दुबई एक्सपो में बोले PM मोदी- भारत अवसरों का देश, यहां आकर हमारी विकास गाथा का बनें हिस्सा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुबई एक्सपो में संबोधित करते हुए कहा कि भारत अवसरों का देश है. उन्होंने इंडियन पवेलियन का वेलकम करते हुए दुबई एक्सपो को ऐतिहासिक करार दिया.

Advertisement
पीएम मोदी पीएम मोदी

अशोक सिंघल

  • नई दिल्ली,
  • 01 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 9:18 PM IST
  • दुबई एक्सपो को पीएम मोदी ने बताया ऐतिहासिक
  • पीएम मोदी बोले- भारत अवसरों का देश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुबई एक्सपो में संबोधित करते हुए कहा कि भारत अवसरों का देश है. उन्होंने इंडियन पवेलियन का वेलकम करते हुए दुबई एक्सपो को ऐतिहासिक करार दिया. पीएम मोदी ने कहा कि यह मध्य पूर्व, अफ्रीका और दक्षिण एशिया क्षेत्र में आयोजित होने वाला पहला है. भारत इस एक्सपो में सबसे बड़े पवेलियन में से एक के साथ भाग ले रहा है.

Advertisement

दुबई एक्सपो को वर्चुअल तरीके से संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ''आज भारत अवसरों का देश है. कला या वाणिज्य, उद्योग या शिक्षा के क्षेत्र में हो, भागीदार बनने का अवसर या प्रगति का अवसर. भारत आएं और इन अवसरों का पता लगाएं. भारत आपको अधिकतम विकास भी मुहैया करवाता है. भारत आएं और हमारी विकास गाथा का हिस्सा बनें.''

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एक्सपो का मुख्य विषय कनेक्टिंग माइंड, भविष्य बनाना है. इस विषय की भावना भारत के प्रयासों में भी दिखाई देती है क्योंकि हम एक नए भारत के निर्माण के लिए आगे बढ़ रहे हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''भारत के पवेलियन की थीम- ओपनेस, अवसर और ग्रोथ है. आज का भारत दुनिया के सबसे ओपन देशों में से एक है. सीखने, निवेश, इनोवेशन की दृष्टि से ओपन है. इसलिए मैं आपको हमारे देश में आने और निवेश करने के लिए आमंत्रित करता हूं. ''

Advertisement

उन्होंने कहा कि भारत अपनी जीवंतता और विविधता के लिए प्रसिद्ध है. हमारी अलग-अलग संस्कृतियां, भाषाएं, व्यंजन, कला के रूप में संगीत और नृत्य है. यह विविधता हमारे पवेलियन में झलकती है. इसी तरह, भारत प्रौद्योगिकी, अनुसंधान और इनोवेशन की दुनिया में कई प्रगति कर रहा है. भारत का पवेलियन इन कई क्षेत्रों में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगा. यह स्वास्थ्य, वस्त्र, इंफ्रास्ट्रक्चर, सेवाओं आदि जैसे कई क्षेत्रों में निवेश के अवसरों को भी दिखाएगा. पिछले सात सालों में भारत सरकार ने आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए कई सुधार किए हैं. हम इसे और आगे जारी रखने की कोशिश करते रहेंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement