Advertisement

PM Modi Ayodhya Ram Mandir Flag Hoisting: 'भारत के कण-कण में राम, मैकाले वाली मानसिकता से मुक्ति जरूरी...', अयोध्या में धर्म ध्वजारोहण कर बोले पीएम मोदी

aajtak.in | 26 नवंबर 2025, 6:43 AM IST

PM Narendra Modi Ayodhya Visit: अयोध्या में राम मंदिर के शिखर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धर्म ध्वज फहराया. यह अनुष्ठान अभिजीत मुहूर्त में हुआ. ताजा अपडेट्स के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें.

पीएम मोदी और संघ प्रमुख मोहन भागवत ने की रामलला की आरती (Photo: ITG)

PM Narendra Modi Ayodhya Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अयोध्या के राम मंदिर के शिखर पर धर्मध्वज फहरा दिया है. इस मौके पर पीएम मोदी के साथ संघ प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद रहे. पीएम मोदी दिल्ली से अयोध्या से महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से हेलीकॉप्टर के जरिये साकेत महाविद्यालय पहुंचे. पीएम मोदी साकेत महाविद्यालय से सड़क मार्ग से रोड शो की शक्ल में सप्त मंदिर पहुंचे.

पीएम मोदी सप्त मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद राम मंदिर पहुंचे और गर्भगृह के साथ ही मंदिर के प्रथम तल पर निर्मित राम दरबार में भी पूजा-अर्चना की. पीएम मोदी का यह दौरा आध्यात्मिक रूप से भी बेहद खास है, क्योंकि वे मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना करेंगे और दोपहर 12 बजे मंदिर के शिखर पर भगवा ध्वज फहराएंगे. यह ध्वजारोहण मंदिर निर्माण की पूर्णता और एक बड़े सांस्कृतिक उत्सव का प्रतीक माना जा रहा है.

 

12:24 PM (1 सप्ताह पहले)

यह ध्वज सदियों के सपने साकार होने का प्रतीक- पीएम मोदी

Posted by :- Bikesh Tiwari

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज अयोध्या नगरी भारत की सांस्कृतिक चेतना के एक और पल की साक्षी बन रही है. आज संपूर्ण भारत, संपूर्ण विश्व राममय है. आज रामभक्तों के दिल में असीम आनंद है. सदियों के घाव भर रहे हैं. सदियों का संकल्प आज सिद्धि को प्राप्त हो रहा है. आज उस यज्ञ की पूर्णाहूति है, जिसकी अग्नि पांच सौ वर्ष तक प्रज्ज्वलित रही. आज भगवान श्रीराम के गर्भगृह की अनंत ऊर्जा प्रतिष्ठापित हुआ.यह धर्मध्वज इतिहास के सुंदर जागरण का रंग है. इसका भगवा रंग, इस पर लगी सूर्यवंश की थाती रामराज की कीर्ति को. यह ध्वज संकल्प है, यह संकल्प से सिद्धि की भाषा है, यह सदियों के संघर्ष की सिद्धि है, सदियों के सपने का साकार स्वरूप है, राम के आदर्शों का उद्घोष है. संतों की साधना और समाज की सहभागिता की गाथा है. यह धर्मध्वज प्रभु श्रीराम के आदर्शों का उद्घोष करेगा, सत्यमेव जयते का उद्घोष करेगा. यह ध्वज 'प्राण जाए पर वचन न जाई' की प्रेरणा है.  

12:15 PM (1 सप्ताह पहले)

जैसा सपना देखा था, उससे भी शुभकर मंदिर बन गया है- मोहन भागवत

Posted by :- Bikesh Tiwari

मोहन भागवत ने कहा कि इस दिन के लिए कितने राम भक्तों ने अपने प्राण अर्पण किए. मंदिर बनने में भी समय लगता है. यह धर्म ध्वज है. इसका भगवा रंग है. इस धर्मध्वज पर रघुकूल का प्रतीक कोविदार वृक्ष है. कोविदार वृक्ष दो देव वृक्षों के गुणों का समुच्चय है. धर्मध्वज को शिखर तक पहुंचाना है. आज हमारे संकल्प की पुनरावृत्ति का दिवस है. सबको शांति बांटने वाला, सुफल देने वाला भारतवर्ष हमें खड़ा करना है. जैसा सपना देखा था कुछ लोगों ने, बिल्कुल वैसा, उससे भी अधिक शुभकर यह मंदिर बन गया है.

12:06 PM (1 सप्ताह पहले)

अयोध्या धाम में आज हर प्रकार की सुविधा- योगी आदित्यनाथ

Posted by :- Bikesh Tiwari

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर पर धर्मध्वज के आरोहरण को नए युग का शुभारंभ बताया और कहा कि यह भव्य मंदिर 140 करोड़ भारतीयों की आस्था का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर पर लहराता यह केसरिया ध्वज धर्म का, भारत की संकल्पना का प्रतीक भी है. संकल्प का कोई विकल्प नहीं. योगी आदित्यनाथ ने 'लाठी-गोली खाएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे' नारे का भी उल्लेख किया और कहा कि भगवान राम की पावन नगरी एक नए दौर में प्रवेश कर चुकी है. हर प्रकार की सुविधा आज अयोध्या धाम में है. उन्होंने अयोध्या में हुए विकास के काम भी गिनाए और जय जय श्रीराम के नारे के साथ अपनी बात पूरी की.

11:55 AM (1 सप्ताह पहले)

राम मंदिर पर लहराया धर्म ध्वज

Posted by :- Bikesh Tiwari

राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वज लहराने लगा है. पीएम मोदी और संघ प्रमुख मोहन भागवत ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वज लहराया.

Advertisement
11:50 AM (1 सप्ताह पहले)

अभिजीत मुहूर्त शुरू, पीएम मोदी-मोहन भागवत ने लहराएंगे धर्मध्वज

Posted by :- Bikesh Tiwari

अभिजीत मुहूर्त शुरू हो गया है. धर्मध्वज शिखर पर ले जडाया जा रहा है. वैदिक अनुष्ठान शुरू हो चुका है और मंत्रोच्चार के बीच पीएम मोदी और मोहन भागवत धर्मध्वज लहराएंगे.

11:47 AM (1 सप्ताह पहले)

ध्वजारोहण से पहले PM मोदी ने सप्तऋषि मंदिर में की पूजा-अर्चना

Posted by :- Bikesh Tiwari

यह भी पढ़ें: ध्वजारोहण से पहले PM मोदी ने सप्तऋषि मंदिर में की पूजा-अर्चना, देखें तस्वीरें

11:34 AM (1 सप्ताह पहले)

शुरू होने वाला है अभिजीत मुहूर्त, अनुष्ठान शुरू

Posted by :- Bikesh Tiwari

राम मंदिर के शिखर पर धर्मध्वज की स्थापना अभिजीत मुहूर्त में की जानी है. अभिजीत मुहूर्त थोड़ी देर में शुरू होगा. यह 11.45 बजे से शुरू हो रहा है.

11:24 AM (1 सप्ताह पहले)

पीएम मोदी-मोहन भागवत ने राम दरबार में की पूजा-अर्चना

Posted by :- Bikesh Tiwari

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संघ प्रमुख मोहन भागवत ने राम मंदिर की पहली मंजिल पर नवनिर्मित राम दरबार में पूजा-अर्चना की. राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के समय पहली मंजिल पर राम दरबार की स्थापना नहीं हुई थी. राम दरबार का कार्य हाल ही में पूर्ण हुआ है.

11:17 AM (1 सप्ताह पहले)

पीएम मोदी और मोहन भागवत ने की रामलला की आरती, अनुष्ठान शुरू

Posted by :- Bikesh Tiwari

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संघ प्रमुख मोहन भागवत ने राम मंदिर में रामलला की आरती की. राम मंदिर में मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजा के आरोहण का अनुष्ठान शुरू हो गया है.

Advertisement
11:09 AM (1 सप्ताह पहले)

राम मंदिर पहुंचे पीएम मोदी

Posted by :- Bikesh Tiwari

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर पहुंच गए हैं. राम मंदिर पहुंचने से पहले पीएम मोदी ने सप्त मंदिर में पूजा अर्चना की और इसके बाद राम मंदिर पहुंचे. संघ प्रमुख मोहन भागवत भी राम मंदिर पहुंच चुके हैं.

10:53 AM (1 सप्ताह पहले)

PM Modi ने सप्त मंदिर में की पूजा

Posted by :- Nuruddin

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में हैं. पीएम हेलीकॉप्टर से महर्षि वाल्मिकी एयरपोर्ट पहुंचे. एयरपोर्ट से राम मंदिर तक रोड शो किया और इस दौरान सप्त मंदिर में पूजा अर्चना की. अब पीएम मोदी राम मंदिर पहुंचने वाले हैं, जहां वह शिखर पर धर्मध्वज फहराएंगे.

 

10:05 AM (1 सप्ताह पहले)

पीएम मोदी अयोध्या पहुंचे

Posted by :- Bikesh Tiwari

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंच गए हैं. वह विवाह पंचमी के मौके पर राम मंदिर के शिखर पर धर्मध्वज फहराएंगे. पीएम मोदी अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के जरिये साकेत महाविद्यालय पहुंचे. पीएम मोदी का रोड शो थोड़ी देर में शुरू होगा. पीएम का रोड शो एक किलोमीटर का होगा. इस दौरान 12 जगह स्वागत का कार्यक्रम है. इनमें से सात जगह सांस्कृतिक मंच बनाए गए हैं.

9:28 AM (1 सप्ताह पहले)

राम मंदिर पर लहराएगा जो धर्मधव्ज, सामने आई उसकी तस्वीर

Posted by :- Bikesh Tiwari

अयोध्या के राम मंदिर पर लहराने जा रहे धर्मध्वज की तस्वीरें सामने आई हैं.

9:07 AM (1 सप्ताह पहले)

धर्म ध्वज के आरोहण में इकबाल अंसारी को भी न्योता

Posted by :- Bikesh Tiwari

अयोध्या के राम मंदिर में धर्म ध्वज का आरोहण होना है. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम के लिए राम जन्मभूमि केस में बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी को भी न्योता दिया गया है.

Advertisement
8:54 AM (1 सप्ताह पहले)

धर्म ध्वजा के कार्यक्रम के लिए मंदिर की भव्य सजावट

Posted by :- Bikesh Tiwari

धर्म ध्वजा के आरोहण कार्यक्रम के लिए राम नगरी अयोध्या को दुल्हन की सजाया गया है. मंदिर की भी भव्य सजावट की गई है. सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं.

8:34 AM (1 सप्ताह पहले)

'अदम्य आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार...', धर्म ध्वजा के आरोहण पर सीएम योगी का ट्वीट

Posted by :- Bikesh Tiwari

सीएम योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजारोहण को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट किया है. सीएम योगी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि सनातन संस्कृति के पुनर्जागरण का यह दिव्य संदेश पूरे भारतवर्ष में अदम्य आध्यात्मिक आत्मिक ऊर्जा का संचार कर रहा है. करोड़ों रामभक्तों की आस्था, तपस्या और प्रतीक्षा आज एक नए शिखर पर प्रतिष्ठित होने जा रही है. राष्ट्र आज राममय है, धर्ममय है.

8:20 AM (1 सप्ताह पहले)

आज रामलला के दर्शन नहीं कर पाएंगे आम श्रद्धालु

Posted by :- Bikesh Tiwari

अयोध्या के राम मंदिर में आज आम श्रद्धालु दर्शन नहीं कर पाएंगे. राम मंदिर में आज धर्म ध्वजा फहराए जाने के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने आम श्रद्धालुओं के दर्शन पर रोक लगा दी है.

7:43 AM (1 सप्ताह पहले)

पीएम मोदी के साथ सीएम योगी और मोहन भागवत भी होंगे

Posted by :- Bikesh Tiwari

राम मंदिर के धर्म ध्वजा स्थापना समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ संघ प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद रहेंगे. राम मंदिर पर धर्म ध्वजा की स्थापना के लिए विवाह पंचमी का दिन चुना गया है.

6:59 AM (1 सप्ताह पहले)

जब प्रधानमंत्री मोदी ने राम मंदिर में की प्राण प्रतिष्ठा की पवित्र रस्में

Posted by :- Anurag

2024 में 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंचे थे, जहां उन्होंने श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह की अध्यक्षता की थी.

तस्वीरों में देखें. 

 

2024 में प्राण प्रतिष्ठा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (File Photo: PTI)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योध्या में राम मंदिर में 'प्राण प्रतिष्ठा' की रस्म के दौरान (File Photo: PTI)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर निर्माण में योगदान देने वाले श्रमजीवियों पर फूल बरसाते हुए (File Photo: PTI)
Advertisement
6:51 AM (1 सप्ताह पहले)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अयोध्या शेड्यूल

Posted by :- Anurag

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम क़रीब चार घंटे अयोध्या में होगा. सुबह 10 बजे सप्तमंदिर से दर्शन-पूजन की शुरुआत होगी. फिर शेषावतार और माता अन्नपूर्णा मंदिर के दर्शन. फिर राम दरबार गर्भगृह में पूजा होगी. दोपहर 12 बजे मंदिर शिखर पर भगवा ध्वज फहराया जाएगा. 

प्रधानमंत्री भव्य रोड शो के बाद सभा को संबोधित करेंगे. दोपहर 2 बजे तक कार्यक्रम का समापन होगा.