पीएम मोदी ने कतर के अमीर शेख तमीम से की बात, दोहा में इजरायली हमले पर जताई चिंता

PM मोदी ने कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी से फोन पर बात की. पीएम मोदी ने दोहा में हुए हमलों पर गहरी चिंता जताई है. पीएम ने कहा कि भारत भाईचारे वाले कतर की संप्रभुता का उल्लंघन करने वाली इस घटना की निंदा करता है.

Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद के साथ। (फाइल फोटो) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद के साथ। (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 9:05 PM IST

PM मोदी ने कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी से फोन पर बात की और दोहा में हुए इजरायली हवाई हमले पर गहरी चिंता जताई. इस हमले में हमास के वरिष्ठ नेताओं को निशाना बनाया गया था.

प्रधानमंत्री मोदी ने इस हमले की कड़ी निंदा की और कहा कि भारत हमेशा से कतर की संप्रभुता का सम्मान करता है. उन्होंने यह भी कहा कि भारत संवाद और कूटनीति के माध्यम से समस्याओं के समाधान का समर्थन करता है और क्षेत्र में शांति और स्थिरता के पक्ष में खड़ा है. उन्होंने आतंकवाद के सभी रूपों के खिलाफ भारत की दृढ़ प्रतिबद्धता को भी रेखांकित किया.

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर दी जानकारी

पीएम ने लिखा, 'कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी से बात की और दोहा में हुए हमलों पर गहरी चिंता जताई. भारत भाईचारे वाले कतर की संप्रभुता का उल्लंघन करने वाली इस घटना की निंदा करता है. हम संवाद और कूटनीति के माध्यम से समस्याओं के समाधान का समर्थन करते हैं और क्षेत्र में शांति और स्थिरता के पक्ष में खड़े हैं.'

दोहा में हुआ हमला

बता दें कि इजरायल ने बीते दिन ही यानी 9 सितंबर को दोहा के लेकतिफिया जिले में एक आवासीय परिसर पर हवाई हमला किया, जिसमें हमास के वरिष्ठ नेताओं को निशाना बनाया गया था. कतर ने इस हमले को 'कायरतापूर्ण' और अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की है. संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने भी इसे कतर की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन करार दिया है.

Advertisement

ट्रंप ने भी की इजरायली हमले की निंदा

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी इस हमले की निंदा की और कहा कि उन्हें इस हमले के बारे में देर से जानकारी दी गई. उन्होंने कहा कि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस हमले के लिए अमेरिकी अनुमोदन की बात की थी, जो कि गलत है. व्हाइट हाउस ने भी इस हमले से खुद को अलग किया है और इसे एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया है.

इस हमले ने क्षेत्रीय स्थिरता को प्रभावित किया है और कतर की भूमिका को लेकर सवाल उठाए हैं, क्योंकि कतर ने गाजा संघर्ष में मध्यस्थता की भूमिका निभाई है. भारत ने इस घटना पर अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए कतर के साथ एकजुटता व्यक्त की है और क्षेत्र में शांति और स्थिरता की जरूरत को रेखांकित किया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement