कश्मीरी केसर, पुणे का चेस सेट और कोल्हापुरी कलश... विदेशी दोस्तों को PM मोदी ने क्या-क्या तोहफे दिए

नाइजीरिया, ब्राजील और गुयाना की अपनी हालिया यात्रा में पीएम मोदी अपने साथ देश के कोने-कोने से अनोखे तोहफे लेकर गए. यात्रा के दौरान, पीएम अपने साथ महाराष्ट्र से 8, जम्मू-कश्मीर से 5, आंध्र प्रदेश और राजस्थान से 3-3, झारखंड से 2 और कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा और लद्दाख से 1-1 उपहार लेकर गए.

Advertisement
पीएम मोदी ने विदेशी नेताओं को दिए पारंपरिक कला से संपन्न तोहफे पीएम मोदी ने विदेशी नेताओं को दिए पारंपरिक कला से संपन्न तोहफे

अशोक सिंघल

  • नई दिल्ली,
  • 22 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:18 PM IST

पिछले कुछ वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्राएं कई कारणों से चर्चा में रहीं. कई देशों में तो दशकों बाद या पहली बार कोई भारतीय प्रधानमंत्री कदम रख रहे थे. हर मुल्क में भारतीय समुदाय ने दिल खोलकर पीएम मोदी का स्वागत किया. एक और चीज जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा वो थे प्रधानमंत्री के तोहफे जो वो राष्ट्राध्यक्षों के लिए लेकर जाते हैं. इन तोहफों में भारतीय परंपराओं, प्राचीन कला, शिल्प और आध्यात्मिकता की झलक होती है.

Advertisement

नाइजीरिया, ब्राजील और गुयाना की अपनी हालिया यात्रा में पीएम मोदी अपने साथ देश के कोने-कोने से अनोखे तोहफे लेकर गए. यात्रा के दौरान, पीएम अपने साथ महाराष्ट्र से 8, जम्मू-कश्मीर से 5, आंध्र प्रदेश और राजस्थान से 3-3, झारखंड से 2 और कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा और लद्दाख से 1-1 उपहार लेकर गए.

नाइजीरिया के राष्ट्रपति को दिया कोल्हापुर का पंचामृत कलश

महाराष्ट्र के उपहारों में सिलोफर ​​पंचामृत कलश शामिल है, जो कोल्हापुर के पारंपरिक शिल्प कौशल का एक शानदार उदाहरण. उन्होंने यह तोहफा नाइजीरिया के राष्ट्रपति को दिया. इसके अलावा पीएम मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति को वारली पेंटिंग उपहार में दी. वारली मुख्य रूप से महाराष्ट्र के दहानू, तलसारी और पालघर क्षेत्रों में स्थित वारली जनजाति से जुड़ी एक आदिवासी कला है. 

पीएम ने पुणे का सिल्वर कैमल हेड और नीलम ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री को दिया गया, पारंपरिक डिजाइन वाला नक्काशीदार चांदी का शतरंज सेट पुर्तगाल के पीएम को दिया गया, चांदी का कैंडल स्टैंड इटली की प्रधानमंत्री को दिया और चांदी का एक बाउल CARICOM के महासचिव को दिया गया.

Advertisement


 
गुयाना की प्रथम महिला को दी पश्मीना शॉल

प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिटेन के पीएम को जम्मू-कश्मीर का एक गोल्डेन वास दिया, गुयाना की प्रथम महिला को पश्मीना शॉल और कश्मीरी केसर CARICOM देशों के नेताओं को दी. आंध्र प्रदेश के उपहारों में ब्राजील के राष्ट्रपति की पत्नी को दिया गया कीमती पत्थर जड़ा हुआ हस्तनिर्मित सिल्वर क्लच पर्स और अराकू कॉफी शामिल हैं, जो आंध्र प्रदेश की अराकू घाटी में स्वदेशी समुदायों द्वारा उगाई जाती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement