भारतीय यात्रियों से भरे विमान को फ्रांस से जाने की इजाजत, मानव तस्करी का लगा था आरोप

फ्रांस के एयरपोर्ट पर पिछले 3 दिन से फंसे विमान को आखिरकार उड़ने की इजाजत दे दी गई है. इस प्लेन में 303 यात्री सवार थे, जिनमें से ज्यादातर भारतीय मूल के थे. बता दें कि मानव तस्करी की आशंका के चलते इस प्लेन को रोका गया था.

Advertisement
File Photo File Photo

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:05 AM IST

फ्रांस के वेट्री एयरपोर्ट पर मानव तस्करी की आशंका में रोके गए लीजेंड एयरलाइंस के विमान को आखिरकार तीन दिन बाद जाने की इजाजत दे दी गई है. इस विमान में कुल 303 यात्री सवार थे, जिनमें से ज्यादातर भारतीय मूल के थे.

बता दें कि विमान वेट्री एयरपोर्ट पर ईधन भरने के लिए उतरा था. इस दौरान फ्रांस के अधिकारियों को सूचना मिली की इसमें मानव तस्करी के पीड़ितों को ले जाया जा रहा है, जिसके बाद फ्लाइट को उड़ान भरने से रोक दिया गया. वेट्री एयरपोर्ट पर रिसेप्शन हॉल को वेटिंग एरिया में बदल दिया गया और सभी यात्रियों को वहां रोका गया.

Advertisement

दो यात्रियों को हिरासत में लेकर हुई पूछताछ

अधिकारी के मुताबिक यात्रियों को हवाई अड्डे के एंट्री हॉल में रखा गया था. साथ ही एंट्री हॉल को कवर कर दिया गया था. पुलिस ने इस एरिया में दूसरे यात्रियों के प्रवेश पर रोक लगा दी थी. पेरिस प्रॉसीक्यूटर ऑफिस ने बताया था कि शुक्रवार को हिरासत में लिए गए 2 यात्रियों को शनिवार को फिर 48 घंटे के लिए हिरासत में लिया गया और उनसे पूछताछ की गई.

क्रू मेंबर्स को पूछताछ के बाद जाने दिया

जिस फ्लाइट को फ्रांस से उड़ान भरने से रोका गया था, वह लीजेंड एयरलाइंस की थी. घटना के बाद एयरलाइंस की वकील लिलियाना बकायोको ने कहा कि एयरबस A340 के चालक दल के सभी सदस्यों को पूछताछ के बाद उन्हें जाने की अनुमति दे दी गई, उन्होंने इससे पहले कहा था कि अगर अभियोजकों ने एयरलाइंस के खिलाफ आरोप दायर किए तो वह भी मुकदमा दायर करेंगे.

Advertisement

भारतीय नागरिकों को मिला कॉन्सुलर एक्सेस

विमान रोके जाने की सूचना मिलने के बाद भारतीय दूतावास के अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे. भारतीय दूतावास ने बताया था कि विमान में सवार सभी भारतीय नागरिकों का कॉन्सुलर एक्सेस मिल गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement