PM Kisan Samman Nidhi Scheme: कब तक आएगी पीएम किसान निधि की 20वीं किस्त? यहां चेक करें अपना स्टेटस

PM Kisan Samman Nidhi Scheme: 24 फरवरी, 2025 को बिहार के भागलपुर में आयोजित एक खास कार्यक्रम में केंद्र सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी की थी. 19वीं किस्त का लाभ मिले 1 महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. 4 महीने के अंतराल के बाद जून में पीएम किसान की 20वीं किस्त जारी हो सकती है.

Advertisement
PM Kisan Samman Nidhi PM Kisan Samman Nidhi

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 11:08 AM IST

PM Kisan Samman Nidhi Scheme: भारत की 50 फीसदी से ज्यादा आबादी खेती-किसानी पर निर्भर है. किसानों को प्रोत्साहित करने और आर्थिक लाभ पहुंचाने के लिए सरकार की तरफ से कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं. इसी तरह भारत सरकार की तरफ से किसानों के लिए साल 2018 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की गई थी. इस योजना के जरिए किसानों के खाते में हर चार महीने के अंतराल पर साल में 3 बार 2-2 हजार रुपये यानी कुल 6 हजार रुपये भेजे जाते हैं. आइए जानते हैं कि 20वीं किस्त किसानों के खाते में कब भेजी जा सकती है.

Advertisement

जून में जारी हो सकती है 20वीं किस्त
भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही किसान सम्मान निधि योजना में सालाना किसानों को 6000 रुपये दिए जाते हैं. किसानों को यह रुपये दो-दो हजार की तीन किस्तों में दिए जाते हैं. 4 महीने के अंतराल पर किसानों को एक किस्त जारी की जाती है. माना जा रहा है कि किसान योजना की अगली किस्त जून के महीने में जारी की जा सकती है. दरअसल, 24 फरवरी, 2025 को बिहार के भागलपुर में आयोजित एक खास कार्यक्रम में केंद्र सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी की थी. 19वीं किस्त का लाभ मिले 1 महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. 4 महीने के अंतराल के बाद जून में पीएम किसान की 20वीं किस्त जारी हो सकती है.

इस तरह कर सकते हैं स्टेटस चेक
अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना किस्त के बारे में चेक करना चाहते हैं तो पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर चेक कर  सकते हैं. आइए जानते हैं प्रोसेस.

  • सबसे पहले किसान योजना के आधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर 'Know Your Status' ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद एक नया विंडो खुलेगा.
  • यहां आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा. 
  • इसके बाद आपको Get OTP पर क्लिक करना होगा.
  • OTP दर्ज करते ही आपका स्टेटस दिख जाएगा.
---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement