ताजमहल जैसे स्मारक 16 जून से फिर से खुलेंगे, करना होगा कोरोना नियमों का पालन

केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति राज्यमंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने ट्वीट कर स्मारकों को फिर से खोले जाने की जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट किया, ''एएसआई के के सभी स्मारकों को 16 जून, 2021 से विधिवत खोलने की स्वीकृति प्रदान की है. पर्यटक कोरोना नियमों का पालन करते हुए स्मारकों का भ्रमण कर सकते हैं. सभी को शुभकामनाएं.''

Advertisement
ताजमहल ताजमहल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 जून 2021,
  • अपडेटेड 2:20 PM IST
  • कई स्मारकों को फिर से खोलने की अनुमति दे दी गई है
  • स्मारकों को खोलने की अनुमति 16 जून से दी गई है
  • बीते साल भी कोरोना के चलते बंद हुए थे देशभर के स्मारक

कोरोना वायरस महामारी की वजह से लंबे समय तक बंद रहे ताजमहल जैसे कई स्मारकों को फिर से खोलने की अनुमति दे दी गई है. इसका मतलब अब पर्यटक इन स्मारकों में घूमने जा सकेंगे. हालांकि, इस दौरान सभी पर्यटकों को कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना होगा. सरकार ने स्मारकों को 16 जून से खोलने की इजाजत दी है.

केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति राज्यमंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने ट्वीट कर स्मारकों को फिर से खोले जाने की जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट किया, ''एएसआई के  के सभी स्मारकों को 16 जून, 2021 से विधिवत खोलने की स्वीकृति प्रदान की है. पर्यटक कोरोना नियमों का पालन करते हुए स्मारकों का भ्रमण कर सकते हैं. सभी को शुभकामनाएं.'' 

Advertisement

पिछले साल कोरोना महामारी की शुरुआत होने के बाद कई गतिविधियों को समय-समय पर रोका जाता रहा है. बीते साल भी देशभर के स्मारकों को कोरोना के चलते बंद कर दिया गया था. हालांकि, जब महामारी के दैनिक मामलों में कमी आई तो फिर से स्मारकों को खोल दिया गया. 

कोरोना की दूसरी लहर के घातक होने के बाद 15 अप्रैल को स्मारकों को बंद किए जाने का आदेश दिया गया था. उस समय ये स्मारक 15 तक बंद कर दिए गए थे. फिर बाद में इसे 31 मई और फिर 15 जून तक के लिए बंद रखने की जानकारी दी गई. अब केंद्रीय मंत्री ने प्रह्लाद सिंह पटेल ने बताया है कि 16 जून सभी स्मारकों को फिर से खोलने की अनुमति दी जा रही है.

मालूम हो कि अप्रैल-मई महीनें में देश में कोरोना की दूसरी लहर ने जबरदस्त तबाही बचाई थी. कई बार कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आए. अब तक तीन लाख 70 हजार लोगों की महामारी की वजह से जान जा चुकी है. हालांकि, पिछले दिनों से देशभर में कोविड के दैनिक मामलों में लगातार कमी आ रही है, जिसके बाद कई दिनों तक लागू रहे लॉकडाउन को चरणबद्ध तरीके से हटाया जाने लगा है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement