहीं घुसा और पाकिस्तान के साइड से होते हुए विमान भारत पहुंचा.
पहली तस्वीर में आप देख सकते हैं मंगलवार को सऊदी अरब के जेद्दा जाते समय प्रधानमंत्री मोदी का IAF बोइंग 777-300 (K7067) पाकिस्तानी एयर स्पेस से उड़ता हुआ दिखाई दे रहा है और वो पाकिस्तान, ओमान के रास्ते सऊदी गए थे.
दूसरी तस्वीर में बुधवार को विमान को पाकिस्तानी एयर स्पेस से बचते हुए दिखाया गया है, क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी आतंकी हमले के बाद तत्काल दिल्ली लौट रहे थे. आते वक्त पीएम मोदी के विमान ने ओमान के बाद सीधा भारत की सीमा में एंट्री ली और वे गुजरात, राजस्थान के रास्ते दिल्ली पहुंचे.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन में मंगलवार को बड़ा आतंकी हमला हुआ. इस हमले में 26 लोगों की मौत हुई है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आतंकियों ने चुन-चुनकर पर्यटकों को निशाना बनाया. इस हमले से पूरे देश में आक्रोश है. आतंकियों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस हमले के बाद पीएम मोदी सऊदी दौरा बीच में छोड़कर भारत आ गए हैं. पीएम मोदी दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर सऊदी अरब गए थे.
aajtak.in