'आतंकवाद की परिभाषा पर आम सहमति नहीं बन पाना दुखद', हमास-इजरायल संकट के बीच PM मोदी का बड़ा बयान

इजरायल-हमास युद्ध के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि पूरा विश्व आतंकवाद से जूझ रहा है लेकिन दुखद ये कि आतंकवाद की परिभाषा को लेकर आम सहमति नहीं बन पाई है. उन्होंने कहा कि दुनिया में जो कुछ घट रहा है उसका समाधान बंटी हुई दुनिया नहीं दे सकती है.

Advertisement
G20 संसदीय अध्यक्षों के शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी G20 संसदीय अध्यक्षों के शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजधानी दिल्ली में आयोजित G20 पार्लियामेंट्री स्पीकर समिट को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि ये सम्लेन एक प्रकार से दुनिया भर की अलग अलग Parliamentary Practices का महाकुंभ है. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि यह शांति और भाईचारे का समय है, साथ मिलकर चलने का समय है, साथ आगे बढ़ने का समय है.

Advertisement

भारत दशकों से झेल रहा है आतंकवाद का दंश

इस दौरान आतंकवाद का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'ये सबके विकास और कल्याण का समय है. हमें वैश्विक विकास के संकट को दूर करना होगा और मानव केंद्रित सोच पर आगे बढ़ता है. हमें विश्व को वन अर्थ, वन फैमिली और वन भावना के नजरिए से देखना होगा. भारत दशकों से सीमापार आतंकवाद का सामना कर रहा है. यहां आतंकियों ने हजारों निर्दोष लोगों की जान ली है. आतंवादियों ने करीब 20 साल पहले हमारी संसद को भी निशाना बनाया था. उस समय संसद का सत्र चल रहा है. आतंकियों की तैयारी सांसदों को बंधक बनाने और उन्हें खत्म करने की तैयारी थी. भारत ऐसे अनेक आतंकी वारदातों से निपटते हुए यहां पहुंचा है.'

वैश्विक जगत पर निशाना

आतंकवाद की परिभाषा को लेकर वैश्विक जगत की हिप्पोक्रेसी पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'अब दुनिया को भी एहसास हो रहा है कि आतंकवाद कितनी बड़ी चुनौती है. आतंकवाद चाहे कहीं भी होता है, किसी भी कारण से होता है, किसी भी रूप में होता है लेकिन वो मानवता के विरुद्ध होता है, ऐसे में आतंकवाद को लेकर हम सभी को लगातार सख्ती बरतनी ही होगी. हालांकि इसका एक वैश्विक पक्ष और है, जिसकी तरफ मैं आपका ध्यान आकर्षित कराना चाहता हूं, आतंकवाद की परिभाषा को लेकर आम सहमति नहीं बन पाना ये बहुत दुखद है.आज भी यूएन में इंटरनेशनल कंन्वेंशन इनकॉम्बेंटिंग टेररिज्म कांससेस का इंतजार कर रहा है. दुनिया के इसी रवैए का फायदा मानवता के दुश्मन उठा रहे हैं. दुनियभार की संसदों को, प्रतिनिधियों को ये सोचना होगा कि आतंकवाद की इस लड़ाई हम कैसे मिलकर साथ काम करें.' 

Advertisement

भारत में पर्व होता है आम चुनाव

भारत के संसदीय लोकतंत्र का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि समय के साथ भारत की संसदीय प्रक्रियाओं में निरंतर सुधार हुआ है. उन्होंने कहा कि ये प्रक्रियाएं और सशक्त हुई हैं और भारत में हम लोग General Elections को सबसे बड़ा पर्व मानते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि 1947 में आजादी मिलने के बाद से अब तक भारत में 17 आम चुनाव और 300 से अधिक राज्य विधानसभा चुनाव हो चुके हैं.

साथ चलकर आगे बढ़ने का समय

प्रधानमंत्री ने कहा, 'दुनिया के अलग कोनों में आज जो कुछ भी घट रहा है उससे कोई अछूता नहीं रहा है. आज दुनिया संकटों से जूझ रही है और इन संकटों से भरी दुनिया किसी के भी हित में नहीं है. मानवता के सामने जो बड़ी चुनौतियां हैं उनका समाधान एक बंटी हुई दुनिया नहीं दे सकती है.  यह शांति और भाईचारे का समय है, साथ चलने और साथ आगे बढ़ने का समय है. यह सबके विकास और कल्याण का समय है.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement