पटना में अतिक्रमण पर चले 10 बुलडोजर, 70 अवैध मकान जमींदोज

पटना प्रशासन का कहना था कि सभी मकान अवैध तरीके से बने हैं. एक महीने पहले यहां रहने वाले लोगों को मकान खाली करने का नोटिस दिया था.

Advertisement
पटना में आज 70 घरों को गिराने की कार्रवाई की गई है. पटना में आज 70 घरों को गिराने की कार्रवाई की गई है.

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 03 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 8:47 AM IST
  • पटना के नेपाली नगर इलाके का मामला
  • महीनेभर पहले घर खाली करने का दिया था नोटिस

पटना के नेपाली नगर इलाके में प्रशासन ने रविवार को अतिक्रमण के खिलाफ मुहिम शुरू कर दी है. यहां सुबह से अतिक्रमण पर 10 बुलडोजर एक साथ चलाए गए. नगर निगम प्रशासन का कहना है कि नेपाली नगर इलाके में आवास बोर्ड की जमीन पर अतिक्रमण कर मकान बनाए गए हैं. ऐसे 70 मकान चिह्नित किए गए हैं. इन मकानों को बुलडोजर से गिराया गया है. 

Advertisement

प्रशासन का कहना था कि सभी मकान अवैध तरीके से बने हैं. एक महीने पहले यहां रहने वाले लोगों को मकान खाली करने का नोटिस दिया था. आज 70 घरों को गिराने की कार्रवाई की जाएगी. मौके पर विरोध की आशंका को देखते हुए पुलिसबल भी बुलाया गया है. बड़ी संख्या में भीड़ भी मौके पर पहुंची है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement