कर्नाटक चुनाव को लेकर गहमागहमी, पीएम मोदी के ताबड़तोड़ दौरे, मई में होने हैं विधानसभा चुनाव

पीएम मोदी 25 मार्च को चार विजय संकल्प रैलियों के समापन पर दावनगिर में एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे. उससे पहले 21 या 22 मार्च को भी सरकारी कार्यक्रमों के लिए पीएम मोदी राज्य के दौरे पर जा सकते हैं. बता दें कि पीएम मोदी 2023 में अब तक 6 बार कर्नाटक के दौरे पर जा चुके हैं.

Advertisement
कर्नाटक के दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी कर्नाटक के दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 6:10 AM IST

कर्नाटक में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में वहां केंद्रीय मंत्रियों के दौरों में बढ़ोतरी देखी गई है. खुद प्रधानमंत्री मोदी भी साल 2023 में अब तक 6 बार कर्नाटक जा चुके हैं. अभी मार्च का महीना चल रहा है और इस महीने के खत्म होने से पहले पीएम मोदी के कर्नाटक के दो और दौरे प्रस्तावित हैं. कर्नाटक में मई महीने में विधानसभा चुनाव होना है. 

Advertisement

बता दें कि पीएम मोदी 25 मार्च को चार विजय संकल्प रैलियों के समापन पर दावनगिर में एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे. उससे पहले 21 या 22 मार्च को भी सरकारी कार्यक्रमों के लिए पीएम मोदी राज्य के दौरे पर जा सकते हैं. अभी 3 दिन पहले ही पीएम मोदी बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करके आए हैं. यह एक्सप्रेसवे 118 किलोमीटर लंबा है जिसे लगभग 8,480 करोड़ रुपये की कुल लागत से विकसित किया गया है. 

पीएम मोदी ने राज्य को दी 16,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात

कर्नाटक के अपने हालिया दौरे पर पीएम मोदी ने एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करने के बाद कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस के नेता मेरी कब्र खोदने का सपना देखने में व्यस्त हैं, लेकिन मैं एक्सप्रेसवे के उद्घाटन और देश के गरीब लोगों के लिए काम करने में बिजी हूं. इसी दौरे पर पीएम मोदी ने करीब 16,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. 

Advertisement

सबसे लंबे रेलवे प्लेटफॉर्म का उद्घाटन

बता दें कि पीएम मोदी ने अपने पिछले दौरे पर विश्न के सबसे लंबे रेलवे प्लेटफॉर्म को भी देश को समर्पित किया. पीएम मोदी ने कर्नाटक के श्री सिद्धारूढ़ स्वामीजी हुबली स्टेशन पर बने देश के सबसे लंबे प्लेटफॉर्म का उद्घाटन किया. जानकारी के लिए बताते चलें कि 1507 मीटर लंबे प्लेटफॉर्म को लगभग 20 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है. यह दुनिया का सबसे लंबा प्लेटफॉर्म है जो कि श्री सिद्धारूढ़ स्वामीजी हुबली स्टेशन पर बनाया गया है. इस प्लेटफॉर्म का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी शामिल किया गया है. बता दें, हुबली रेलवे स्टेशन कर्नाटक के दूसरे सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों में शामिल है. ये स्टेशन मुख्यता, हुबली से बेंगलुरु, हैदराबाद, मुंबई और गोवा को कनेक्ट करता है.

भाजपा नेताओं के कर्नाटक दौरे

प्रधानमंत्री मोदी के अलावा भाजपा के तमाम नेताओं के कर्नाटक दौरे आए दिन हो रहे हैं. माना जा रहा है कि 21 और 22 मार्च को गृह मंत्री अमित शाह भी कर्नाटक के दौरे पर रहेंगे. साथ ही बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा भी कर्नाटक का दौरे पर रहने वाले हैं. 

इसी साल होने हैं चुनाव

गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा की सभी 224 सीटों के लिए, राज्य में चुनाव होना है, जो संभवत: मई 2023 में होगा. कर्नाटक विधानसभा का कार्यकाल 24 मई 2023 को खत्म हो रहा है. पिछला विधानसभा चुनाव मई 2018 में हुआ था. चुनाव के बाद, जनता दल (सेक्युलर) और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के गठबंधन ने राज्य सरकार बनाई, जिसमें एच.डी. कुमारस्वामी मुख्यमंत्री बनाए गए थे.

Advertisement

राज्य में भाजपा सरकार

जुलाई 2019 में, विधानसभा में INC और JD(S) के कई सदस्यों के इस्तीफे के कारण गठबंधन सरकार गिर गई. इसके बाद, भारतीय जनता पार्टी ने राज्य सरकार का गठन किया और बी.एस. येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री बनाया. 26 जुलाई 2021 को येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और बसवराज बोम्मई ने 28 जुलाई 2021 को नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement