प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 6 मार्च को कोलकाता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ RRTS कॉरिडोर के दुहाई से मोदीनगर नॉर्थ तक 17 किमी लंबे सेक्शन का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी इस दौरान मुरादनगर RRTS स्टेशन पर नमो भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.
पीएम मोदी के हरी झंडी दिखाने के बाद दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ RRTS कॉरिडोर से नमो भारत ट्रेन जा सकेंगी. ये ट्रेन दुहाई से मोदीनगर नॉर्थ की तरफ जाएंगी.
बता दें कि इस दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ RRTS कॉरिडोर सेक्शन में मुरादनगर, मोदी नगर साउथ और मोदी नगर नॉर्थ तीन स्टेशन शामिल हैं. इसके उद्घाटन से नमो भारत ट्रेन दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ RRTS कॉरिडोर पर 34 किलोमीटर के सेक्शन पर बिना किसी रुकावट के चल सकेंगी. इसमें साहिबाबाद से मोदीनगर नॉर्थ तक टोटल 8 स्टेशन होंगे. वहीं, नमो भारत ट्रेन इस 34 किमी के सफर को सिर्फ आधा घंटे में पूरा कर लेगी.
पीएम मोदी ने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ RRTS कॉरिडोर की आधारशिला साल 2019 में रखी थी. ये कॉरिडोर दिल्ली को मेरठ से जोड़ता है. RRTS के ऐसी प्रणाली है, दिल्ली से मेरठ की दूरी को एक घंटे से भी कम कर देगी. इस कॉरिडोर से यात्रियों को काफी लाभ होगा, क्योंकि उनका समय बचेगा. वहीं नमो भारत ट्रेन की डिजाइन स्पीड 180 किमी प्रति घंटा है और परिचालन गति 160 किमी प्रति घंटा है और RRTS के जरिए ये ट्रेन बिना रुकावट के मात्र एक घंटे में ही दिल्ली से मेरठ की दूरी को तय कर लेगी.
aajtak.in