'हिन्दू–मुस्लिम, सवर्ण या पिछड़ा-दलित सभी के लिए किया काम,' पटना में बोले CM नीतीश कुमार

बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर बिहार की राजधानी पटना में विभिन्न सियासी दलों ने अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया. इनमें जदयू का 'भीम संवाद' और केंद्र सरकार की 'भीम पदयात्रा' शामिल रही.

Advertisement
नीतीश कुमार नीतीश कुमार

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 1:02 PM IST

बिहार की राजधानी पटना में रविवार को बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती मनाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. जदयू ने पटना के बापू सभागार में एक भव्य समारोह 'भीम संवाद' का आयोजन किया, जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हिस्सा लिया और अपने विचार भी पेश किए.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समारोह के दौरान कहा कि जब भी उन्हें काम करने का अवसर मिला, उन्होंने सभी जातियों और समुदायों के लिए काम किया है. उन्होंने कहा, "हिन्दू-मुस्लिम, सवर्ण या पिछड़ा, दलित सभी के लिए हमने कार्य किया है. जहां भी कोई कमी नजर आई, उसका समाधान किया है." समारोह में उन्होंने अपने मंत्रीमंडल के सदस्यों को बुलाया और समाज के सभी वर्गों के लिए किए गए कामों की सराहना की.

Advertisement

यह भी पढ़ें: एनडीए की बैठक में CM नीतीश पर मुहर, सम्राट चौधरी बोले- 2030 तक विकसित बिहार का सपना NDA ही पूरा करेगा

केंद्र सरकार ने भी पटना में आयोजित किए कार्यक्रम

केंद्र सरकार के खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित 'भीम पदयात्रा' में भी काफी उत्साह देखा गया. इस यात्रा में केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया समेत कई प्रमुख नेता शामिल हुए. पदयात्रा पटना की सड़कों पर निकाली गई, जिसमें डाक्टर अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद और अन्य नेता भी कार्यक्रम में मौजूद रहे. नेताओं ने 'जय भीम पद यात्रा' की शुरुआत की और अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी.

यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव: वक्फ कानून पर सियासी घमासान, मुस्लिम वोटों के लिए शह-मात का खेल

मंत्री विजय कुमार चौधरी ने सीएम नीतीश की तारीफ की

Advertisement

मौके पर बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बाबा साहेब के आदर्शों पर प्रदेश के सफल शासन का श्रेय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दिया. उन्होंने कहा, "भीम संवाद में उमड़ी भीड़ से स्पष्ट है कि लोगों का समर्थन नीतीश कुमार के साथ है, और वे भविष्य में भी राज्य का नेतृत्व संभालेंगे."

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement